Most-Popular

क्या आलिया भट्ट सचमुच में इतनी बेवक़ूफ़ हैं?

करण जौहर के बहुचर्चित और सुप्रसिद्ध शो “कॉफी विथ करण” में उन्होंने एक एपिसोड के दौरान आलिया भट्ट से कई सवालों में से एक सवाल यह भी पूछा, “भारत के मौजूदा राष्ट्रपति कौन हैं?” जिसका जवाब उन्होने “पृथ्वीराज चव्हाण” दिया!!

 

ज़ाहिर सी बात है, लगभग हर भारतवासी जानता है, कि ये भारत के राष्ट्रपति नहीं अपितु महाराष्ट राज्य के मुख्यमंत्री हैं। उनके इस एक गलत जवाब पर ट्विटर और फ़ेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर उनकी बहुत हंसी उड़ाई गयी थी और कई घटना से जुड़े कई सारे क्लिप्स भी बहुप्रचलित हो गए।

वैसे यदि देखा जाए तो उस एपिसोड में उनके साथ वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आए हुए थे। उस एपिसोड में सिद्धार्थ ही एक ऐसे थे, जिन्होने इस प्रश्न का सही उत्तर दिया था।

हालांकि इस प्रश्न का गलत उत्तर वरुण ने भी दिया था, परंतु सोशल मीडिया पर जमकर हंसी तो आलिया की ही उड़ी है। इससे पहले भी आलिया परिणीति चोपड़ा के साथ भी ‘कॉफ़ी विथ करण’ के एक और एपिसोड में भी आई थीं।

उस एपिसोड के दौरान भी उनसे सामान्य ज्ञान के ऐसे ही कई सवाल पूछे गए थे, जिनका उत्तर परिणीति ने तो सही सही दिया था, परंतु आलिया उस एपिसोड भी सही सही जवाब नहीं दे पाई थीं।

इन दो घटनाक्रमों को आपस में जोड़कर तो कोई भी बड़ी ही आसानी से कह सकता है, कि वे बेवकूफ हैं। परंतु, बेवकूफ होने और सामान्य ज्ञान की कमी होने का आपस में कोई भी ताल्लुक नहीं है।

ट्विटर की दुनिया तो आलिया भट्ट के किस्सों से भरी हुई है.


 

हालांकि आपसे बहुत समय पर यही उम्मीद की जाती है, कि आपको भले ही कुछ और पता हो या नहीं हो, लेकिन आपको सामान्य ज्ञान तो अवश्य ही होना चाहिए। परंतु, एक बात का स्मरण हमे सदैव रखना चाहिए, कि यह बिलकुल भी ज़रूरी नहीं है, कि यदि आपको सामान्य ज्ञान नहीं आता है तो आप मूर्ख हैं।

एक व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता का निर्णय हम उसके सामान्य ज्ञान के हिसाब से तो बिलकुल भी नहीं ले सकते हैं। हर एक व्यक्ति अपने अपने हुनर में माहिर होता है, भले ही उसे कोई और कम सफाई के साथ करना आता हो भी या नहीं।

आलिया मात्र २४ वर्षीय अभिनेत्री हैं।

इतनी कम उम्र में शायद ही किसी दूसरी अभिनेत्री ने सफलता की सीढ़ियों पर अपना कदम रखा होगा। उन्होंने केवल अपने हुनर के ही दम पर सिनेमा जगत में अपनी पहचान कायम की है।

अभिनय के साथ साथ वे एक बेहद अच्छी गायिका भी हैं, और उन्होंने अपनी कई सारी फिल्मों के गानों में अपने स्वर का योगदान दिया है। वो इतनी कम उम्र में भी अपने माता-पिता पर निर्भर नहीं हैं। उन्होंने आज तक कभी भी कुछ भी हासिल करने के लिए करने के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया है।

अतः आलिया कितनी समझदार हैं, इन सब से हम इसका अंदाज़ा तो लगाया ही जा सकते हैं।

 

शिवांगी महाराणा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago