कैटरीना कैफ़ को देखकर महिलाएँ बेहद प्रभावित होती हैं और उनके मन में कैटरीना के पर्फ़ेक्ट लुक का राज जानने की इच्छा पनपने लगती है। कैटरीना की दमकती त्वचा, रेशमी बालों के साथ-साथ हर अवसर पर उनका मेकअप भी ऑन-पोईंट होता है जो उन्हें बेहद ख़ास बनाता है।
जब बात मेकअप की आती है तो कैटरीना “लेस इज़ मोर” के सिद्धांत में विश्वास रखती हैं। वह क्लासिक मेकअप पसंद करती हैं। उन्हें अक्सर न्यूड पिंक लिप्स, स्कल्प्टेड चीक बोन्स, और स्मोकी आईज लुक में देखा जाता है। तो चलिए आज देखते हैं कैटरीना कैफ के पसंदीदा मेकअप प्रॉडक्ट कौनसे हैं।
क्लींजिंग ब्यूटी ऑयल
शूटिंग के दौरान कैटरीना को बहुत सारे मेकअप का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसलिए काम ख़त्म होने के बाद अपनी स्किन की देखभाल के लिए वह क्लींजिंग ऑयल का इस्तेमाल करके मेकअप उतारना नहीं भूलतीं।
वह मैकेडेमिया नट और स्वीट ऑल्मंड ऑयल युक्त ऑयल क्लींज़र का इस्तेमाल करती हैं। यह स्किन की सारी गंदगी हटाने के साथ-साथ स्किन को नमी, पोषण, और चमक भी देता है। इसके इस्तेमाल से स्किन से प्रदूषण और तनाव के निशान भी ग़ायब हो जाते हैं। आप Coccoon का सिल्क अपील क्लींजिंग ऑयल इस्तेमाल कर सकती हैं।
नाइट क्रीम
स्किन की देखभाल के लिए कैटरीना La Prairie सेल्युलर नाइट रिपेयर क्रीम फ़ेशियल नाइट ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करती हैं। यह नाइट क्रीम कई लेवल्स पर स्किन को हील करती है और स्किन को नई जान भी देती है।
ये स्किन की नमी को बनाए रखती है, इसलिए यह फ़ाइन लाइन्स और झुर्रियों को मिटाने में कारगर है। अपनी स्किन की देखभाल के लिए कैटरीना कई तरह के मिनरल मड मास्क्स का इस्तेमाल करना भी पसंद करती हैं।
फ़ेस वाश
चेहरे से ऑयल व गंदगी हटाने और रोमछिद्रों को खोलने के लिए कैटरीना दिन में कम-से-कम दो बार चेहरे को फ़ेस वाश से धोती हैं। आप बायो-इंटेल सिस्टम की शक्ति वाले DERMAFIQUE फ़ेस वाश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्लींजिंग मिल्क
चेहरे की साफ़-सफ़ाई के लिए कैटरीना अच्छी क्वालिटी के क्लींजिंग मिल्क का भी इस्तेमाल करती हैं। आप चाहें तो Vadi Herbals के डीप पोर क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करें। इसमें अवोकैडा ऑयल और लेमन इक्स्ट्रैक्ट जैसे तत्व मौजूद हैं, इसलिए यह स्किन को हील करने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर है।
मेकअप प्रॉडक्ट्स–
2019 में कैटरीना ने Nykaa के साथ कोलैब करते हुए ख़ुद के मेकअप ब्रांड Kay Beauty की शुरुआत की। यह ब्रांड काजल, लिपस्टिक, आईशैडो, मस्कारा और कई तरह के मेकअप प्रॉडक्ट्स बनाता है। इसलिए कैटरीना Nykaa और Kay Beauty ब्रांड के प्रॉडक्ट्स को प्रोमोट करती हैं। लिपस्टिक के लिए वह नैचुरल न्यूड-टोन लिप कलर को पसंद करती हैं।
उनके ब्यूटी और मेकअप किट में लाइट मॉस्चरायज़र और सनस्क्रीन ज़रूर शामिल होता है। इनके अलावा वह स्किन टोन से मेल खाने वाले फ़ाउंडेशन के इस्तेमाल और मेकअप को अच्छी तरह ब्लेंड करने पर ज़ोर देती हैं।
हेयर केयर प्रॉडक्ट्स-
बालों की देखभाल के लिए कैटरीना Kiehl का ऑलिव फ़्रूट ऑयल डीपली रिपेयरेटिव हेयर पैक 8.4 Oz का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। यह ड्राई और डैमिज्ड बालों के लिए डीप रिपेयरिंग मास्क की तरह काम करता है जो बालों के लिए इंटेंस कंडिशनिंग ट्रीटमेंट है। इस हेयर केयर प्रॉडक्ट से बालों का टेक्स्चर ठीक होता है और हेयर फ़ाइबर्स को नमी और पोषण मिलता है।
इसके अलावा बालों को स्मूथ और सिल्की बनाने के लिए कैटरीना बाल धोने के बाद हेयर सिरम का भी इस्तेमाल करती हैं। स्प्लिट एंड्स और बालों की दूसरी समस्याओं से बचने के लिए कैटरीना बाहर जाते समय बालों में लीव-इन-कंडिशनर भी ज़रूर लगाती हैं। आप LOREAL PARIS के एक्स्ट्राऑर्डिनरी ऑयल सिरम और REVLON के इंस्टैंट डिटैंगलिंग कंडिशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे