अगर आपके सैंडल्स स्टाइलिश नहीं है तो चाहें आप कितनी भी बढ़िया ड्रेस पहन लें, सब कुछ फीका फीका सा लगता है। ऐसे में सैंडल्स ट्रांसपेरेंट हो तो फिर क्या कहने। ट्रांसपेरेंट सैंडल्स में अपने खूबसूरत पैर दिखाने का मौका भी मिल जाता है। आज हम लाएं हैं महिलाओं के लिए खूबसूरत ट्रांसपेरेंट सैंडल्स, जो आजकल फ़ैशन में हैं।
यह हाई हील सैंडल्स फॉक्स लेदर से बने हैं। T-स्ट्राप और क्लियर एवं ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप्स वाली यह सैंडल्स किसी भी ड्रेस के साथ पहनी जा सकती है।
कीमत :2,795
यह मल्टी कलर ट्रांसपेरेंट बैली रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट है। सिंथेटिक से बनी ये बैली आपके खूबसूरत पैरों को और भी सुन्दर बना देगी।
कीमत : 349/-
यह हाई हील अडोर सैंडल शार्ट ड्रेसेस के साथ बहुत बढ़िया लगेगी, सिंथेटिक से बने इन सेंडल्स की सोल रबर से बनी हैं जो आरामदायक है। यह हील 6 इंच लम्बी है और इसकी खास बात हैं इसके ट्रांसपेरेंट भाग में लगे पिंक रंग के फूल जो इस हील को स्टाइलिश लुक दे रहे हैं।
कीमत : 3,722 – 6,901 /-
जेल्ली मेटेरियल से बनी यह स्ट्रैपी सैंडल्स किसी को भी एक नज़र में पसंद आने वाले हैं। इन ट्रांसपेरेंट सुन्दर और ट्रेंडी सेंडल्स पर लगे क्रिस्टल्स इसे और भी खूबसूरत और किसी अवसर पर पहनने के लिए उपयुक्त बना रहे हैं इसके अलावा यह सैंडल्स बहुत आरामदायक भी है।
कीमत :9,618/-
6 1/2 इंच की हील वाले इन प्लेटफार्म सैंडल्स की हील और प्लेटफॉर्म में ग्लिटर हैं जो इसे पार्टी वियर लुक दे रहे हैं।
कीमत : 2,241/-
सिल्वर रंग और ट्रांसपेरेंट स्ट्रिप वाले इन सैंडल्स की बात ही निराली है। इसकी सोल पैडेड हैं और इसे ट्रांसपेरेंट जेली मटेरियल से बनाया गया हैै।
कीमत : 2,241/-
अगर आपको हील्स नहीं पहननी हैं तो आप इस तरह के ट्रांसपेरेंट सैंडल्स पहन सकती है. यह सैंडल्स न केवल खूबसूरत दिखती हैं बल्कि पैर भी पूरी तरह से आरामदायक रहते हैं. यह सैंडल्स बैज और काले रंग में उपलब्ध है.
कीमत :1,537/-
इन सैंडल्स में सिल्वर सिंथेटिक बॉटम है। यह सैंडल्स स्लिप नहीं करते और इसके अलावा इसके नरम और लचीले सोल की वजह से यह चलने फिरने में बेहद आरामदायक है। इन ट्रांसपेरेंट सैंडल्स की हील 2.5 cm है।
कीमत :1,800
इन वेजिस हील्स सैंडल्स का डिजाइन बहुत बढ़िया है। इन सैंडल्स की बैक बंद हैं और इस के एंकल पर स्ट्राप हैं जो बेहद स्टाइलिश लग रहा है। 3 cm की हील्स वाली इन सैंडल्स को आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती है।
कीमत :3,459/-
इन सुन्दर जेली सैंडल्स पर T-बार स्ट्रैप्स हैं और इन्हे बड़े बड़े मोतियों और स्टोन्स से सजाया गया है। रोजाना और इन गर्मियों में इस तरह के सैंडल्स पहनना परफेक्ट है।
कीमत :799/-
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…