करण जौहर के बहुचर्चित और सुप्रसिद्ध शो “कॉफी विथ करण” में उन्होंने एक एपिसोड के दौरान आलिया भट्ट से कई सवालों में से एक सवाल यह भी पूछा, “भारत के मौजूदा राष्ट्रपति कौन हैं?” जिसका जवाब उन्होने “पृथ्वीराज चव्हाण” दिया!!
ज़ाहिर सी बात है, लगभग हर भारतवासी जानता है, कि ये भारत के राष्ट्रपति नहीं अपितु महाराष्ट राज्य के मुख्यमंत्री हैं। उनके इस एक गलत जवाब पर ट्विटर और फ़ेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर उनकी बहुत हंसी उड़ाई गयी थी और कई घटना से जुड़े कई सारे क्लिप्स भी बहुप्रचलित हो गए।
वैसे यदि देखा जाए तो उस एपिसोड में उनके साथ वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आए हुए थे। उस एपिसोड में सिद्धार्थ ही एक ऐसे थे, जिन्होने इस प्रश्न का सही उत्तर दिया था।
हालांकि इस प्रश्न का गलत उत्तर वरुण ने भी दिया था, परंतु सोशल मीडिया पर जमकर हंसी तो आलिया की ही उड़ी है। इससे पहले भी आलिया परिणीति चोपड़ा के साथ भी ‘कॉफ़ी विथ करण’ के एक और एपिसोड में भी आई थीं।
उस एपिसोड के दौरान भी उनसे सामान्य ज्ञान के ऐसे ही कई सवाल पूछे गए थे, जिनका उत्तर परिणीति ने तो सही सही दिया था, परंतु आलिया उस एपिसोड भी सही सही जवाब नहीं दे पाई थीं।
इन दो घटनाक्रमों को आपस में जोड़कर तो कोई भी बड़ी ही आसानी से कह सकता है, कि वे बेवकूफ हैं। परंतु, बेवकूफ होने और सामान्य ज्ञान की कमी होने का आपस में कोई भी ताल्लुक नहीं है।
ट्विटर की दुनिया तो आलिया भट्ट के किस्सों से भरी हुई है.
Heights of Stupidity – Why is Alia Bhatt So Dumb?https://t.co/x39YgGtDlF#stupidity #entertainment pic.twitter.com/lKbXOi3Msu
— scooppick (@scooppick) August 30, 2017
हालांकि आपसे बहुत समय पर यही उम्मीद की जाती है, कि आपको भले ही कुछ और पता हो या नहीं हो, लेकिन आपको सामान्य ज्ञान तो अवश्य ही होना चाहिए। परंतु, एक बात का स्मरण हमे सदैव रखना चाहिए, कि यह बिलकुल भी ज़रूरी नहीं है, कि यदि आपको सामान्य ज्ञान नहीं आता है तो आप मूर्ख हैं।
क्या बादाम खाने से वाकई तेज़ होता है दिमाग और सुधरती है स्मरण शक्ति?
एक व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता का निर्णय हम उसके सामान्य ज्ञान के हिसाब से तो बिलकुल भी नहीं ले सकते हैं। हर एक व्यक्ति अपने अपने हुनर में माहिर होता है, भले ही उसे कोई और कम सफाई के साथ करना आता हो भी या नहीं।
आलिया मात्र २४ वर्षीय अभिनेत्री हैं।
इतनी कम उम्र में शायद ही किसी दूसरी अभिनेत्री ने सफलता की सीढ़ियों पर अपना कदम रखा होगा। उन्होंने केवल अपने हुनर के ही दम पर सिनेमा जगत में अपनी पहचान कायम की है।
अभिनय के साथ साथ वे एक बेहद अच्छी गायिका भी हैं, और उन्होंने अपनी कई सारी फिल्मों के गानों में अपने स्वर का योगदान दिया है। वो इतनी कम उम्र में भी अपने माता-पिता पर निर्भर नहीं हैं। उन्होंने आज तक कभी भी कुछ भी हासिल करने के लिए करने के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया है।
अतः आलिया कितनी समझदार हैं, इन सब से हम इसका अंदाज़ा तो लगाया ही जा सकते हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्रियों द्वारा पहने गए १० परिधान जो महिलाओं में अत्यंत लोकप्रिय हुए
प्रातिक्रिया दे