Most-Popular

क्या आपका पति आपसे झूठ तो नहीं बोल रहा?

यह बहुत ही जटिल सवाल होता है, जिसका कोई स्‍पष्‍ट उत्‍तर मिलना शायद संभव नहीं है। ऐसा कोई विश्‍वसनीय तरीक़ा नहीं है, जो इस बात की पुष्टी करें, कि आपका जीवनसाथी आपसे झूठ बोल रहा है, या नहीं।

हालांकि कई बार हम केवल चेहरे के हाव-भाव, आँखों को देखकर या बातों को कहने के तरीकें से यह अंदाजा लगा लेते है, कि सामने वाला झूठ बोल रहा है। लेकिन यह कोई शत-प्रतिशत स्‍पष्‍ट तरीक़ा नहीं है, कई बार घबराहट या व्‍याकुलता के कारण भी इस प्रकार की चीजें होती है और हम बिना कुछ सोचे-समझे गलत अनुमान लगा बैठते है।

जब आपको ऐसा लगता है, कि आपका पति झूठ बोल रहा है, तो उन पर शक करना एक स्‍वाभाविक-सी बात हो जाती है और मन में सबसे पहले विश्‍वासघात की आशंका घर कर लेती है।

ऐसे में पति पर दुबारा विश्‍वास करना बहुत ही मुश्किल व कठिन हो जाता है। माना जाता है, कि हर व्‍यक्ति फिर चाहे वो पुरूष या स्‍त्री हो, किसी न किसी वजह से नियमित तौर पर झूठ बोलता ही है और कहा जाता है, कि सुखी और खुशहाल जीवन के लिए थोड़ा बहुत झूठ आवश्‍यक भी होता है।

अगर आपको लगता है, कि आपका पति आपसे झूठ बोल रहा है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकता है, जैसे –
1. किसी प्रकार के विवाद से बचने के लिए।
2. आपकी भावनाओं को ठेस न पहुंचाने के लिए।
3. आपको खो देने के डर से।
4. कुछ ऐसा छुपाने के लिए जिसके बारे में आपका जानना ज़रूरी न हो।
5. जीवनशैली में परिवर्तन के डर से।

6. आपने आपको शर्मिदा होने से बचाने के लिए।
7. आपकी संभावित प्रतिक्रिया से बचने के लिए।
8. आपने आपको अधिक अच्‍छा, प्रतिभाशाली व गुणवान दिखने के लिए।
9. परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए।
10. किसी और व्‍यक्तिगत कारण से।

इसलिए अगर आपको लगता है, कि आपका पति झूठ बोल रहा है, तो किसी निष्‍कर्ष पर पहुंचाने से पहले सही कारण जानने का प्रयास करें। शांति से बैठकर सीधे बात करें और स्‍पष्टीकरण देने को कहें और यह अहसास कराने का प्रयास करें, कि उनके इस बर्ताव से आप कितना आहत महसूस कर रहें है।

हाँ, लेकिन ऐसा प्रतीत न होने दें, कि आपने उनके प्रति पहले से कुछ धारणा बना ली है। पूरी बात सुनने के बाद अपनी अंतरात्‍मा की आवाज़ के अनुरूप सही या गलत का निर्णय करें।

विश्‍वास ही हर रिश्‍ते का आधार होता है और खासतौर पर पति-पत्नि के संबंध में इसका महत्‍व और भी बढ़ जाता है। कहा जाता है, कि जहाँ विश्‍वास होता है, वहाँ झूठ का स्थान न‍हीं होता है, इसलिए इस मधुर संबंध को और भी अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आपस में किसी प्रकार के झूठ व मन–मिटाव को आने देना नहीं चाहिये।

शिखा जैन

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago