Most-Popular

कोरियन स्किन केयर रूटीन स्टेप्स | Know The Korean Skin Care Routine Steps

कोरिया ऐसा देश है जहां की महिलाएं अपने ब्यूटी सिक्रेट्स आसानी से किसी के साथ शेयर नहीं करती हैं। लेकिन हमने आपके लिए इन सिक्रेट्स को जानने की कोशिश की और बहुत कुछ पता लगा। तो लीजिये, यहाँ आपको बता रहे हैं कि कोरियन तरीके से स्किन केयर के लिए क्या जरूरी स्टेप्स होते हैं:

कोरियन स्किन केयर स्टेप्स:

कोरियन स्किन केयर में सामान्य रूप से 10 स्टेप्स शामिल होते हैं। यहाँ हम आपकी सुविधा और उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए कोरियन और उनके सब्स्टीट्यूट प्रोडक्ट दे रहे हैं, आप इन्हें अपनी सुविधा से क्रय कर सकती हैं:

स्टेप 1: स्किन क्लिंसिंग – क्लेयर्स जेंटल डीप क्लिंजिंग ऑयल:

कोरियन तकनीक के अनुसार सबसे पहले ऑयल बेस्ट क्लिंजर के माध्यम से क्लिंसिंग की जानी चाहिए। इससे आपके चेहरे पर पहले किए हुए मेकअप और हर प्रकार के कोस्मेटिक प्रोडक्ट की लेयर पूरी तरह से साफ हो जाती है। इसके लिए आप क्लेयर्स ब्रांड का डीप क्लिंजिंग ऑयल ले सकती हैं। यह ऑयल विभिन्न प्रकार के वेजीटेबल ऑयल से मिलकर बना है जो स्किन केयर में बहुत लाभकारी होता है।

आसानी से फैल जाने वाला यह ऑयल चेहरे पर जमी हुई धूल और मेकअप की जिद्दी परत को बिना आपके चेहरे पर होने वाली परेशानी हुए, सरलता से हटा कर चेहरे को साफ कर देता है। इसका प्राकृतिक ऑयल आपके चेहरे पर नैचुरल नमी को बनाए रखता है। इसमें मिला ब्लैक बीन्स का रस चेहरे से निकालने वाली अतिरिक्त वसा को नियंत्रित करते हैं जिससे स्किन में कोमलता और मुलायमियत नैचुरल तरीके से बनी रहती है।

इसके अलावा इस ऑयल में काले तिलों का रस भी शामिल है जिसमें मिले खनिज लवण और विटामिन के साथ एंटी ऑक्सीडेंट प्रभाव के कारण सेंसेटिव स्किन पर भी प्रभावशाली रूप से काम करता है। इस ऑयल से क्लिंसिंग करने से स्किन के अंदरूनी पोर तक अच्छी तरह साफ हो जाते हैं।

खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें: इस ऑयल को अमेज़न से 2149/- रु में इस लिंक के द्वारा प्राप्त कर सकती हैं:

मूल्य: Rs. 2149/-

 यहाँ से खरीदें

 

स्टेप 2: वाटर बेस्ड क्लिंजिंग – फेस शोप राइस वॉटर ब्राइट क्लिंजिंग फ़ोम:

पहली क्लिंजिंग जो आपने ऑयल बेस्ड क्लिंजर से की है उससे आपके चेहरे की ऊपरी परत पर जमी मेकअप और धूल की जिद्दी लेयर पूरी तरह से साफ हो गई है। अब इसके बाद वाटर बेस्ड क्लिंजिंग इस लिए की जाती है क्योंकि इससे आपके चेहरे की हर आंतरिक परत पूरी तरह साफ हो जाती है।

इससे आपको अपने चेहरे पर ताजगी और कोमलता का एहसास होने लगेगा। इसके लिए आप फेसशोप का राइस वाटर ब्राइट क्लिंजिंग फ़ोम ले सकती हैं। दरअसल राइस वाटर वह पानी होता है जो अच्छी किस्म के चावल जिसमें विटामिन बी और खनिज लवण मिले होते हैं, के धोने से पानी जो निकलता है, उसे कहते हैं। इससे स्किन को प्रकृतिक रूप से ही विटामिन बी के साथ ही विटामिन ए, और ई भी मिल जाते हैं।

इसके प्रयोग से आपके चेहरे की नैचुरल नमी और चमक बनी रहती है। इस क्लिंजिंग फ़ोम का दूसरा महत्वपूर्ण इंग्रिडिएंट सोप्वोर्ट नाम का वह पौधा है जो पानी के संपर्क में आने से साबुन जैसे झाग बना देता है। इन दोनों के अलावा इसमें सहजन का तेल भी मिलाया जाता ही जो स्किन को अंदर से मजबूत करता है।

इस प्रकार यह फ़ोम सामान्य से सेंसेटिव स्किन के लिए फ़ादेमंद है क्यूंकी इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक एलीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस फ़ोम के नियमित उपयोग से आपके चेहरे पर उम्र का प्रभाव छोड़ने वाले तत्व भी कमजोर हो जाते हैं और आपका चेहरा लंबे समय तक कमसिन और जवां दिख सकता है।

खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें: अमेज़ोन पर यह प्रोडक्ट आपको 1345/- रु में इस लिंक के माध्यम से मिल सकता है:

मूल्य: Rs. 1345/-

 यहाँ से खरीदें

 

स्टेप 3: टोनिंग – हाइड्रोलिक एसिड टोनर

एक अच्छा टोनर जहां एक ओर आपके चेहरे के पीएच बेलेन्स को मेंटेन करता है वहीं दूसरी ओर स्किन को जरूरी नमी भी प्रदान करता है। इसके लिए आप स्किन ब्रांड के हाइड्रोलिक एसिड मोश्चोयश्राइजर और टोनर खरीद सकती हैं।

कोरियन कंपनी स्किन की ओर से बनाए गए इस टोनर में हर प्रकार के मौसम और दिन के हर पल के अनुसार स्किन को सुरक्षा देने वाले तत्व मिलाये गए हैं।

कैसे इस्तेमाल करें:
इसे आप अपनी इच्छा से हाथ में एक बूंद के रूप में लेकर पूरे चेहरे पर फैला लें। दूसरी विधि में आप एक छोटा कॉटन बॉल लेकर उसमें एक बूंद टोनर लेकर उसे अपने चेहरे पर थोड़ा-थोड़ा करके फैला लें।

इससे आपके छेरे की नमी लॉक हो जाएगी और भविष्य में आने वाली झुर्रियों की समस्या की संभावना भी खत्म हो जाती है।

खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें: 990/- रु के इस प्रोडक्ट को आप इस लिंक के माध्यम से ले सकती हैं:

मूल्य: Rs. 999/-

 यहाँ से खरीदें

स्टेप 4: एसेंस – मोम्स नेचुरल वीटा रिच फेस सीरम

कोरियन तकनीक में टोनर के बाद एसेंस लगाया जाता है जिससे स्किन में उसकी प्रकृतिक नमी और चमक बनी रहे। इसके लिए आप मोम्स एंड कं द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला नैचुरल वीटा रिच फेस सीरम ले सकती हैं। यह सीरम विटामिन बी3, सी, बी 5 और ई के साथ हाइड्रोलिक एसिड के गुणों से भरपूर है।

इसमें मिले हुए सोयाबीन फोस्फ़ोलिपिड्स आपके चेहरे में जज़्ब होकर स्किन को पिग्मेंटेशन और फाइन लाइनों से मुक्त करके नमी से भरपूर और लंबे समय तक चमकीली बनाई रखती है।

कैसे इस्तेमाल करें: इस सीरम की बोतल में एक छोटा ड्रोपर होता है जिसकी सहायता से आप 1-2 बूंदें अपने हाथ में लेकर अपने सारे चेहरे और गर्दन पर फैला लें।

खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें: अमेज़ोन पर यह सीरम आपको 629/- रु में इस लिंक पर क्लिक करके मिल सकता है

मूल्य: Rs. 629/-

 यहाँ से खरीदें

 

स्टेप 5: एम्पौले – प्रोपोलिस जम्बो साइज़ एमपोले 95

कोरियन तकनीक से स्किन केयर करने का अगला स्टेप एम्पौले का प्रयोग करना है। यह एक प्रकार का ट्रीटमेंट है जिससे आपकी स्किन को मुहासों जैसी परेशानी से मुक्त रखकर चेहरे को बेगाग और चमकदार बना देता है। इसके लिए आप सिकनिक ब्रांड का प्रोपोलिस जम्बो साइज़ एमपोले 95 ले सकती हैं।

प्रोपोलिस बनाने के लिए दरअसल मधुमक्खी के शहद को एक विशेष तरीके से एक एंजाइम के साथ पौधों के रस और परागकण को मिलाया जाता है। इस कारण प्रोपोलिस बहुत सीमित मात्रा में मिलता और बनाया जाता है। मधुमक्खियाँ इस प्रोपोलिस का उपयोग अपने छत्ते की दरारों को भरने के लिए इस्तेमाल करती हैं।

कैसे इस्तेमाल करें: इसके बोतल में से ड्रोपर की सहायता से एक दो बूंद अपने चेहरे पर अच्छी तरह से फैला लें।

खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें: यह एसेंस आपको अमेज़ोन से इस लिंक पर क्लिक करने से 1263/- में मिल जाएगा :

मूल्य: Rs. 1263/-

 यहाँ से खरीदें

 

स्टेप 6: सीरम – स्किन्स एलो रिलेक्सिंग सीरम

स्किन की केयर करने के संबंध में कोरियन स्किन विशेषज्ञ यह मानते हैं कि सीरम के उपयोग से स्किन में होने वाली विशेष समस्याएँ जैसे झुर्रियां, काले और गहरे धब्बे और स्किन में सूखेपन की परेशानी से बचा जा सकता है। इसके लिए आप स्किन्स ब्रांड की एलो रिलेक्सिंग सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

एलोवेरा के पौधे को स्किन की हर प्रकार की परेशनी को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है। इससे स्किन में नमी, कोमलता और चमक बनी रहती है। यह सीरम लंबे समय तक आपके चेहरे को देर तक नमी से भरपूर रख सकता है। यह जेल टाइप सीरम हर प्रकार की स्किन के लिए लाभकारी सिद्ध होता है।

कैसे इस्तेमाल करें: इस सीरम की दो बूंद हाथ में लेकर अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।

अमेज़ोन से यह क्रीम आप इस लिंक के द्वारा 900/-रु में खरीद सकती हैं।

मूल्य: Rs. 900/-

 यहाँ से खरीदें

 

स्टेप 7: आई क्रीम – पावर 10 फॉर्मूला जी.एफ आई क्रीम

चेहरे पर आँखों के नीचे का हिस्सा बहुत नाजुक और संवेदनशील होता है। चेहरे के इस हिस्से में किसी भी प्रकार की तेल उत्सर्ग करने वाली ग्रंथियां नहीं होती हैं। इसलिए इस स्थान को नमी प्रदान करने के लिए एक अच्छी आई क्रीम का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप स्किन ब्रांड की पावर 10 फॉर्मूला जीएफ आई क्रीम ले सकती हैं।

कैसे इस्तेमाल करें: आई क्रीम की ट्यूब में से एक नन्ही बूंद के बराबर क्रीम लेकर उसे हल्के हाथ से गोल-गोल घुमाते हुए आँखों के नीचे लगा लें। इस क्रीम का सबसे अच्छा फायदा लेने के लिए आपको इस क्रीम का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करना होगा।

मूल्य: Rs. 2399/-

 यहाँ से खरीदें

 

स्टेप 8 : शीट मास्क – फेस शॉप फेस मास्क

कोरियन तकनीक से स्किन केयर में अब आपको अपने चेहरे पर एक अच्छा फेस मास्क का उपयोग करना होगा। यदि आपका फेस बहुत ड्राई है तब तो आप इसका इस्तेमाल रोज करें नहीं तो हफ्ते में दो बार इस्तेमाल भी उपयुक्त हो सकता है।

फेसशॉप ब्रांड का यह फेस मास्क इस प्रकार के सीरम से बना है जो रूखी-सुखी और पपड़ी जमी स्किन पर भी इस्तेमाल करके जादुई असर दिखा सकता है।
कैसे इस्तेमाल करें: यह पैक चार छोटी शीशियों में सीरम के रूप में आता है।

इसलिए आप इसमें से एक-दो बूंद लेकर अपने चेहरे और गर्दन वाले हिस्से पर हल्के हाथ से मसाज कर लें।

मूल्य: Rs. 419/-

 यहाँ से खरीदें

स्टेप 9: मोयस्च्राइजर – फेसशॉप चिया सीड मोयस्च्राइजर रिचार्ज सीरम

कोरियन तरीके से स्किन केयर करने के अंतिम पड़ाव में अब आप अपने चेहरे पर एक अच्छा मोयश्च्राइजर लगाना होगा। इमली के बीजों, चिया के रसों से मिलकर बना हल्का और पारदर्शी यह मोयस्च्राइजर सीरम फेसशॉप ब्रांड का सबसे अच्छा प्रोडक्ट माना जाता है।

वैसे तो इसे हर प्रकार की स्किन के लिए बनाया गया है लेकिन यदि आपको लगाने के बाद कोई परेशानी महसूस होती है तब आप इसे तुरंत छोड़ सकती हैं।
कैसे इस्तेमाल करें: इसे आप अपने स्किन-केयर प्रक्रिया में सबसे अंत में लगा सकती हैं।

मूल्य: Rs. 1429/-

 यहाँ से खरीदें

 

स्टेप 10: सनस्क्रीन – फेसशॉप नैचुरल सन इको पावर लॉन्ग लास्टिंग सनक्रीम

सूर्य की यूवीए और यूवीबी किरणें आपके चेहरे की लुनाई और सौन्दर्य को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए कोरियन तकनीक से स्किन केयर का अंतिम पड़ाव एक अच्छी सनस्क्रीन क्रीम का लगाना है। इसके लिए आप फेसशॉप नैचुरल सन इको पावर लॉन्ग लास्टिंग सनक्रीम ले सकती हैं।

इसके नियमित उपयोग से आपके चेहरे पर झुर्रियां, काले धब्बे और फाइन लाइंस की परेशानी कभी नहीं आ सकती है। इस क्रीम में ओर्गेनिक सूरजमुखी फूलों के रस को मिलाया जाने के कारण स्किन में नैचुरल रूप से नमी भी बनी रहती है।
कैसे इस्तेमाल करें: इस ट्यूब से थोड़ा सी क्रीम लेकर अपने चेहरे, गर्दन और शरीर के खुले हिस्सों पर लगा लें।

मूल्य: Rs. 1799/-

 यहाँ से खरीदें

इन स्टेप्स को आप अपनी सुविधा के अनुसार सुबह या रात के समय कर सकती हैं। इसके लिए आप भी अपने बिज़ी शेड्यूल में से केवल दस मिनट निकालें और अपनी स्किन केयर को इन स्टेप्स के द्वारा अच्छी तरह से पेंपर करें।

जितना हो सके कोरियन प्रोडक्ट ही लें। यह प्रोडक्ट थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन इनका इफेक्ट जब आपको अपने प्रिय की आँखों में नज़र आएगा तब आपको अधिक कीमत का दंश नहीं खलेगा।

➡ जापानी और कोरियाई ब्यूटी और मेक अप में आखिर क्या अंतर है

 

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago