सोने के धागों या गोल्डेन प्रिंट वाली यह कुर्तियाँ आपको भी मंत्रमुग्ध कर देंगी। सभी कुर्तियाँ हैं ही इतनी खूबसूरत कि बस आपको यह सोचना होगा कि यह वाली कुर्ती ज्यादा सुंदर है कि वो वाली।
अस्वीकरण (Affiliate Disclaimer): जब आप प्रस्तुत किसी लिंक पर क्लिक कर खरीददारी करेंगी, तब हमें विक्रेता की ओर से एक राशि प्राप्त होगी।
नेवी ब्लू कलर की यह जॉर्जट की कुर्ती, देखा जाए, तो बिलकुल प्लेन है। पर है कितनी आकर्षक! सारा कमाल किया है कुर्ती के ‘केप’ ने। केप पर बने सुनहरे फूल-पत्तियों ने कुर्ती का गेट अप मानो पूरा का पूरा परिवर्तित ही कर दिया है। सुनहरे लूक को पूर्ण करने के लिए आप भी नीचे सुनहरे रंग की चौड़ी सलवार पहनें। गले में कोई आभूषण मत डालिएगा, नहीं तो कुर्ती का लूक खराब हो जाएगा।
जिस कुर्ती का नाम ही बेगम नूर जहां पर हो, तो फिर आप सोच ही सकती हैं क्या शाही आन, बान और शान होगी इस परिधान की। फ़ैशन डिजाइनर फरीदा गुप्ता की इस सुंदर रचना में चँदेरी फेब्रिक और खादी गोल्ड प्रिंट का प्रयोग हुआ है। आप इसके साथ उन्हीं के स्टोर से मेल खाता यह नूर जहानी पलाजजों भी खरीद सकती हैं।
मजेंटा कलर की इस कुर्ती पर सुनहरे धागों का किस कुशलता से प्रयोग हुआ है। यह कोई भारी-भरकम ज़री का काम नहीं। एक सिम्पल, केसुवल या लाइट पार्टी कुर्ती है। पर कोई भी लड़की क्या खिलेगी, इस कुर्ती में!
इसे कहते हैं ‘शॉर्ट एंड स्वीट’। इस कुर्ती में आप कई रूप धारण कर सकती हैं। जीन्स के साथ केसुवल लूक, या फिर लेग्गिंग्स के साथ या फिर इसे आप पूरा पार्टी वियर लूक भी दे सकती हैं।
लाल रंग की कुर्ती और उस पर सुनहरी कढ़ाई। यह कुर्ती किसी का भी मोह लेगी – है ही इतनी खूबसूरत। मुझे कुर्ती की कढ़ाई के अलावा इसके बटन का स्टाइल भी खूब अच्छा लगा।
नीली रंग की इस कुर्ती पर सोने के धागों ने नहीं, आकर्षक गोल्ड प्रिंट ने कमाल किया है। इस अंगरखा कुर्ती को आप पारंपरिक अंदाज़ में तो पहन ही सकती हैं। इसे आप लेग्गिंग या जीन्स के साथ पहन एक मॉडर्न ट्विस्ट भी दे सकती हैं। (जीन्स के साथ यह कैसा लगेगा, मुझे बिलकुल नहीं पता, सो आप ट्राई करके देखिएगा – हो सकता है कि अजीब लगे)।
आखिर में लिबास की एक स्वीट डिजाइन। लिबास कुर्तियों में सबसे टॉप ब्रांड में आता है, और यह उन्हीं की डिजाइन की हुई है। सबसे अच्छा लगा मुझे कुर्ती का दमकता हुआ फेब्रिक। फ़ेस्टिव वियर के लिए परफेक्ट।
आपको यह डिजाइन भी खूब पसंद आएंगे:
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
कड़कड़ाती सर्दियों का दौर शुरू होने में बस कुछ ही समय बाकी है जिसमें हैवी…