Fashion & Lifestyle

किस तरह की साड़ी पर कौन-सा नेकलेस अच्छा लगेगा?

भारतीय परिधान के संग ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन हमेशा खास ही दिखाई देता है। लेकिन ज्वेलरी पहनते वक़्त सभी को यह टेंशन जरूर होती है कि कहीं ये ज्वेलरी हमारी साड़ी के अनुसार है भी या नहीं। कभी कोई नेकलेस हमारे परिधान के संग बहुत ही बढ़िया दिखाई देता है, तो कभी कोई नेकलेस हमारे अच्छे से लूक को भी बिगाड़ देता है। खास तौर पर जब साड़ी की बात आती है तो यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप अपनी साड़ी के अनुसार ही अपने नेकलेस का चयन करें। सही ज्वेलरी आपकी साड़ी की लूक को बेहतर बना कर, आपकी सुंदरता में चार चाँद लगा देती है। तो आइए फिर आज देखते हैं कि किस तरह की साड़ी के संग कौनसा नेकलेस सबसे ज्यादा सुंदर दिखाई देगा। और किस तरह के नेकलेस आपको कौनसी साड़ी पर नहीं पहनने चाहिए। 

हल्के रंग की साड़ियों के संग रंग-बिरंगे मोती वाले नेकलेस

मल्टी-कलर मोतियों वाले नेकलेस का चलन अब फिर से शुरू हो गया है। आप अपनी हल्के रंग की साड़ियों के संग रंग-बिरंगे मोती वाले नेकलेस एक बार जरूर पहन कर देखें, फिर उसके बाद आप हर बार इस तरीके से अपने साड़ी लूक को स्टाइल करेंगी। 3 लेयर, 5 लेयर या सिम्पल 2 लेयर वाले नेकलेस भी लाइट कलर साड़ियों पर आकर्षित दिखाई देते हैं। अगली बार ज्वेलरी खरीदने जाये तो एक मल्टी-कलर मोती वाला नेकलेस जरूर खरीद कर लाएँ।

कारीगरी की हुई बॉर्डर वाली साड़ियों के संग कुन्दन नेकलेस

रेशमी धागों से कारीगरी की हुई साड़ी पर कुन्दन के हार जबरदस्त लूक देते हैं। आप चाहें किसी भी फंक्शन में जा रही हो अगर अपनी ब्रॉड बॉर्डर वाली साड़ी के संग एक स्टाइलिश कुन्दन चोकर नेकलेस पहन लेंगी तो सबकी नजरें आप पर आकार ठहर जाएंगी। अगर आप अपने लिए व्हाइट और गोल्डन कुन्दन में नेकलेस खरीदेंगी तो ये एक नेकलेस आपकी अनेक साड़ियों के संग पहना जा सकता है।

गोल्डन बॉर्डर साड़ी के संग चोकर नेकलेस

पहले टेंपल स्टाइल नेकलेस या ज्वेलरी को सिर्फ दक्षिण भारत में पसंद किया जाता था, लेकिन इस वक़्त टेंपल डिज़ाइनर ज्व्लेरी को सम्पूर्ण भारत की महिलाएं पसंद करने लगी है। ये ज्वेलरी आपके ट्रेडीशनल लूक को पूरा करने में आपकी जरूर मदद करेगी। गोल्डन ब्रॉड बॉर्डर वाली साड़ियों के संग इस प्रकार का चोकर नेकलेस बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है। साड़ी चाहें जोर्जेट की हो या फिर सिल्क की, इस तरीके से ये नेकलेस आपको रॉयल लूक ही देगा।

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

प्रिंटेड साड़ी को स्पेशल लूक देने के लिए आप ट्रेडीशनल स्टाइल नेकलेस को पहन लीजिए। ये लंबे और बड़े पेंडेंट वाले हार सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं। चांदी से बने हुए या ओक्सीडाइस सिल्वर से निर्मित हार में आपको ढेर सारे डिज़ाइन देखने को मिल जाएंगे। साड़ी के संग टॉप को स्टाइल करके ये नेकलेस पहन लें। क्लासिक लूक पाने का इससे आसान तरीका आपको नहीं मिलेगा।

प्लेन साड़ी के संग राउंड नेकलेस

अगर आप भी उन महिलाओं में से एक है जिन्हें सिम्पल लेकिन स्टाइलिश लूक चाहिए होता है तो आप इस तरह के नेकलेस को ट्राय कर सकती हैं। सिम्पल साड़ियों को स्टाइल करने के ढेर सारे तरीके होते हैं, जिनमें से सबसे आसान है यह है कि आप उन्हें कुन्दन नेकलेस के संग पहन लें। इस तरीके में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं। सिम्पल साड़ी के संग विपरीत रंग का ब्लाउज़ और यह राउंड शॉर्ट नेकलेस गज़ब का गेटअप देता है

चेक प्रिंटेड साड़ी

चेक प्रिंटेड साड़ी के संग मीनकारी किए हुए सुनहरे हार खूबसूरत दिखाई देते है। चाहें आपकी साड़ी कॉटन की हो या फिर सिल्क की, अगर उस पर सुनहरे या पीले रंग की बॉर्डर या फिर चेक्स स्टाइल बना हुआ है तो आपको इस तरह के लंबे और मीनाकारी किए हुए हार को जरूर ट्राय करना चाहिए। ये आपकी साड़ी के सिम्पल लूक को और भी ज्यादा सुंदर बना देते हैं। बस ये ध्यान रहे कि इस नेकलेस का डिज़ाइन बहुत ज्यादा ब्रॉड न हो।

सिक्वीन वर्क साड़ी

सिक्वीन वर्क साड़ी इस वक़्त का ट्रेंडिंग फैशन है। बॉलीवुड की अदाकाराओं से लेकर टॉप मॉडल तक सभी इस साड़ी को पहन अपने लूक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रही है। इस साड़ी के संग वैसे तो आपको ज्वेलरी पहनने की अधिक आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन अगर फिर भी आपका मन है कि आपका गला सुना न रहे तो इसके संग आप मोतियों से सजे लंबे नेकलेस को ट्राय करें। इस तरह के नेकलेस आपको रिच लूक देने के लिए ही बने है। कानों में लाइट वेट झुमके पहनने से भी काम चल जाएगा।

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago