चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने “एंटी रोमियो स्कवाड” लागू किया| जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों पर हो रहे अत्याचारों, उनके शोषण और उनके साथ की जाने वाली छेड़छाड़ के विरोध में सख्त कदम उठाना है .
२२ मार्च २०१७ से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चलते पुलिसकर्मियों द्वारा इस योजना को प्रदेशभर में लागू किया गया .आइए आज इस लेख के जरिए हम आपको बताते हैं, कि आखिर इस अभियान को लागू करने के पीछे उत्तर प्रदेश सरकार का क्या उद्देश्य रहा, इसे किस प्रकार लागू किया गया और यह सफल रहा या नहीं?
उत्तर प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों पर होने वाले अत्याचारों, बलात्कार और छेड़छाड़ की बढ़ती वारदातों को देखते हुए योगी सरकार ने जनता से किए गए वादे के मुताबिक स्वयं की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश में यह अभियान शुरू किया.
उत्तर प्रदेश पुलिस इंस्पेक्टर “सतीश गणेशन” के नेतृत्व में करीब 500 पुलिस अधिकारीयों और जवानों को इस अभियान में शामिल किया गया है . तीन टीमों में विभाजित इस अभियान में हर टीम में एक पुरुष और एक महिला अधिकारी है.
यह टीम अश्लील हरकतें एवं छेड़छाड़ करने वाले लड़कों पर नज़र रखेगी . इसके अंतर्गत पहले दोषी के घरवालों को सूचित किया जाएगा और यदि मामला अधिक गंभीर है, तो कड़ी कार्यवाही का प्रावधान है.
इस अभियान में काफी हद तक आम जनता की सहभागिता को भी शामिल किया गया है . जिसमें पुलिसकर्मी विद्यालय, कॉलेज एवं अन्य सार्वजिक स्थानों एवं प्रशिक्षण संस्थाओं के आस-पास रह रहे लोगों एवं दुकानदारों से भी जानकारी प्राप्त करेंगे.
इसके अतिरिक्त कई जागरूकता अभियानों के जरिए आम जनता तक खबर पहुंचाई जाएगी, कि कहीं भी यदि छेड़छाडी, बलात्कार या अन्य कोई सम्बंधित वारदात हुई तो तुरंत प्रभाव से पुलिस अधिकारी को सूचित किया जाए. उसके विरुद्ध पुलिस एवं सरकार द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी .
शुरूआती तौर पर यह अभियान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सर्वाधिक कुकृत्य करने वालों से पीड़ित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लागू किया गया. इस अभियान का असर शीघ्र ही नज़र आने लगा है .
जिसके चलते सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजार, मॉल, सिनेमाहॉल आदि या शिक्षण संस्थाओं के आस-पास मटरगश्ती या मनचली हरकतें करने वाले लड़कों और उनके घर वालों को पूर्व चेतावनी दे दी गई है .
इसके अतिरिक्त पुलिस अधिकारी एवं सरकार का कहना है, कि वह कोई गंभीर मामला होने पर सख्त कड़ी कार्यवाही भी करेगी . दोषियों के खिलाफ एफ. आई. आर.दर्ज की जाएगी और कड़ा दंड दिया जाएगा .
अतः इस अभियान के जरिए योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की महिलाओं और लड़कियों को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान कर रहे है .यह अभियान पिछली सरकारों द्वारा उठाए जाने वाले क़दमों की अपेक्षा अत्यधिक प्रभावशाली एवं सख्त है.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…