Most-Popular

क्या बिकनी वैक्स नहीं करना चाहिए

यूं तो २००० वर्ष से भी पुराने मिस्त्र की सभ्यता ने बिकनी वैक्स को अपना लिया था, लेकिन आधुनिक काल में 1980 में जाकर इस तकनीक को अपने यहाँ स्थापित किया है।

 

आज बिकनी वैक्स जिसे, ब्राजीलीयन वैक्स भी कहा जाता है, हर नारी की सौंदर्य उपायों का अभिन्न हिस्सा बन गया है। चाहे कोई नवयुवती विवाह के लिए अपने आप को तैयार कर रही हो, या कोई नवयुविका अपने सौन्दर्य के प्रति जागरूक हो, वो अपने बिकनी एरिया को साफ रखने के लिए ब्राजीलीयन वैक्स का सहारा लेतीं ही हैं.

लेकिन कुछ महिलाएं इस प्रकार की वैक्सिंग को ज़रूरी नहीं मानतीं हैं। उनके मतानुसार यह प्रकृति के साथ छेड़-छाड़ है। तो आपका क्या विचार है?  आइये बिकनी वैक्स के फ़ायदे और नुकसान के बारे में देखें:

बिकनी वैक्स क्यूँ करना चाहिए ?

1. अनचाहे बालों से छुटकारा

 

वैक्सिंग की इस विधि से अनचाहे बालों से लंबी अवधि के लिए छुटकारा मिल जाता है। अगर रेज़र की सहायता से बालों को हटाया जाए तो केवल एक-दो दिन में वापस बाल आ जाते हैं। लेकिन वैक्सिंग से लगभग एक महीने तक का आराम हो जाता है।

 

2. बालों में नरमाहट

 

रेजर द्वारा हटाये गए बालों की तुलना में, ब्राजीलीयन वैक्स से हटाये गए बाल, जब नए आते हैं, तो वो पहले की मुक़ाबले अधिक नरम और नाज़ुक होते हैं। इन बालों को हटाने में अधिक तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ता है।

 

3. आरामदायक प्रक्रिया

 

रेजर से सफाई करना बहुत मुश्किल और कष्टदायक प्रक्रिया है। जबकि वैक्सिंग के जरिये बिकनी एरिया को साफ करना कहीं अधिक आरामदायक काम है।

 

4. बालों का जड़ से मुक्ति

 

आपने देखा होगा, कि अगर आप रेज़र का इस्तेमाल करतीं हैं, तो पूरी तरह से सफाई न होकर, बल्कि छोटे और नन्हें बाल रह जाते हैं। लेकिन वैक्सिंग की इस विधि से स्किन बिलकुल स्वच्छ और नरम हो जाती है।

 

5. पूर्ण साफ और स्वच्छ

 

वैक्सिंग के माध्यम से जब आप बिकनी की सफाई करतीं हैं, तो शरीर के आंतरिक भाग की पूर्ण सफाई हो जाती है। नारी शरीर की बनावट जटिल होने के कारण रेज़र के माध्यम से यह काम करना असंभव है।

 

6. रेज़र की चोट से मुक्ति

ब्राजीलीयन वैक्स आपके शरीर की सफाई बहुत सरल और सुविधापूर्ण तरीक़े से कर सकता है। जबकि यदि आप रेज़र का इस्तेमाल करतीं हैं, तो आंतरिक भागों में चोट लगने की संभावना होती है।

 

• वैक्सिंग प्रक्रिया से पहले और बाद की सावधानी

 

1. अगर आपके बाल लंबे हों तो उन्हें पहले कैंची से छोटा कर लें।
2. वैक्सिंग से तीन हफ्ते पहले शेविंग न करें।
3. वैक्सिंग के बाद स्किन पर बर्फ लगाकर स्किन को आराम देना चाहिए।
4. बिकनी वैक्स के 24 घंटे तक सहवास न करें।

 

 

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

3 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

3 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

3 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

हैवी रजाई और ब्लैंकेट को घर पर कैसे साफ करें?

कड़कड़ाती सर्दियों का दौर शुरू होने में बस कुछ ही समय बाकी है जिसमें हैवी…

3 वर्ष ago