“अरे खुशी, तू कैसी है? यह तूने अपना क्या हाल बना रखा है? यह बुझा बुझा चेहरा, यह ढीली ढाली लबादे नुमा तेरी कुर्ती। तेरी चुस्ती फुर्ती कहां गायब हो गई? किसी जमाने में तू इतनी स्टाइलिश हुआ करती थी। अपनी कुर्ती में एक सलवट तक बर्दाश्त नहीं थी तुझे। फिर यह क्या हो गया?
“अरे, पहली बेटी की डिलीवरी के बाद एकदम से वजन जो बढ़ा, तो अब तेरे सामने हूं। कितनी कोशिश की घटाने की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मोटी तो मैं शुरू से थी पर अब तो मैं हद से ज्यादा फूल गई हूं। सो इस बेडौल शरीर पर क्या फिटिंग के कपड़े पहनूं?।”
“वह तो नजर आ रहा है। देख तो सही तू ने अपनी क्या हालत बना ली है। इतनी सी उम्र में अच्छी खासी मिडल एजेड नजर आ रही है। तू अच्छे डील डौल की है तो इसमें शर्म कैसी यार? तू जैसी भी है तू है, खास है। अपने आप से प्यार कर। अपनी शख्सियत में इंटरेस्ट ले। अपने व्यक्तित्व को निखार। यह चोगे जैसी कुर्ती में तो तू इतनी बेडौल नजर आ रही है कि क्या बताऊं? तू कालेज में लेक्चरर है। इतने प्रतिष्ठित पद पर है। महज़ अपने बढ़े हुए वजन की वजह से यूं इतना निराश होना कौन सी समझदारी की बात है? याद नहीं, कॉलेज के समय में तू कितने ठसके से क्लास की मॉडल नुमा स्मार्ट लड़कियों की बोलती यह कहते हुए बंद कर देती थी, “मैं तो तगड़ी मार्कर हूं जो सालों साल चलूंगी।“ फिर अब तेरा वह बिंदास मस्त एटीट्यूड कहां गया?”
“अरे यार, अपने बॉडी शेप के अनुरूप सही फिटिंग की कुर्ती पहना कर। चल आज तू मेरे साथ मेरे घर चल। मैं तुझे बताती हूं तेरी जैसी प्लस साइज़्ड़ लड़कियों को अपनी कुर्सी खरीदते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?”
उस दिन मैं और खुशी पूरे दिन साथ रहे और उसे मैंने अपने प्लस साइज के लिए कुर्ती खरीदने के लिए जो कुछ बताया वह सब मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।
कुर्ती का कपड़ा ध्यान से चुनें:
अपने लिए हल्के कपड़े की कुर्ती चुनें। भरी काया वाली महिलाएं घर या ऑफिस के लिए सूती कुर्ती खरीद सकती हैं। सूती कपड़ा शरीर से नहीं चिपकता। उनके लिए शिफॉन, रेयॉन, क्रेप, जैसे हल्के कपड़े सही विकल्प हैं ।
ब्रोकेड, चंदेरी सिल्क, और्गेंज़ा, और टिशु की कुर्तियां अपने लिए कतई ना खरीदें।
सही फिटिंग वाली कुर्ती चुनें:
यदि आप सोचती हैं कि अपने साइज़ से बड़ी कुर्ती पहनने से आपका मोटापा छुप जाएगा तो यह आपकी बहुत बड़ी गलतफ़हमी है । अपने से बड़े साइज की कुर्ती पहनने से आप अधिक मोटी दिखेंगी।
हमेशा अपने शरीर के साइज़ के अनुरूप कुर्ती चुने।
अत्यधिक टाइट कुर्ती ना खरीदें:
कुर्ती खरीदते वक्त यह ध्यान रखें कि आप की कुर्ती आपके शरीर पर बहुत कसी हुई नहीं होनी चाहिए। शरीर से चिपकी हुई कुर्ती आपके मोटापे को भद्दे तौर से हाईलाइट करती है।आपकी कुर्ती पर आपको बाहर से भीतर पहने अंडर गारमेंट के निशान नजर आएं तो समझ लीजिए कि यह बहुत टाइट है। आपकी कुर्ती आपके शरीर पर अच्छी तरह से फिट होनी चाहिए ना की कसी हुई।
गहरे रंग की कुर्ती चुनें:
गहरा रंग आपके शरीर की मांसलता छुपाने का कारगर उपाय है। गहरे रंग की कुर्ती पहनने से आप अपेक्षाकृत छरहरी प्रतीत होंगी। हम आपको सलाह देंगे कि आप काले रंग से दोस्ती कर लें क्योंकि मोटापा छिपाने का यह बेहतरीन विकल्प है। आप काले, गहरे मरून, गहरे नेवी ब्लू, गहरे भूरे और गहरे बैंगनी रंगों की कुर्तियों को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
प्लस साइज़ महिलाओं के ऊपर एक रंग की कुर्तियां भी बहुत जंचती है। कौंट्रास्टिंग रंगों की प्रिंट वाली कुर्तियां ना खरीदें।
DusBus Recommends: Plus Size Kurtis by Cida Plus
लंबी कुर्ती पहनें:
यदि आप प्लस साइज की है तो लंबी कुर्ती पहनने से आपका कद लंबा लगेगा। लंबे कद से कम मोटापा प्रतीत होता है क्योंकि यह शरीर की स्थूलता को संतुलित करता है।
अतः स्लिम दिखने के लिए कम लंबाई की कुर्तियों की अपेक्षाकृत अधिक लंबाई की कुर्ती को प्राथमिकता दें।
पूरी बांहों की या 3/4 बांहों की कुर्ती चुनें:
यदि आप भरे भरे शरीर की हैं तो आपकी बांहें भी अवश्य मोटी होंगी।छोटी बांहों की कुर्ती आपकी बांहों के थुलथुले पन को हाईलाइट करते हुए आपके मोटापे को हाईलाइट करेगी।अतः अपने लिए सदैव पूरी बांहों या 3|4 बांहों की कुर्ती चुनें।
गहरे गले या वी शेप के गले वाली कुर्ती चुनें:
गहरे गले या वी शेप के गले से आपकी गर्दन लंबी प्रतीत होगी।अतः अच्छे डील डौल वाली महिलाओं को अधिकतर वी शेप के गले वाली कुर्ती चुननी चाहिए क्योंकि यह दुबलेपन का आभास देती है। हाई नेक या बंद गले की कुर्ती अपने लिए न चुनें।
ए लाइन अनारकली स्टाइल कुर्ती:
भारी देहयष्टि वाली महिलाएं ए कट अनारकली स्टाइल कुर्ती पहन सकती हैं। आपको कमर पर हल्की सी फिट ए लाइन अनारकली स्टाइल में कुर्ती खरीदनी चाहिए। इस स्टाइल में आप की कुर्ती आपके वक्षस्थल पर फिट रहती है और घेर कमर से शुरू होता है। इससे आपका कद लंबा लगता है और पतलेपन का आभास होता है।
छोटी, फ़्रौक स्टाइल की कुर्ती कतई न खरीदें क्योंकि इससे आपका मोटापा हाइलाइट होगा।
स्ट्रेट कट की कुर्ती चुनें:
जिन महिलाओं का ऊपरी भाग निचले हिस्से की अपेक्षाकृत भारी होता है, उनपर स्ट्रेट कट कुर्तियां बहुत जंचती हैं। यदि आपके कंधे कमर से अधिक चौड़े हैं या उनके बराबर चौड़े हैं तो भी आप पर स्ट्रेट कट कुर्ती बेहद फ़बेगी।
ए लाइन कुर्ती:
यदि आपके कंधे मांसल हैं, वक्ष स्थल औसत से भारी के बीच है, शरीर के बीच का हिस्सा भी भारी है और कूल्हे सपाट हैं तो आपको अपने लिए ए लाइन कुर्ती चुननी चाहिए।
खड़ी धारियों वाली कुर्ती चुनें:
भारी शरीर पर खड़ी धारियों वाले प्रिंट आपको छरहरेपन और अच्छी ऊंचाई का आभास देते हैं। आड़ी तिरछी धारियों के प्रिंट की कुर्ती पहनने से आपकी कमर पतली दिखेगी ।
जैकेट के साथ आने वाली कुर्ती खरीदें:
आपको बाजार में कई कुर्तियां जैकेट के साथ मिल जाएंगी। इन्हें अपने वॉर्डरोब में अवश्य सम्मिलित करें क्योंकि जैकेट आपकी बांहों के मोटेपन को छुपाएंगी। कूल्हों तक लंबी जैकेट की अपेक्षाकृत कूल्हों से ऊपर तक की जैकेट चुने क्योंकि यह आपके कूल्हों के भारीपन को संतुलित करते हुए दुबलेपन का एहसास देगी।
प्रातिक्रिया दे