Most-Popular

क्या वैक्सिंग करने से बालों की बढ़त कम हो जाती है?

शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए मार्केट में कई तरह के विकल्प उपलब्ध होते हैं ।जैसे ,वैक्सिंग, रेज़र द्वारा, शेविंग क्रीम द्वारा ,या फिर हेयर रिमूवल क्रीम द्वारा। पर जब शरीर से बड़ी मात्रा में बालों को हटाना होता है ,तो वैक्सिंग ही सबसे उपयुक्त विकल्प है।

वैक्सिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे शरीर के अनचाहे बालों को हटाया जाता है। यह काफ़ी हद तक सही तरीक़ा है अनचाहे बालों को हटाने का ,क्योंकि इसमें कई सारे बाल एक साथ निकाले जा सकते हैं। कई प्रकार के वैक्स बाज़ार में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, जो आपकी त्वचा और आपकी ज़रूरत के अनुसार होते हैं। वैक्सिंग में जहाँ से बाल निकलने होते हैं, उस जगह पर वैक्स को लगाया जाता है, फिर एक वैक्सिंग स्ट्रिप के माध्यम से जो कि एक साधारण सी पट्टी होती है, उस पर लगाई जाती है और बालों के विपरीत दिशा में उसे खिंचा जाता है। जिससे आसानी से उस जगह के बाल निकल जाते हैं ।

वैक्स सिर्फ बाल ही नहीं निकलता बल्कि शरीर पर हुई टैनिंग भी आसानी से निकल जाती है। वैक्सिंग करने के कारण शरीर पर जमी हुई मैल भी आसानी से निकल जाती है और आपकी त्वचा एकदम साफ दिखाई देने लगती है। बाजार में आमतौर पर मिलने वाले साधारण वैक्स में ज़्यादातर शहद या शक्कर मीली हुई होती है। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है ,तो उसके लिए आप अलग से वैक्स ख़रीद सकते हैं। चॉकलेट वैक्स जिसका आजकल बहुत चलन है ,वह इसी का एक प्रकार है. इसे शरीर की नाज़ुक़ त्वचा पर इस्तेमाल किया जाता है और इससे वैक्स के बाद त्वचा में लालीपन या जलन नहीं होती है।

जब भी रेज़र या किसी अन्य क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है, तो वह अनचाहे बाल तो हटा देती है, लेकिन ऊपरी सतह से। रेज़र के इस्तेमाल करने से बाल ऊपरी सतह से कट जाते हैं, ना कि वह जड़ से निकलते हैं ।इस कारण से कुछ ही दिनों में उस स्थान पर वापस बाल आना शुरू हो जाते हैं । यह बाल एकदम कड़क होते हैं, जैसे की दाढ़ी करने के बाद उस पर कड़क बाल उगते हैं, वैसे ही उस त्वचा पर कड़क बाल आ जाते हैं ।जबकि वैक्सिंग करने के बाद 2 से लेकर 8 हफ्तों तक बाल वापस नहीं उगते। वैक्सिंग करने से बाल जड़ से उखड़ जाते हैं, जिसके कारण वापस बाल आने में 2 से 8 हफ्तों का समय लग जाता है। इसके बाद जो भी बाल वापस उगते हैं वह एकदम नरम और मुलायम होते हैं।

लगातार वैक्सिंग करते रहने से जो अनचाहे बाल हैं,वह तो साफ होते ही हैं ,लेकिन उस स्थान पर बार-बार बाल उगने की समस्या भी खत्म हो जाती है।

अगर वैक्सिंग 4 से 5 हफ्तों में लगातार की जाए तो बालों की बढ़त को रोकने में यह कारगर सिद्ध हो सकती है । एक बार वैक्सिंग करने के बाद इसका लंबा फ़ायदा तो मिलता है, लेकिन अगर आप इसे 4 से 5 हफ्ते में करते रहेंगे, तो कुछ सालों में ही आपके बालों की बढ़त बहुत कम हो जाएगी। उस जगह पर आपको बार-बार वैक्सिंग नहीं करना पड़ेगा। वैक्सिंग का सबसे बड़ा फ़ायदा यही है, कि इसका असर लंबे समय तक रहता है। शेविंग की तरह नहीं जिसमें 2 दिन में वापस बाल आने शुरू हो जाते हैं

Jasvinder Kaur Reen

View Comments

  • mujhe apni body ke hairs jo ki remove krne hai taaki vo vapas na aa ske isliye aap mujhe btaye ki me wax kon si use kru jis se hairs vapas na aaye meri body bhi achhi dikhe

    aap is ka replay Hindi me kre na ki english me kyunki abhi me study kr rha hoon jis ke karan english kam aati ha
    so please help me

  • Kya baar Baar 1 jagah par wax karane se baalo ka us jagah par humesha k lie aana band ho jata hai??

  • Waxing ladke bhi karwa sakte hain kya? Kyun ki lodko ke baal ladkiyon sent jyada jaade hote hai pls camment karke baataye ko chest par waxing karwana thik rahega?

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago