उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा भी सुस्त पड़ने लगती है. त्वचा रूखी और ढीली हो जाती है और उस पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं. एक समय के बाद ये सभी के चहरे पर दिखाई देने लगती है. आँखों के नीचे और गालों पर ये सबसे ज़्यादा नज़र आती हैं. ये ठीक की जा सकती है और आप फिर से अपनी वही पुरानी त्वचा पा सकते हैं. इसे लेज़र ट्रीटमेंट से भी ठीक किया जाता है, पर ये बहुत महंगा होता है. बाजार में कई क्रीम भी उपलब्ध हैं, जो झुर्रियां ठीक करने का दावा करती हैं, पर ये ज़रूरी नहीं कि वो हर किसी के स्किन को सूट करे. कई बार इन क्रीम्स में इस्तेमाल किये जाने वाले केमिकल के कारण एलर्जी भी हो जाती है. इसलिए कुछ घरेलु हैं, जिनसे आप अपनी चहरे की झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं, और इनके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं.
अनानास

अनानास में विटामिन सी पाया जाता है. यह झुर्रियों को मिटने में मदद करता है. अनानास के पल्प को चेहरे पर लगाएँ और १० मिनट के लिए छोड़ दें. फिर चेहरे को साफ़ पानी से धो लें . ऐसा कुछ दिन लगातार करने से आपको फर्क दिखने लगेगा.
नारियल तेल

नारियल तेल भी झुर्रियों को हटाने में मदद करता है. नारियल तेल को चेहरे पर लगाकर मालिश करने से चेहरे की झुर्रियां धीरे-धीरे कम हो जाती हैं.
केला

पके केले को ले कर उसका पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगायें और २०-३० मिनट के लिए छोड़ दें. इसका बाद चेहरे को अच्छे से धो लें. इससे चेहरे की झुर्रियां धीरे-धीरे कम हो जाती हैं.
टमाटर

टमाटर में एंटी – एजिंग प्रॉपर्टी होती है. ये झुर्रियां कम करने में मदद करता है. टमाटर का पेस्ट बना कर उसे चेहरे पर लगाएँ. इसे लगातार कुछ दिनों तक लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं.
उड़द की दाल

उड़द की दाल को रात भर दूध में भिगोकर उसका पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें और फिर चेहरे को अच्छे से धो लें. इससे चेहरे की झुर्रियां कम ही नहीं होती, बल्कि चेहरे का रंग भी साफ़ हो जाता है.
प्रातिक्रिया दे