कई बार हमारे किचन सिंक में बहुत सारा कचरा जमा हो जाता है। समय के साथ जब यह गंदगी बढ़ जाती है तब किचन सिंक जाम हो जाता है। अचानक जाम होने की वजह से कई बार इसमें पानी भी इकट्ठा हो जाता है। अब सवाल उठता है कि आखिर इस पानी को कैसे निकाला जाए?
वैसे तो आप जग की सहायता से इस पानी को निकालकर सिंक को साफ कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा भी इसे साफ करने के कई तरीके हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए किचन सिंक को साफ करने के कुछ तरीके लेकर आए हैं। इसके साथ ही हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप ब्लॉक हुई सिंक को आसानी से साफ कर पाएंगे।
1. प्लंजर (Plunger) की मदद से
किचन सिंक को साफ करने का सबसे लोकप्रिय तरीका है, प्लंज़र की मदद से इसे अनब्लॉक करना। इसके लिए आपको सिर्फ एक प्लंज़र की जरूरत है। इसे नाली पर रखें और ऊपर की तरफ खींचे धीरे-धीरे नाली में जमा गंदगी निकलने लगेगी और सिंक में जमा पानी निकल जाएगा।
2. सिंक वेस्ट कपलिंग (Sink Waste Coupling) को निकाल कर
अगर प्लंज़र की मदद से पानी ना निकले तब आप सिंक वेस्ट कपलिंग को निकालकर भी पानी को बाहर निकाल सकते हैं। इसे निकालने के लिए सबसे पहले सिंक के नीचे लगे पाइप को घुमा कर खोलें। आपको इसके ऊपरी भाग में लगा सिंक वेस्ट कपलिंग दिखाई देगा। अब ऊपर की जाली को एक हाथ से पकड़े और दूसरे हाथ से नीचे लगी कपलिंग को घुमाकर निकाल लें। इसमें फंसे कचरे को निकाल कर फेंक दे और इसे साफ करके दोबारा लगा दें।
इन 2 तरीकों से आप सिंक में फंसे पानी को बाहर निकाल सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपके सिंक में पानी का रिसाव धीमा हो गया है या फिर पानी रुक-रुक कर नीचे जा रहा है, तो आप इसे कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से पूरी तरह से साफ कर सकते हैं।
1. ड्रेन क्लीनर (Drain Cleaner)
किचन सिंक, हैंड बेसिन हो या बाथ टब इन सभी जगहों में अक्सर गंदगी के जमा हो जाने का खतरा बना रहता है। अगर आपके घर में इन तीनों में से कोई भी चीज जाम हो गई है, तो इसके लिए सबसे आसान और सस्ता तरीका है ड्रेन क्लीनर का इस्तेमाल।
आजकल मार्केट में और ऑनलाइन साइट्स में यह ड्रेन क्लीनर आसानी से उपलब्ध है। इनका मूल्य 10 से 15 रुपए तक होता है। यह पाउडर या फिर लिक्विड फॉम में पाए जाते हैं।
इस तरह के ड्रेन क्लीनर काफी ज्यादा स्ट्रांग होते हैं इसीलिए यह पाइप में जमा ग्रीस, काई, तेल, बाल जैसी सभी गंदगी को खत्म करने की क्षमता रखते हैं।
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किचन सिंक को अच्छे से साफ करना होगा। अगर सिंक में किसी भी तरह का कचरा हो तो इसे निकाल लें। अगर इसमें पानी जमा हो तो ऊपर बताए गए दो तरीकों के इस्तेमाल से पानी को बाहर निकाले। इसके बाद इस ड्रेन क्लीनर को खोलकर सिंक की जाली में डाल दें। और इसमें ऊपर से आधा कप पानी डालें। अब करीब आधे घंटे के लिए इसे इसी तरह से रहने दें। आधे घंटे तक सिंक से जुड़ा कोई भी काम ना करें।
आधे घंटे बाद एक पानी से भरी हुई पूरी बाल्टी डाल दें। अगर आप गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो यह और भी अच्छी तरह से साफ हो जाएगा।
2. ड्रेनेज क्लीनिंग क्लॉ (Drainage cleaning Claw)
आजकल मार्केट में सिंक को साफ करने के लिए ड्रेनेज क्लीनिंग क्लॉ भी उपलब्ध है। यह एक क्लीनिंग टूल है जो किचन सिंक की नालियों तक जाकर उसमें जमा गंदगी को दूर कर देता है।
अगर आपके पास यह ना हो तो आप इसकी जगह स्क्रुड्राइवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल यह हर घर में पाया जाता है। इसे सिंक में मौजूद छेदो में डालें जिससे इनमें फंसी गंदगी निकल जाएगी और एक से दो बाल्टी पानी डालकर इसे साफ कर लें।
3. गर्म पानी की मदद से
सिंक में जमा गंदगी को निकालने का सबसे आसान तरीका है इसे गर्म पानी की मदद से साफ करना। सिंक में दो से तीन पतीले गर्म पानी के डाल दें। गर्म पानी से पाइप में जमा गंदगी पिघल कर निकल जाएगी। इससे सिंक का ब्लॉकेज भी खत्म हो जाएगा।
4. बेकिंग सोडा और नमक के प्रयोग से
पाइप को अच्छी तरह से साफ करने के लिए आपको आधा कप बेकिंग सोडा और नमक को अच्छी तरह से मिलाकर सिंक की जाली में डाल देना है और ऊपर से एक कप तेज गर्म पानी डालना है। ध्यान रहे पानी ज्यादा न डालें क्योंकि ज्यादा पानी होने से यह मिश्रण धुलकर निकल जाएगा। इस मिश्रण को डालने के बाद थोड़ी देर इंतजार करें और उसके बाद एक पतीला तेज गर्म पानी सिंक में डाल दें।
5. बेकिंग सोडा व सिरके का इस्तेमाल
सिंक ब्लॉकेज को दूर करने के लिए आपको सफेद सिरका और बेकिंग सोडा चाहिए। सबसे पहले एक कप बेकिंग सोडा सिंक की जाली में डाल दें। इसके बाद इस पर आधा कप सिरका ऊपर डाल दें। जैसे ही आप बेकिंग सोडा के ऊपर सिरका डालेंगे वैसे ही इसमें बुलबुले निकलने शुरू हो जाएंगे।
इन दोनों के इस्तेमाल से सिंक में जमा गंदगी और फंगस गल कर निकल जाएगा। इसके बाद इसमें एक पतीला तेज गर्म पानी डाल दें। जिससे छोटी-मोटी गंदगी भी अच्छे से सिंक से साफ होकर निकल जाए।
किचन सिंक को ब्लॉक होने से ऐसे बचाएं
अगर आप किचन सिंक की समय-समय पर सफाई करते रहेंगे तो इससे यह ब्लॉक नहीं होगा। इसे ब्लॉक होने से बचाने के लिए नीचे दिए गए उपायों का पालन करें।
- किचन सिंक में झूठे बर्तन रखने से पहले ही बर्तनों में बचा हुआ कचरा, कचरे के डब्बे में डाल दें। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते तो यही कचड़ा आगे जाकर सिंक में जमा हो जाता है और सिंक को बंद कर देता है।
- किचन के सिंक में हमेशा सीधा पाइप लगवाएं। अगर आपका पाइप मुड़ा हुआ होगा तो इसमें कचरा आसानी से जमा होता रहेगा।
- समय-समय पर गर्म पानी सिंक में डालें जिससे इसमें जमा गंदगी निकल जाए।
- सिंक में हमेशा जाली लगाकर रखें जिससे कचड़ा इस जाली में फंस जाए और पाइप तक न पहुंचे।
प्रातिक्रिया दे