लंबे और घने बाल हर लड़की की मन की चाहत होते हैं।यह आपकी सिर्फ सुंदरता को ही नहीं बढ़ाते बल्कि आप को एक आत्मा विश्वास देता है।
पर आजकल की दौड़ भरी जिंदगी में हमारे बाल कितना कुछ सहते हैं। धूप, मिट्टी , धूल जिसकी वजह से बालो में गंदगी और किटाणु पनपने का खतरा बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में यह ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है कि उनकी नियमित रूप से सफाई हो सकें और उन्हें सही पोषण मिल सके।
बालों की सफाई के लिए शैंपू ज़रूरी होता है ।स्कैल्प के लिए शैंपू होता है और अगर बालो को पोषण देना हो तो कंडीशनर लगाना बहुत ज़रूरी है ।क्योंकि शैंपू करने के बाद आपके बालों में से जितना भी तेल होता है वह निकल जाता है जिसके कारण आपके बालों को पोषण नहीं मिलता । इसलिए शैम्पू करने के बाद हर बार कंडिशनर लगाना ज़रूरी है।
अगर देखा जाए तो कंडिशनर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं :
1. ट्रेडिशनल
2. लीव इन
3. डीप
ट्रेडिशनल कंडीशनर
इस टाइप का कंडीशनर शैंपू करने के तुरंत बाद लगाया जाता है। अपने बालों को अच्छी तरह से शैंपू करके साफ कर लें और उसके बाद उस पर कंडीशनर लगाएं। यह कंडीशनर को 4 – 5 मिनट तक रहने दिया जाता है ।इसको हमेशा बालों के अंत में ज़्यादा लगाएं क्योंकि वही पर बाल सबसे ज़्यादा कमज़ोर होते हैं। अगर आप इसे स्कैल्प पर लगाएंगे तो यह आपके बालों में अतिरिक्त तेल को उत्पन्न करेगा और आपके स्कैल्प के रोम छिद्रों को भी बंद कर देगा।
कंडीशनर लगाने के बाद अपने बालों को धो लें। कंडीशनर की मात्रा आपके बालों की लंबाई के अनुरूप ली जानी चाहिए।
लीव इन कंडीशनर
यह कंडीशनर दो प्रकार से बाजार में उपलब्ध है। क्रीम और स्प्रे के रूप में, अगर आपके बाल ज़्यादा घुंघराले हैं या बहुत भारी है तो क्रीम लिव इन कंडीशनर आपके लिए सही विकल्प है ।और यदि आपके बाल बहुत पतले हैं तो स्प्रे आपके लिए सही रहेगा।
इस कंडिशनर को धोने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इसे आप अपने बालों में लगे रहने दे सकते हैं। शैम्पू करने के बाद बालों की नमी बरकार रखने के लिए इसका प्रयोग होता है।
डीप कंडिशनर
डीप कंडीशनर अलग-अलग प्रकार के नहीं होते लेकिन अलग-अलग उत्पादकों द्वारा बनाये जाते है। इसकी खासीयत यह हैं कि यह आपके बालों को पूरी तरह नरिश्मेन्ट देता है। इसे आपको लगभग 30 मिनट तक लगाकर रखना होता है या प्रोडक्ट पर दिए हुए निर्देशानुसार इस्तेमाल किया जाता है। इसे थोड़ा टाइम रखने के बाद धो लिया जाता है। अगर बाल ज़्यादा डैमेज है तो यह एक बेहतरीन विकल्प है।
प्रातिक्रिया दे