मेकअप

कोरियन ग्लास स्किन मेकअप – स्टेप बाई स्टेप ट्यूटोरियल

कोरियन ग्लास स्किन मेकअप, आपको सिर्फ एक मेकअप वाला लूक नहीं बल्कि एक स्वस्थ और दमकती हुई त्वचा देता है। हर महिला यह चाहती है कि उसकी त्वचा में निखार और सुंदरता हमेशा बनी रहे। और उसकी इसी चाहत को पूरा करने का सबसे अच्छा तरीका है कोरियन ग्लास स्किन मेकअप। कोरियन लड़कियों की त्वचा हमेशा काँच की तरह साफ और दमकती रहती है। ऐसा लगता है कि उनकी त्वचा पर उम्र का कोई प्रभाव ही नहीं होता है। इसलिए तो हम सब भी उनकी ग्लास स्किन के दीवाने हैं।

मैं तो इसे कोरियन ग्लास स्किन मेकअप नहीं बल्कि एक स्किन केयर रूटीन समझती हूँ। क्योंकि इस मेकअप में ज्यादा ध्यान आपकी त्वचा को अंदर से निखारने में दिया जाता है। इस मेकअप में उपयोग होने वाले जो 80 प्रतिशत उत्पाद हैं वह आपकी त्वचा की देखभाल करते हैं, और इसका फायदा आपकी त्वचा को लंबे समय के लिए मिलता है। जिससे त्वचा हमेशा खिली हुई दिखाई देती है। तो आइये शुरू करते हैं कोरियन ग्लास स्किन मेकअप करने का स्टेप बाई स्टेप ट्यूटोरियल

कोरियन ग्लास स्किन मेकअप आम मेकअप से थोड़ा ज्यादा समय लेता है और इसमें थोड़ी सी ज्यादा मेहनत भी लगती है। और इतनी मेहनत के बाद भी अगर आपको पर्फेक्ट लूक नहीं मिले तो आपकी सारी मेहनत बेकार होगी। इसलिए आप मेकअप के लिए अच्छे प्रोडक्टस का ही इस्तेमाल करें। आपकी सहायता के लिए हमने हर स्टेप के साथ उसके लिए इस्तेमाल होने वाले बेस्ट प्रॉडक्ट भी बताएं हैं।

अस्वीकरण: नीचे दिये लिंक एफ़्फ़िलिएट लिंक हैं। यानि कि जब आप इन पर क्लिक कर कुछ खरीदेंगे, तब हमें एक कमिसन प्राप्त होगा।

1. क्लिंजिंग

किसी भी मेकअप की शुरुवात बिना क्लिंजिंग के नहीं हो सकती। और कोरियन स्किन मेकअप के लिए तो डबल क्लिंजिंग की जरूरत होती है। डबल क्लिंजिंग करने के लिए  सबसे पहले ऑइल क्लिंजर का इस्तेमाल किया जाता है। ऑइल क्लिंजर की मदद से आपके चेहरे पर जमे हुए डर्ट पार्टीक्ल और अगर मेकअप किया हो तो वह भी बेहतरीन तरीके से साफ हो जाता है।

क्लिंजर ऑइल

यह क्लेयन्सिंग ऑइल विशेष भारतीय त्वचा के अनुसार बनाया गया है। आप इसे एमेज़ोन से खरीद सकती हैं

इसके बाद आपको दूसरा क्लिंज़र इस्तेमाल करना है जिससे आपकी त्वचा की गहराई से सफाई हो सके। इसके लिए ज़्यादातर फोम क्लिंजर या क्ले क्लिंजर का इस्तेमाल किया जाता है।

इस प्रोडक्ट की कीमत एमेज़ोन पर चेक करें

यह लोरियल ब्रांड का एक क्ले क्लिंज़र है। इसे भी आप एमेज़ोन से ले सकती हैं।

2. स्क्रब

अब बारी आती है स्किन से डैड सेल हटाने की। कोरियन ग्लास स्किन के लिए यह एक सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है। स्क्रब से आपकी त्वचा से डैड सेल निकाल जाते हैं जो आपकी त्वचा को डल लूक दे सकते हैं। स्क्रब का इस्तेमाल हल्के हाथों से करें। ज्यादा प्रैशर के कारण आपकी त्वचा लाल हो जाएगी।

3. शीट मास्क

शीट मास्क आपकी त्वचा की लगभग सभी समस्याओं को खत्म करने में आपकी मदद कर सकता है। शीट मास्क त्वचा को हयड्रेट करने का सबसे बेहतरीन तरीका है।

इसकी कीमत बेहद वाजिब भी है। यहाँ से लें

4. टोनर

शीट मास्क को इस्तेमाल करने के बाद अब बारी है टोनर को इस्तेमाल करने की। यह आपकी त्वचा में होने वाले मोइश्चर लॉस को होने से रोकता है। इसके उपयोग के लिए आप कॉटन बॉल का प्रयोग कीजिये। और पूरे चेहरे पर एक समान मात्र में इसे लगायें। ध्यान रहे इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें वरना यह आपकी स्किन को ओइली लूक देगा। ।

यहाँ से खरीदें

5. हाइड्रेटिंग सीरम

अगर आप आमतौर पर सीरम का इस्तेमाल करती हैं तो आप इसके फ़ायदों को बहुत से अच्छे से जानती होंगी। लेकिन अगर आप यह पहली बार इस्तेमाल करने जा रही हैं, तो यह आपको एक बहुत अच्छा अनुभव देगा। कोरियन ग्लास स्किन मेकअप एक हेल्थी लूक देता है। और इसके लिए आपकी त्वचा का हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी है। सीरम आपके चेहरे पर दिखने वाली बारीक रेखाएँ, और असमान त्वचा को भी ठीक करता है। आँखों को छोड़ कर, सीरम के कुछ ड्रोप्स अपने चेहरे पर लगाएँ।

यहाँ से खरीदें

6. लाइट वेट मॉइस्चराइज़र

सीरम के बाद उसके मॉइस्चर को लॉक करने के लिए आपको एक लाइट वेट मॉइस्चराइज़र की जरूरत है। यह आपके मेकअप को लंबे समय तक बने रहने के लिए मदद करेगा। और इसके कारण आपका मेकअप कहीं से भी ब्रेक नहीं होगा।

यहाँ से खरीदें

7. फ़ाउंडेशन

अब बारी है फ़ाउंडेशन की। कोरियन ग्लास स्किन मेकअप आपको ग्लौइंग लूक देता है, इसके लिए आपको फ़ाउंडेशन भी उसी तरह का इस्तेमाल करना है। मैट फिनिश फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल आपको डल लूक देगा। इसलिए भूल कर भी मैट फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल कोरियन ग्लास स्किन मेकअप के लिए नहीं करें। एक मीडियम कवरेज फ़ाउंडेशन यहाँ सबसे बेस्ट रहेगा। फ़ाउंडेशन के कुछ ड्रॉप लें और ब्लेंडर की मदद से उसे अपने चेहरे पर लगा लें।

यहाँ से लें

8. हाइलाइटिंग लोशन  

कोरियन ग्लास स्किन लूक को कंप्लीट करने के लिए हाइलाइटिंग लोशन इस्तेमाल किया जाता है। हाइलाइटिंग लोशन आपके चेहरे के बेहतरीन हिस्सों में एक्सट्रा शाइन ले आता है। लोशन की कुछ ड्रॉप सीधे अपनी स्किन पर डालें और उसे ब्लेंडर से आराम से लगाएँ।

यहाँ से लें

यह उत्पाद थोड़ा महंगा है। आप इसकी जगह कोई अन्य मिलता-जुलता प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करें। आप अपने शहर में जिस भी कोस्मेटिक दुकान से अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदती हैं, उनसे सलाह करें।

अब जब आपकी त्वचा कोरियन ग्लास स्किन जैसे दमक रही हैं तब बारी है कुछ दूसरी छोटी-छोटी बारीकियों पर ध्यान देने की।

  • जैसे आप अपने आइ मेकअप को एकदम बेसिक रखिए। कोरियन ग्लास स्किन मेकअप में आपकी त्वचा सबसे ज्यादा चमकदार दिखनी चाहिए। इसलिए आँखों को थोड़ा सिम्पल ही रखें। आई लाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें और अगर आईशेडो इस्तेमाल कर रहीं हैं तो केवल न्यूड़ शेड का प्रयोग करें।
  • जैसे आप अपने आइ मेकअप को एकदम बेसिक रखिए। कोरियन ग्लास स्किन मेकअप में आपकी स्किन सबसे ज्यादा चमकदार दिखनी चाहिए। इसलिए आँखों को थोड़ा सिम्पल ही रखें। आई लाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें और अगर आईशेडो इस्तेमाल कर रहीं हैं तो केवल न्यूड़ शेड का प्रयोग करें।
  • जैसे आप अपने आइ मेकअप को एकदम बेसिक रखिए। कोरियन ग्लास स्किन मेकअप में आपकी स्किन सबसे ज्यादा चमकदार दिखनी चाहिए। इसलिए आँखों को थोड़ा सिम्पल ही रखें। आई लाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें और अगर आईशेडो इस्तेमाल कर रहीं हैं तो केवल न्यूड़ शेड का प्रयोग करें।
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago