जब कभी भी स्टाईलिश दिखने की बात होती है, ना जाने सब कुर्ती को क्यूँ भूल जाते हैं। शॉपिंग करने जाना हो तो महिलाएं ड्रेस पहन लेती हैं, पार्टी में जाना हो तो लहंगा, साड़ी या गाउन का सहारा ले लेंगी। और आज कल तो हद ही हो गई, लोग एयरपोर्ट लुक्स को फॉलो करने के चक्कर में पजामे पहन लेते हैं, पर कुर्ती नहीं। ऐसा लगता है, जैसे कुर्ती कोई ऐसा पीस है जिसे लोग अपने मतलब से इस्तेमाल तो करते हैं, पर सराह नहीं सकते।
लेकिन कुर्ती को भी स्टाइल से पहना जाये तो वह भी कयामत ढा सकती है। जरा इन हेक्स पर गौर फरमाइए।
1. Fashionable Day Look । फ़ैशनेबल डे लुक
Image Courtsey: Kritika Khurrana
इस चित्र में यह भली-भांति दर्शाया गया है कि कैसे आप एक सामान्य कुर्ती को सुपर स्टाईलिश तरीके से पहन सकती हैं।
गले में एक सुंदर सा हार, हाथ में एक देसी हैंडबैग, कूल सनग्लासेस, हाथ में कड़ा, चेहरे पर हल्का मेक-उप और बोल्ड लिपस्टि पहनें। और देखें कैसे आप भीड़ से एकदम हटकर दिखती हैं।
2. Kurti With Scarf । कुर्ती विथ स्कार्फ
दुपट्टा को स्कार्फ से रिप्लेस करें, ऐसा करने की सलाह मैं इसीलिए दे रही हूँ, क्योंकि स्कार्फ को आप आसानी से पहन कर जा सकती हैं। इसे संभालने में किसी तरह का दिक्कत नहीं होता और यह सुपर स्टायलिश भी दिखता है।
3. Change Your Look By Wearing It As a Dress । कुर्ती को ड्रेस की तरह पहनें
आमतौर पर महिलाएं कुर्ती के नीचे सलवार पहनती ही हैं। पर आप फ्रॉक स्टाइल कुर्ती को ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं। इस चित्र में दिखिए कैसे दिव्या कुमार खोसला एक साधारण सी कुर्ती की काया पलट दे रही हैं।
आप चाहें तो कुर्ती को बोरिंग तरीके से भी पहन कर भेड़ चाल में चल सकती थीं। पर ट्रेंड फॉलो करने के जगह, ट्रेंड सेट करना सीखिये।
देखिये इस चित्र में भी इस कन्या नें ए-लाइन कुर्ती को ड्रेस की तरह पहना है।
4. Kurti With Jacket । कुर्ती के साथ जैकेट
कुर्ती को आप ब्लेज़र के साथ भी पहन सकती हैं। ऐसा करने से आप अपने बोरिंग कैज्वल लुक में थोड़ा तड़का मिला देंगी। इस लुक से अगर ब्लेज़र को अलग कर दिया जाए तो कल्पना कीजिये कि यह कितना ज़्यादा फीका लगेगा।
5. Style It With A Belt । बेल्ट के साथ पहनें
ठीक इसी प्रकार आप अपने कमर की ओर आकर्षण खींचने के लिए बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। थोड़ा सा और हाइ-फाइ टच देना चाहती हैं तो जिस रंग का बेल्ट है उसी रंग का चप्पल भी पहनें, या फिर समान रंग का एक छोटा सा पर्स भी ले सकती हैं।
6. Kurti With Denim Jacket । कुर्ती को डेनिम जैकेट
कुर्ती को डेनिम जैकेट के साथ पहनने का चलन मुझे बहुत ही रचनात्मक लगता है। इस तरह के जैकेट अक्सर लोग वेस्टर्न वियर के साथ ही पहनते हैं। दोनों ही स्टाइल का इस लुक में बड़ा ही संतुलित ताल-मेल है।
तो यह थीं हमारी स्टाइलिंग टिप्स जिन्हे आप आसानी से फॉलो कर सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे