Most-Popular

क्यों है भारत मधुमेह (डायबिटीज) / शुगर बिमारी की राजधानी?

भारत को अब बढ़ती आबादी वाला देश होने के साथ साथ एक नया टैग मिला है “मधुमेह की राजधानी”.ये एक ऐसी बीमारी है, जिसे पहले अमीरों की बीमारी कहा जाता था. मगर समय के साथ ये अमीरों की बीमारी नहीं रह गयी . आज पूरे विश्व में कुल ३४७ मिलियन लोग इस बीमारी से ग्रसित है, जिसमे से ५० मिलियन तो सिर्फ हमारे देश में है.

 

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ( WHO ) की माने तो ये संख्या आने वाले कुछ ही सालों में दोगुनी हो जाएगी.डायबिटीज / मधुमेह जिसे आम भाषा में शुगर की बीमारी कहते है . भारत में ५० मिलियन लोग डायबिटीज टाइप २ से ग्रषित है .

हालांकि चिकित्सकों का कहना है, नियमित योग और खानपान से काफी हद तक इस बीमारी को कण्ट्रोल किया जा सकता है और बीमार व्यक्ति एक साधारण जीवन जी सकता है.मधुमेह बहुचर्चित बीमारी है, मगर इससे सतर्कता कितने लोग बरतते है, ये हमारे देश से स्पष्ट दिखता है.

WHO की मधुमेह पे बनाई गयी फैक्ट शीट की माने तो ८० प्रतिशत लोगों की मौत लौ ब्लड शुगर से होती है और ये आकरा २०१६ से २०३० के बीच दोगुना हो जाएगा. साथ ही पूरे दुनिया में मधुमेह से ग्रषित लोगों की संख्या ४३८ मिलियन तक पहुंच जाएगी २०३० तक. ये आंकड़े चिंताजनक है. अगर अब इस बारे में नहीं सोचा गया, तो ये बीमारी जंगल के आग की तरह फैलने लगेगी.

डायबटीज़ के आकड़े तो सबने जान लिए पर का आपको पता है, कि ये बीमारी है क्या ?

अगर आसान भाषा में कहे तो आपके शरीर में इन्सुलिन की सही मात्रा में सृजन और खपत न होने के कारण शुगर नामक बीमारी का जन्म होता है. सामान अवस्था में , शरीर में पाए जाने वाले ब्लड शुगर को इंसुलिन नियंत्रित करता है.

ये एक तरह का हार्मोन है, जो पैंक्रियास से निकलता है. जब भी हम खाना खाते है , तो शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ जाती है. और उसे ही नियत्रित करने का काम पैंक्रियास में पाए जाने वाले इन्सुलिन करते है. मधुमेह के रोगी में यही हॉर्मोन कम होता है, या फिर होता ही नहीं है.

हालांकि इसका इलाज सहज है और आसानी से किया जा सकता है, मगर ध्यान देने वाली कुछ बातें हैं

तला भुना खाने से बचे, पैक्ड फ़ूड ज़्यादा नहीं खाए , रोज़ व्यायाम को अपने दिनचर्या में लाए. अगर आप शराब पीते है , सिगरेट पीते है तो तुरंत उसका बहिष्कार करे. मौसमी फल खाए. निमायित रूप से अपने ब्लड शुगर की जांच कराए.

अगर आपको डायबटीज़ है, तो दवाइयां नियमित रूप से ले . कभी आपको चक्कर या अस्वस्थ महसूस हो तो कोई चॉक्लेट कैंडी खाए . हो सकता है, कि उस समय आपका शुगर लेवल तेज़ी से गिर रहा हो .

श्रेया सिन्हा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago