हम में से बहुत से लोगों ने कई दफा औरतों के स्नानागार में फिसलने की घटनाएँ तो सुनी ही होंगी। ये घटनाएँ बेहद दुखदपूर्ण हैं, क्योंकि बाथरूम में फिसलना बहुत ही दर्दनाक है और इसे एक हादसे में बदलते इसे देर नहीं लगती।
गिरने की वजह से बाहरी चोटों के साथ साथ कई जगहों पर अंदरूनी तरीक़े से चोट लगने का भी एक ख़तरा बना रहता है। सिर्फ इतना ही नहीं, एक शोध के अनुसार बाथरूम में गिरना इतना ख़तरानाक हो सकता है,इस हादसे को मौत में बदलते देर नहीं लगती।
इसी वजह से औरतों को अपने बचाव में कुछ कदम उठाने चाहिए, जो उन्हें अनचाहे हादसों से बचा सके और इसी के साथ साथ बाहरी और अंदरूनी चोटों से भी बचा जा सके।
लेकिन, इन सब बातों पर अमल करने से पहले हमारे लिए यह जानना बेहद ज़रूरी है, कि आखिरकार इस तरह से महिलाओं के स्नानागार में गिरने की वजह क्या है और हम ऐसे कौन से यथा संभव प्रयास कर सकते हैं, जिस से इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके। हमारा यह लेख इन विचारों को प्रस्तुत करता है।
आजकल प्रायः सारे लोग अपने घर के बाथरूम के फर्श पर टाइल्स लगवाते हैं। भले ही सफ़ेद टाइल्स साफ सफाई बरतने में आपकी अच्छी ख़ासी मदद करते हों, लेकिन एक बात खास तौर पर गौर करने लायक है, कि गीली टाइल्स की सतह बेहद चिकनी होती है और अगर संभलकर दबे पाँव धीरे धीरे नहीं चला गया तो, आपके फिसलने की संभावना लगभग सौ प्रतिशत रहती है।
हम बाथरूम में पानी के बहाव को नियंत्रित नहीं कर सकते। परंतु, गलत जगहों पर जरा सा भी पानी लगने पर फिसलकर गिरना बहुत ही आसान होता है।
इस मामले में हम चाहें तो अपने घर के बाथरूम की फर्श बनवाते वक़्त टाइल्स की वजह किसी और चीज़ का इस्तेमाल भी विकल्प के रूप में कर सकते हैं। रही बात पानी के बहाव की, जिसकी वजह से ज़रूरत से ज़्यादा फर्श का हिस्सा गीला पड़ जाता है.
ऐसे में हम बाथरूम में अपनी ज़रूरत के हिसाब से पानी को हटाने वाले मोप्पर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाथरूम के इस्तेमाल के तुरंत बाद ही मॉपपर का इस्तेमाल कर पानी हटा देने से बाथरूम का फर्श सूख जाता है और फिसलकर गिरने की संभावना एक दम से शून्य हो जाती है।
सिर्फ इतना ही नहीं, आपके चप्पलों की गुणवत्ता भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दरअसल, कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद, चप्पलों की निचली सतह सामान्य रूप से घिस जाती है और जमीन से उसकी पकड़ छूटने लगती है।
ऐसी स्थितियों में आपका फिसलना और भी ज़्यादा आसान हो जाता है। अतः चप्पलें लेते वक़्त हमें उसकी गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए और उसपर काई नहीं जमने देनी चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…