कश्मीर में टूरिस्ट आमतौर पर गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम या फिर लोकल श्रीनगर ही घूमने जाते हैं। बात विंटर्स की हो तो गुलमर्ग स्नो स्कीइंग के लिए काफी फेमस स्पॉट है। हम आज आपको कश्मीर के ऐसे डेस्टिनेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बहुत कम लोग जाते हैं और जो बर्फ के बीच बेहद सुंदर नजर आते हैं। तो जनाब, जन्नत की सैर करना है तो क्यों न इन ऑफबीट विंटर डेस्टिनेशन्स का मजा लिया जाए।
दूध सी बहती नदी और उसे घेरे खड़े खूबसूरत पहाड़ और देवदार है दूधपत्री। श्रीनगर से बस 40 किमी दूर। एक ऐसा डेस्टिनेशन जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं।
भीड़ भाड़ से दूर इस इलाके का शांत सुरम्य वातावरण अपने आप में जन्नत का एहसास करवाता है। वादियों के बीच आप घुड़सवारी का मजा ले सकते हैं। वैैसे खूबसूरत मीडोज के बीच लंबी वॉक भी बुरा आइडिया नहीं। फोटोग्राफी के लिए ये आपको लुभाएगा जरूर। वन डे के लिए यहां का ट्रिप काफी अच्छा आइडिया हो सकता है। और अगर आप पैक्ड फूड के साथ यहां कश्मीरी स्टाइल पिकनिक करना चाहते हैं तो मजा दोगुना हो जाएगा।
➡ हर दिन दूध की तरह घर पहुंचती है ताजी ब्रेड्स, ये कश्मीर है मेरी जान!
कश्मीर की लाइफ लाइन जेहलम नदी है। और वेरीनाग वह जगह है, जहां से जेहलम का उद्गम हुआ है। श्रीनगर से 80 किमी दूर।
आप पहलगाम के साथ भी यहां का प्लान बना सकते हैंं। वेरीनाग की खूबसूरती यहां बना पत्थर का बेसिन है जिसे जहांगीर ने बनवाया था। बर्फबारी के दौरान यह पूरा इलाका सफेदी ओढ़ लेता है और उसके बीच से बेहती जेहलम अद्भुत सा सौंदर्य लिए होती है।
➡ कश्मीर काहवा और नून चाय की रेसिपी: अब आप भी उठाइये कश्मीरी चाय पीने का लुत्फ
“मीडो ऑफ जीजस” के नाम से मशहूर यह कश्मीर का एक बेहद खूबसूरत लोकेशन है। माना जाता है प्रभु यीशू ने यहां कुछ वक्त गुजारा था।
श्रीनगर से 50 किमी दूर स्थित इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में खूबसूरत घास के मैदान हैं। सर्दियों में ये बर्फ से बारमबोर बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। चीड़ के घने जंगलों के बीच से झांकती बर्फ से ढंकी हिमालय की चोटियां आपको बेइंतहा खूबसूरत लगेंगी।
2 घंटे में श्रीनगर से यहां पहुंच जाएंगे, इसलिए चाहे तो सुबह आए और शाम को लौट जाएं। पास ही में एक झील देखने जा सकते हैं। यहां से 10 किमी दूर पर ही मशहूर चरारेशरीफ दरगाह भी है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…