प्राचीन समय से ही हिन्दू धर्म संस्कृति में पेड़-पौधों का विशेष महत्व बताया गया है. पेड़-पौधों में देवी-देवताओं का वास माना जाता है. इसी तरह से मनी प्लांट में माता लक्ष्मी का वास होता है। यह पौधा घर में सुख-समृद्धि और वैभव का प्रतीक माना गया है. यहीं नहीं, मनी प्लांट के फायदे और भी कई हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा और सही समय पर इसकी घर में स्थापना करने से घर में धन-धान्य और सुख का वास रहता है.आइए, आज इस लेख में हम आपको बताते हैं कि घर में मनी प्लांट रखना चाहिए या नहीं और यदि हाँ, तो क्यों?
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, मनी प्लांट अर्थात “धन का पौधा”. यदि वास्तु शास्त्र की दृष्टि से सही दिशा और सही नक्षत्रों में मनी प्लांट को घर में रखा जाए, तो इससे निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा. क्योंकि मनी प्लांट में लक्ष्मी का वास माना गया है.
इसीलिए इसे घर में रखने से उस घर में कभी धन की समाप्ति नहीं होती और उस घर पर लक्ष्मी जी की अनुपम कृपादृष्टि बनी रहती है. माना जाता है, कि जैसे-जैसे यह पौधा बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे ही घर में धन-धान्य और सुख-समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती जाती है.
मनी प्लांट को उत्तर-पूर्व और पूर्व पश्चिम दिशा में कभी नहीं रखें. इसके अलावा आप अन्य दिशाओं में इसे स्थापित कर घर में प्रेम और सुख-शांति पा सकते हैं. यह आपके घर में परिजनों के मध्य सम्बन्ध और रिश्तों को भी मजबूत बनाए रखता है.
इसके अलावा ध्यान रहे, कि इसकी बेलें जमीन को स्पर्श नहीं करें. अर्थात इसकी बेलों को सर्वथा किसी ऊँचे स्थान पर ही बाँधें. इसमें निरंतर पानी दें, ताकि यह सूखे नहीं, अन्यथा इसका आपके घर पर विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है. मनी प्लांट को हमेशा ताज़ा पानी में या किसी ठंडे स्थान पर ही रखें, जहाँ तेज धूप न हो.
क्योंकि मुरझाया हुआ मनी प्लांट घर में दारुण दुःख का प्रतीक माना जाता है. इसे घर के आंगन में रख दें. यह घर के सदस्यों में सकारात्मक सोच का प्रवाह करेगा, जिससे घर में कभी किसी बुराई को स्थान नहीं मिलेगा.
अतः मनी प्लांट यदि सही दिशा में रखा जाए और उसकी उचित देखभाल की जाए तो निश्चित ही यह आपके घर में धन के आगमन का स्त्रोत बनेगा. यह आपके घर में कटु संबंधों और झगड़ों को समाप्त कर शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने में लाभकारी सिद्ध होगा. गलत दिशा या गलत तरीके से रखा गया मनी प्लांट आपके घर में नकारात्मक सोच और रिश्तों में दरार का कारण बन सकता है.
इसीलिए मनी प्लांट को घर में अवश्य स्थापित करें, परन्तु वास्तु शास्त्र की मदद से सही दिशा और मनी प्लांट रखने के सही तरीके का पूर्व ज्ञान कर लें. इससे इसका विपरीत या बुरा प्रभाव नहीं होगा और आप इसके उचित लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…