Fashion & Lifestyle

क्यों कुर्ती भारतीय महिलाओं के लिए अच्छे मित्र की तरह है ?

ज़माने के बदलने के साथ साथ वस्त्रों में भी कई तरह के बदलाव आएं हैं। आजकल कुर्ती का चलन ज़ोरों पर है। आपको कुर्तियों के कई तरह के डिज़ाइन्स मिल जायेंगे जिन्हें लेग्गिंग, जीन्स या सलवार किसी के भी साथ मैच कर के पहना जा सकता है। कुर्ती को भारतीय महिलाओं का एक अच्छा मित्र भी कहा जा सकता है, जानिए क्यों है, कुर्ती भारतीय महिलाओं की एक अच्छा मित्र।

1 )कुर्ती को पहनना साड़ी की तरह मुश्किल नहीं बल्कि बेहद आरामदायक और आसान है। इसे पहन कर आप पूरा दिन आराम से गुजार सकती है। यही कारण है, कि इसे आजकल अधिकतर लड़किया और महिलाएं पहनना पसंद करती ।

2 ) कुर्ती न केवल पहनने में आरामदायक होती है, बल्कि देखने में भी बेहद स्टाइलिश लगती है। सभी तरह के लुक के लिए इन्हें पहना जा सकता है, चाहें वो पारम्परिक लुक हो या आधुनिक। आप इसे दुपट्टे के साथ पहन कर ट्रेडिशनल लुक पाएं या इसके साथ दुपट्टा न भी ले तब यह उतनी ही ग्रेसफुल लगती है।

3) कुर्ती की इतनी किस्मे आजकल उपलब्ध है, कि इन्हें पहनने से पहले सोचना नहीं पड़ता। छोटी लेंथ, लम्बी, डबल, भारी, हलकी, प्रिंटेड या कढ़ाई की हुई कुर्ती के अलावा भी इसके कई प्रकार आपको मिल जायेंगे। आपको बस अपने टेस्ट के हिसाब से चुनना है और आप है तैयार किसी भी अवसर के लिए।

4) जहाँ सूट को आप सलवार के साथ ही पहनना पसंद करते है वहीं कुर्ती को आप लेगिंग, प्लाज़ो, जीन्स, शॉर्ट्स सब के साथ आप पहन सकती है। आज कल घाघरे के साथ लम्बी या छोटी लेंथ की कुर्ती पहनने का फैशन है।

5) कुर्ती एक ऐसा परिधान है, जो मल्टीपर्पस है, इसे आप ऑफिस, घर, पार्टी ,शादी, त्यौहार, सफर या किसी भी अन्य अवसर पर पहन सकती है। आप अवसर के अनुसार कुर्ती को चुन सकती हैं, जैसे शादी या किसी त्यौहार के लिए भारी और काम वाली कुर्तियां, वहीं ऑफिस या कॉलेज में पहनने के लिए फैंसी और एलेगेंट कुर्तियां और रोज़ाना पहनने के लिए सिंपल और आरामदायक कुर्ती।

कुर्तियों में आपको आपकी पसंद के रंगों या डिज़ाइन के अलावा बाजुओं, गले इत्यादि में भी अलग अलग डिज़ाइन के मिल जाएंगे।

जैसे दोस्त आपके आराम, सुविधा और सुख का ध्यान रखता है, वैसे ही कुर्ती पूरा दिन आपको कम्फर्टेबल और सुविधाजनक बनाये रखती है, ताकि आप पूरा दिन अपने काम को आसानी से कर सके।

 

Anu Sharma

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

3 वर्ष ago