कपड़ों से बनी एक छोटी से बैग जिसमें रुपये, पैसे रखे जाते हैं – ऐसी बैग को पोटली कहते हैं। इन्हीं पोटली से प्रेरित हैं बटनों का यह स्टाइल। और यही पोटली बटन दे रही हैं इन कुर्तियों को एक खास पहचान। यह बटन दिखने में तो अच्छी लग ही रही हैं, क्योंकि यह बड़े माप में होती हैं, इस्तेमाल में भी यह आसान रहती हैं।
अस्वीकरण (Affiliate Disclaimer): जब आप नीचे दिये किसी कुर्ती के लिंक पर क्लिक कर कुछ खरीदेंगी, तब हमें एक कमिसन प्राप्त होगा।
सरसों के खेत सी सुंदर लगी हमें तो यह कुर्ती। इस पर लगे पोटली बटन भी सरसों के रंग में ही है। कुर्ती का रंग, अंदाज़ और कीमत – तीनों ही मुझे तो भा गए। आपको?
लेडीज कुर्तियों में सोच सबसे जाने-माने ब्रांड में से एक है। सोच की यह कुर्ती एक डबल लेयर वाली कुर्ती की तरह प्रतीत हो रही है। डिस्काउंट के पश्चात यह कुर्ती आज आपको एक बेहद आकर्षक दाम पर भी मिल रही है।
नम्रता बजाज द्वारा डिजाइन की गयी रंगबिरंगी प्रिंटेड कुर्ती को पोटली बटन की यह पंक्ति एक सुंदर कोंट्रास्ट प्रदान कर रही है। आप इसे कम्फ़र्टेबल केसुवल या एवरीडे वियर के जैसे खरीद सकती हैं।
स्टाइलिश हाई-लो कुर्ती में बार्डर और बटन मेचिंग रंग में है। कुर्ती मुझे तो बेहद स्मार्ट और स्टाइलिश लगी। दाम भी काफी वाजिब है।
इस बार पोटली बटन नहीं, हम सही में पोटली ले आए! अब आप भी इस खूबसूरत कुर्ती के साथ क्लच नहीं, ऐसी पोटली केरी कर दीजिये एक नया स्टाइल स्टेटमेंट।
हल्के नीले रंग की प्यारी सी कुर्ती। कुर्ती को और भी प्यारी बना रही है यह उसी रंग की पोटली बटन की यह कतार। इस कुर्ती में कोई भी लड़की बहुत ही प्यारी लगेगी और आपकी उम्र भी कुछ वर्ष घट जाएगी!
फूलों की डिजाइन वाली यह चँदेरी कुर्ती वैसे ही काफी आकर्षक थी। ऊपर से फ्रंट स्लिट और पोटली बटन का कमाल। अब यह कुर्ती बन गयी है सुपर आकर्षक।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…