सास गारी देवे, देवर जी समझा लेवे
ससुराल गेंदा फूल
सैंया छेड़ देवें, ननद चुटकी लेवे
ससुराल गेंदा फूल
दिल्ली ६ का यह लोकप्रिय गाना तो आपने ज़रूर सुना होगा। इस गाने की ही तरह हमारे समाज में भी सास-बहु के रिश्ते को कडुवाहट से भरा माना जाता है।
लेकिन हमारा यह मानना है कि हर रिश्ते में थोड़ी खट्टास और थोड़ी मिठास होती है। यदि कोशिश की जाए तो सास-बहु का रिश्ता भी मधुर हो सकता है। वैसे भी कहते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
तो लीजिये हाज़िर है दसबस की तरफ से अपनी सास को खुश रखने के और सास-बहु के रिश्ते में ढेर सारी मिठास घोलने के कुछ टिप्स।
किसी भी रिश्ते को मजबूत समय के साथ बनाया जा सकता है। यदि आप उनके साथ अपना समय बिताएंगी और उनसे अपनी बात साझा करेंगी तो आपका उनके साथ रिश्ता मजबूत बनेगा। उनके साथ बैठकर टीवी देखें, उनके साथ शॉपिंग और पार्क जाएं।
जैसे आपका जन्मदिन और शालगिरह आपके लिए बहुत मायने रखते हैं, उसी तरह आप अपनी सास के खास दिनों यानि उनके जन्मदिन, शालगिरह आदि को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें और उनकी हर ख़ुशी को अपनी ख़ुशी भी समझें।
जिस तरह से आप अपने माँ-बाप का सम्मान करती हैं उसी तरह से आपको अपने सास-ससुर का भी सम्मान करना चाहिए। हर इंसान चाहता है उसका सम्मान हो और किसी भी रिश्ते का आधार सम्मान देने से ही मज़बूत होता है।
➡ सास-बहु के बीच कैसे बनाएं माँ बेटी सा रिश्ता – १० टिप्स
बड़ों की सलाह कभी व्यर्थ नहीं जाती क्योंकि तजुर्बा इंसान को बहुत कुछ सीखा देता है। इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती कि आपकी सास का जीवन अनुभव आपसे अधिक है। अगर आप उनसे सलाह लेंगी तो शायद आपको सही सलाह मिलेगी और आपका काम आसान हो जाएगा। साथ हे इससे उन्हें भी ख़ुशी होगी। इसलिए कुछ भी काम करने से पहले उनकी सलाह जरूर लें।
➡ टेलीविज़न की दुनिया की १० श्रेष्ठ सास – आज तक की
➡ आप एक आदर्श माँ तो हैं, पर क्या आप एक आदर्श सास बन पायी?
आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि उनको क्या पसंद है और क्या नहीं क्योंकि ऐसा करने से उनको बहुत ख़ुशी मिलेगी और आपके आस पास ख़ुशी का माहौल बना रहेगा।
हमारी बताई हुई इन टिप्स को आज से ही आजमायें और इस चटपटे और अनोखे रिश्ते को खुशियों से भर लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…