Personal Care

कोरियन नाइट स्किन केयर रूटीन

कोरियन लोगों की त्वचा बहुत ही सुंदर होती है। इसकी वजह यह है कि यह लोग नियमित तौर पर अपनी त्वचा की देखभाल करते हैं। आपको बता दें, कोरियन स्किन केयर रूटीन वैसे तो बहुत लम्बा है। लेकिन इसका रिजल्ट भी बहुत ही शानदार है। इस स्किन केयर रूटीन से आप आसानी से घर बैठे दमकती हुई त्वचा पा सकती है। यदि आप महीने में 6 बार इस कोरियन नाइट स्किन केयर रूटीन को अपनाती हैं तो इसके रिजल्ट देखकर आप खुद ही आश्चर्यचकित हो जाएगी। आज इस लेख में जानते हैं कोरियन नाइट स्किन केयर रूटीन के बारे में।

कोरियन नाइट स्किन केयर रूटीन का पहला चरण क्लींजिंग ऑयल से मसाज

कोरियन नाइट स्किन केयर रूटीन में सबसे पहले चेहरे की क्लींजिंग तेल से मसाज की जाती है। तेल से मसाज करने की वजह से त्वचा का प्राकृतिक तेल बरकरार रहता है। इसके अलावा त्वचा की सारी गंदगी भी तेल से चिपक जाती है। 5 मिनट तक मसाज करने के बाद गीले कपड़े से चेहरे को अच्छी तरह से साफ किया जाता है।

कोरियन नाइट स्किन केयर रूटीन का दूसरा चरण – फोमिंग क्लींजर

कोरियन नाइट स्किन केयर रूटीन के दूसरे चरण में आपको चेहरे को सौम्य फोमिंग क्लीन्ज़र से साफ़ करना होता है। हाथों में फोमिंग क्लीन्ज़र लेकर थोड़ा सा पानी मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाए। 2 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ़ कर लें।

कोरियन नाइट स्किन केयर रूटीन के तीसरे चरण में चेहरे पर स्क्रब करें

चेहरे की मृत त्वचा को निकालने के लिए अपनी त्वचा के अनुसार स्क्रब लेकर हल्के हाथों से 5 मिनट के लिए चेहरे पर स्क्रबिंग करें। चेहरे पर स्क्रब करने से रक्त संचार तेज होता है। त्वचा में चमक आती है। मृत त्वचा से भी छुटकारा मिलता है। स्क्रब करने के बाद चेहरे पर टोनर जरुर लगाए। यह त्वचा को हाइड्रेट रखता है।

कोरियन नाइट स्किन केयर रूटीन के चौथे चरण में चेहरे पर एसेंस लगाएं

कोरियन स्किन केयर रूटीन में एसेंस का बहुत महत्व होता है। चेहरे पर एसेंस लगाने से त्वचा की नमी बनी रहती है। चेहरे पर सीरम से पहले एसेंस लगाए। एसेंस सीरम से हल्का और कम कॉन्सेंट्रेटेड होता है। इस वजह से त्वचा इसे जल्दी सोख लेती है।

कोरियन नाइट स्किन केयर रूटीन के पांचवें चरण में चेहरे पर लगाए सुपरचार्ज्ड सीरम

सुपरचार्ज्ड सीरम को एम्पूल भी कहा जाता है। एसेंस के बाद चेहरे पर सीरम लगाने की बारी आती है। एंपूल में पाए जाने वाले तत्व त्वचा को बूस्ट करने में मदद करते हैं। यही वजह है कि इसे हमेशा चेहरे पर लगाया जाता है। तभी इसका रिजल्ट अच्छा मिलता है।

कोरियन नाइट स्किन केयर रूटीन के छठे चरण में चेहरे पर लगाए शीट मास्क

शीट मास्क हर प्रकार की त्वचा के लिए अच्छा होता है। इस मास्क में एसेंशियल एक्टिव एजेंट्स सीरम के गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा को गहराई से हाइड्रेशन प्रदान करता है। इस वजह से यह एंटी-एजिंग के मामले से सबसे ज्यादा लाभ पहुंचाता है। आप शीट मास्क का अपनी त्वचा के अनुसार चुनाव कर सकती है।

सबसे अंत में चेहरे पर आई क्रीम और मॉइश्चराइजर लगाए

यदि आपकी आंखों के आसपास बहुत ज्यादा काले घेरे हैं। आपकी त्वचा में चमक नजर नहीं आती। चेहरे पर बहुत सारी झुर्रियां हो गई है, तो इन सब को दूर करने के लिए आप आई क्रीम का प्रयोग करें। आई क्रीम लगाने से आपकी आंखों को सुकून मिलेगा। आंखों के आसपास की त्वचा भी हाइड्रेट रहेगी। थोड़ी सी आई क्रीम लेकर 5 मिनट के लिए आंखों के आसपास मसाज करें। अब सबसे आखिरी में अपनी त्वचा के अनुसार मॉइश्चराइजर लेकर चेहरे पर लगाए।

इस कोरियन नाइट स्किन केयर रूटीन अपनाने से आपकी त्वचा कुछ ही दिनों में बहुत सुंदर और बेदाग़ नजर आने लगेगी।

रेखा सिंह

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago