राजस्थान में एक शहर है कोटा। जो आजकल आई.आई. टी की कोचिंग में भारत का गढ़ बना हुआ है। इसी कोटा शहर और इसके आसपास के गांवों में बुनकर धागों की बुनाई कर के जो सुंदर बनाते हैं, उन्हीं का नाम पड़ गया कोटा डोरिया साड़ी। डोरी यानि धागे। चलिये फिर, अब दिखाते हैं आपको राजस्थान की इन कोटा डोरिया साड़ियों के कुछ सुंदर नमूने। साथ ही कुछ कोटा सिल्क साड़ियाँ भी।
कोटा डोरिया साड़ियों की एक पहचान है इन पर बने वर्गाकार पैटर्न। जैसा की आप इस नीली रंग की इस सुंदर कोटा डोरिया साड़ी में देख सकती हैं।
वैसे ही वर्गाकार पैटर्न इस गुलाबी साड़ी में भी है। पर इसमें बहुत महीन हैं, तो आपको ज़ूम कर के देखना पड़ेगा। इस साड़ी की बार्डर पर ज़री का काम है।
नीले और हरे रंगों की सुंदर जोड़ी दिखेगी आपको इस साड़ी में। इस साड़ी के संग आपको एक कोटा डोरिया फैब्रिक का मेचिंग ब्लाउज़ पीस भी मिलेगा।
राजस्थान कई तरह की वस्त्र-कलाओं के लिए प्रसिद्ध है। इन्हीं कलाओं में से एक है गोटा पत्ती। इस कोटा साड़ी की शोभा को दोगुना कर रही है इस पर किया गया गोटा पत्ती का काम। गोटे के काम वाली साड़ियों के दो फायदे हैं – यह आपकी साड़ी को एक रिच और हेवी लूक प्रदान करता है। पर साड़ी को भारी नहीं बनाता। साड़ी लाइट वेट ही रहती है और पहनने में आरामदायक।
राजस्थान एक और तरह की साड़ियों के लिए जाना जाता है – लहरिया साड़ी। इस साड़ी में आपको लहरिया और कोटा डोरिया, इन दोनों कलाओं का एक अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
गहरे हरे रंग की इस कोटा डोरिया साड़ी को और भी आकर्षक बना रहा है इस पर किया गया सुनहरा प्रिंट।
पेश है बेज और गोल्ड, दो दमकते रंगों वाली यह आकर्षक कोटा डोरिया साड़ी। रेशम की इस साड़ी पर ज़री का काम है। साड़ी के पालू पर सुंदर लटकनें इस परिधान की शोभा और भी बढ़ा रहे हैं। साड़ी की बार्डर पर एक गुलाबी पट्टी है और ब्लाउज़ के रंग को इसी के साथ मेच कर के चुना गया है।
कथिया रंग वाली यह साड़ी तो वैसे भी हमें बेहद प्यारी लगी। इस साड़ी में एक सादगी भी है पर साथ ही एक रिच लूक भी। साड़ी के रंग से बिलकुल ही बेमेल रंग वाला यह येल्लो डिजाइनर ब्लाउज़ पूरे परिधान को एक स्टाइलिश मॉडर्न गेटप दे रहा है।
इस रोज़ पिंक साड़ी की बार्डर पर भी आपको दिखेगा गोटा पत्ती की सुनहरी कढ़ाई। यह साड़ी और भी तीन रंगों में उपलब्ध है – येल्लो, ग्रे और एक सुंदर सुनहरे बेज रंग में। अगर आपको थोड़ी रिच लूक चाहिए तो सुनहरे बेज रंग में इस साड़ी को ले सकती हैं।
यह साड़ी शायद सबको न भाए, पर जिन्हें पसंद आएगी, उन्हें बहुत ही पसंद आएगी। पीली रंग की इस साड़ी पर गोटा पत्ती से फूल-पत्तियों की सुंदर आकृतियाँ अंकित की गयी हैं। साड़ी के बार्डर और ब्लाउज़ डिजाइन में आपको बांधनी प्रिंट की झलक दिखेगी।
हॉट पिंक कलर की इस साड़ी में देखिये गोटा पत्ती के साथ बूते का मनमोहक काम। इस सिम्पल और स्टाइलिश साड़ी को आप कई तरह के मौकों पर पहन पाएँगी।
सिकविन वर्क वाली साड़ियाँ अभी फ़ैशन में हैं और अभी हाल ही में हमने आपको सिकविन वर्क वाली साड़ियों का एक चुनिन्दा कलेक्शन आपको दिखाया था। आज देखिये यह सिक्वीन वर्क वाली कोटा डोरिया साड़ी – एक प्यारे आसमानी रंग में। साड़ी के आसमान पर उड़ते पंछी साड़ी को और भी एक प्यारा लूक दे रहे हैं।
अभी तक हमने आपको कई रंगों की साड़ियाँ दिखा दी, पर ब्लैक कलर वाली एक भी नहीं। तो अब देख लीजिये – वर्गाकार पैटर्न वाली यह ब्लैक साड़ी आपको भी जरूर उतनी ही आकर्षक लगेगी, जितनी हमें।
बिहार का मधुबनी इलाका अपनी चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है। एक-एक मधुबनी पेंटिंग लाखों रुपयों तक में बिकती है। मधुबनी की यह सुंदर चित्रकला को अगर एक साड़ी पर उतार दिया जाये, तो फिर कुछ ऐसा सुंदर कारनामा देखने को मिलता है।
रेशम के सफ़ेद धागों से बनी फूल्नूमा जालियाँ – पूरे का पूरा हाथ का काम। गोल्ड और बेज कलर वाली यह कोटा सिल्क साड़ी आपकी वार्डोर्ब की शोभा को अवश्य बढ़ा देगी। फॉर्मल ओकेजनों पर पहनने के लिए यह एक सुंदर, शौम्य चॉइस होगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…