आज यहां पर मैं आपके साथ एक केसर से बना स्पेशल फेस पैक साझा करने जा रही हूं जो मैंने अपने लिए तैयार किया है। इस फेस पैक में मैंने केसर का इस्तेमाल किया है। आप सभी जानते हैं कि केसर स्वास्थ्य और त्वचा दोनों के लिए कितना फायदेमंद होता है। केसर का दूध, केसर क्रीम यह सभी बाजार में बहुत ही महंगे दामों में मिलते हैं। चेहरे को चमकता दमकता बनाए रखने के लिए केसर बहुत ही फायदेमंद होता है। चलिए केसर फेस पैक के सभी सामग्री को जानते हैं।
आवश्यक सामग्री
- 5-6 केसर
- 3 चम्मच दूध
- 1 चुटकी हल्दी
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
विधि
सबसे पहले एक कटोरी में तीन चम्मच दूध लेंगे और 5-6 केसर डाल देंगे। दूध और केसर के गुण को आपस में मिलने के लिए 10 मिनट तक छोड़ देंगे।
10 मिनट के बाद दूध और केसर के गुण आपस में मिल जाएंगे और दूध बिल्कुल पीले रंग में आ जाएगा।
उसके बाद उसमें एक चुटकी हल्दी डालना है और एक चम्मच एलोवेरा जेल डालना है और इन सभी सामग्री को अच्छे से मिला ले। जब यह चारों सामग्री आपस में मिल जाए तब आपका फेस पैक तैयार है।
आप इसे ब्रश की मदद से या फिर हाथों से ही अपने पूरे चेहरे पर एक मोटीपरत लगा ले और 25 मिनट तक इस फेस पैक को चेहरे पर रहने दें। केसर और हल्दी की वजह से चेहरा आपको थोड़ा सा पीला जरूर दिखाई देगा लेकिन चिंता ना करें यह दाग नहीं छोड़ता, धोने पर पीलापन भी हट जाता है।
25 मिनट के बाद आप चाहे तो गुनगुने पानी से चेहरा धो सकते हैं या फिर सादा ठंडे पानी से भी धो सकते हैं।
आपको अपना चेहरा चमकता और दमकता दिखाई देगा क्योंकि केसर बहुत जल्दी और बहुत ही कमाल का प्रभाव दिखाता है। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे केसर, हल्दी, और दूध के मिश्रण को रोजाना टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है।
प्रातिक्रिया दे