करवाचौथ पर हर सुहागन महिला को सजना-संवरना बहुत पसंद होता है। आखिर यह दिन बहुत ख़ास भी होता है। यदि आप हर बार करवाचौथ पर एक जैसा मेकअप करके बोर हो गई है, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कि कैसे आप अपनी लाल साड़ी के साथ करवा चौथ में यह मेकअप लुक आजमा सकती है। इस मेकअप को करते समय इन्होने अपनी त्वचा के हिसाब से उत्पादों का प्रयोग किया है। आप अपनी त्वचा के अनुसार प्रोडक्ट का चुनाव करें।
मेकअप के लिए चेहरे को तैयार करने का तरीका
लाल साड़ी के साथ करवाचौथ का मेकअप करने से पहले आप अपनी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करें। सबसे पहले शुद्ध गुलाब जल हाइड्रेटिंग टोनर से चेहरे पर स्प्रे करें। यह बहुत अच्छा टोनर है। यह बहुत ही माइल्ड है। इससे चेहरा रिफ्रेश हो जाता है। इसके बाद चेहरे पर वयम आयुर्वेद का बादाम वाला फेशियल ऑइल लगाकर हल्का मसाज करें। अब अपने होठों पर पर्पल का चाइल्डहुड बेस्टीज़ लिप बाम लगाए। यह आपके होठों को मॉइश्चराइज कर देता है।
चेहरे पर ऐसे लगाए प्राइमर और फाउंडेशन
लाल साड़ी के साथ करवा चौथ का मेकअप करने के लिए जब चेहरे का बेस तैयार हो जाए तो बारी आती है प्राइमर और फाउंडेशन की। अब अपने चेहरे पर लैक्मे एब्सोल्यूट ब्लर परफेक्ट मेकअप प्राइमर को उंगलियों की सहायता से लगाए। प्राइमर लगाने से चेहरे के सारे रोम छिद्र भर जाते हैं। चेहरा स्मूथ हो जाता है।
प्राइमर के ऊपर जब आप फाउंडेशन लगाते हैं, तो आपका फाउंडेशन सही तरीके से चेहरे पर सेट होता है। अब शुगर का ड्रॉप बेस सीरम फाउंडेशन चेहरे पर लगाए। इन्होने अपनी त्वचा के अनुसार फाउंडेशन के 10 लेट्टे शेड का प्रयोग किया है। आप हमेशा अपनी त्वचा के अनुसार अपने मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव करें। अब फाउंडेशन ड्राप की मदद से इसे चेहरे पर ड्राप-ड्राप करके लगाए। उसके बाद ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से इसे चेहरे पर ब्लेंड कर ले।
अब इसके बाद मिलानी का कंसील+प्रीफेक्ट लॉन्गवियर प्योर बेज को अपने चेहरे पर लगाए। कंसीलर को ब्रश की सहायता से होठों के दोनों ओर, आंखों के नीचे, चिन और फॉर हेड पर लगाए। यदि आपको लगता है कि चेहरे के किसी भाग पर कंसीलर ज्यादा लगाने की जरूरत है, तो आप अपने हिसाब से इसे कम और ज्यादा लगा सकती है।
कंसीलर लगाने के बाद इसे ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से अच्छे से मिक्स कर लें। अब अपने चेहरे के मेकअप बेस को सेट करने के लिए मेबेलिन का न्यूयॉर्क फिट मी कॉम्पैक्ट – लाइट आइवरी शेड को ब्रश की सहायता से लगाए।
आंखों का ऐसे करें मेकअप
इसके बाद अपने आइब्रो पर ब्रश की सहायता से लोरियल के पेरिस ब्रो आर्टिस्ट जीनियस किट मीडियम टू डार्क शेड को अप्लाई करें। अब अपनी आंखों पर आईशैडो का बेस तैयार करें। बेस तैयार करने के लिए शुगर एक्स वंडर वुमन मिक्स्ड पैलेट – 01 कॉसमॉस कांकेर में से ब्राउन कलर को ब्रश की सहायता से लगाए। अब ब्रश की सहायता से आईशैडो को अच्छे से ब्लेंड करें। इसके बाद आई लव जेली आईशैडो के शेड नंबर क्रैनबेरी चीयर, कॉपर करिश्मा और एम्बर अट्रैक्शन शेड को जैसा वीडियो में बताया गया है।
उस तरीके से लगाना है। उसके बाद आईशैडो ब्रश से इन कलर को ब्लेंड कर लेना है। अब इसके बाद शैम्पेन चार्म शेड को आंखों के इनर कोर्नर पर इसे ब्रश की सहायता से हाईलाइटर की तरह लगाए। अब स्टे क्वर्की का डुअल काजल लेकर आंखों की ऊपरी और निचली वाटर लाइन पर लगाए। अब शुगर एक्स वंडर वुमन मिक्स्ड पैलेट – 01 कॉसमॉस कांकेर में से ब्राउन कलर लेकर लोअर लेश लाइन पर ब्रश की सहायता से लगाए। अब फोकल्योर के लिक्विड आईलाइनर पेन से आंखों पर आई लाइनर लगाए।
आउटर वी पर ऊपर की तरफ विंग बनाते हुए लाइनर को लगाए। अब इसके बाद मेबेलिन न्यूयॉर्क वॉल्यूम एक्सप्रेस कोलोसल मस्कारा को अपनी पलको पर लगाए। अब शुगर कास्मेटिक कंटूर डी फोर्स फेस पैलेट से ब्राउन कलर से चेहरे की कन्टूरिंग कर ले। उसके बाद इसी पैलेट के लाइट शेड को चेहरे के हाईलाइटर के रूप में प्रयोग करें।
अपने आइब्रो पर ब्रश की सहायता से हाईलाइटर लगाए। अब होठों पर शुगर की मिनी लिक्विड लिपस्टिक के शेड नंबर 14 को लगाए। लीजिए आपका लाल साड़ी के साथ करवा चौथ का मेकअप लुक तैयार है।
बालों को ऐसे सवारें
अब बारी आती है बालों और गहनों की। अपने बालों को ऊपर से स्ट्रेट रहने दें। नीचे के भाग को चोप्स्टिक कर्ल करने के लिए आयरन रोड की सहायता से इसे बना लें। अब अपने गहने पहने। लीजिए अब आपका कंप्लीट करवाचौथ पर लाल साड़ी वाला मेकअप लुक तैयार है।
प्रातिक्रिया दे