पतिदेव की लंबी आयु की कामना करते हुए हर शादी-शुदा महिला करवाचौथ का व्रत असीम श्रद्धा के संग करती है। इस दिन सोलह-शृंगार कर पूजा अर्चना की जाती है। निर्जला व्रत रखकर चाँद आने की प्रतीक्षा की जाती है। इस व्रत को लेकर महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि मेहँदी इस व्रत का अभिन्न हिस्सा है। क्या आपने इस वर्ष के लिए अपने करवाचौथ का मेहँदी डिज़ाइन चुन लिया है? अगर नहीं तो इस बार मेहँदी लगवाने वाले भैया के पास जाने से पहले इन सुंदर मेहँदी डिज़ाइन को देखकर जाएँ।
अपने पतिदेव के नाम की मेहँदी को अगर उन्हीं का नाम लिखकर बनाया जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। आजकल मेहँदी में डिज़ाइन के संग ही इस तरह के छोटे वाक्य लिखने का चलन बढ़ चुका है। तो आप भी इस करवाचौथ इस तरह का कुछ अनोखा डिज़ाइन ट्राय कर लीजिए।
फूलो के डिज़ाइन में बनी हुई इस सुंदर मेहँदी ने हाथों का कोई भी हिस्सा खाली नहीं छोड़ा है। इसे बनाने के लिए आपको थोड़ा धैर्य जरूर रखना पड़ेगा लेकिन आपकी इस मेहनत का फल आपको जरूर मीठा लगेगा।
हाथों के संग ही पैरों को भी अगर महनदी से सजाने की इच्छा हो तो यह गुलाब डिज़ाइन वाली मेहँदी आपके जरूर काम आएगी। खासकर शादी के बाद जिन महिलाओं को पहला करवाचौथ है उन्हें अपने हाथों के संग ही पैरों में भी सुंदर डिज़ाइन लगवाना चाहिए।
चेक्स पैटर्न मेहँदी बनवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे बनाने में कम समय लगता है इसलिए इस डिज़ाइन में बेहद लंबी मेहँदी भी बनवा सकती हैं। जल्दी बन जाने के बावजूद भी इसकी सुंदरता में थोड़ी भी कमी नहीं होती है।
अपने हाथों को नई नवेली दुल्हन के तरह पूर्ण रूप से मेहँदी के अंदर अगर रखना हो तो आपके लिए ये मेहँदी डिज़ाइन एकदम सर्वश्रेष्ठ है। इसमें उँगलियों से लेकर हाथ की कोहनी तक के हिस्से को मेहँदी से रंग दिया गया है।
इस शॉर्ट करवा चौथ मेहँदी में न सिर्फ पूजा करती हुई महिला बल्कि पूजा के दौरान उच्चारण होने वाले मंत्रों को भी सहेजा गया है। ट्रेडीशनल मेहँदी बनवाने का इससे सुंदर और अनोखा तरीका आपको शायद ही कहीं ओर दिखाई देगा।
करवाचौथ के दिन चाँद का इंतजार करते हुए महिलाएं अपनी नजर छत पर ही रखती हैं। कितना अच्छा होगा न कि इस चाँद को आप अपनी हथेली बार ही बनवा लें। भले ही आप इस चाँद को देखकर अपना व्रत नहीं खोल पाएँगी पर इस चाँद के कारण आपकी मेहँदी में चार चाँद जरूर लग जाएंगे।
कपल मेहँदी बनवाने के लिए करवाचौथ से अच्छा अवसर और क्या हो सकता है? दोनों हाथों पर करवाचौथ पूजा के मुख्य रिवाज को बहुत ही सुंदरता से बनाया गया है। हाथ में नीचे हल्की डिज़ाइन ने इस पूरी मेहँदी को संतुलित रूप दिया हुआ है।
अगर आपको बैक हैंड के लिए कोई शॉर्ट और लाजवाब डिज़ाइन की तलाश है तो हम आपको यह मेहँदी डिज़ाइन बनवाने की सलाह देंगे। इस तरह का मेहँदी डिज़ाइन हाथों पर बेहद ही सुंदर दिखाई देता है। खासकर ट्रेडीशनल परिधानों के संग ये मेहँदी डिज़ाइन अद्भुत दिखाई देते है।
करवाचौथ पर पतिदेव को देखकर व्रत खोलने वाला यह दृश्य आपके हाथों की शोभा को कई गुना अधिक बढ़ा देगा। कम समय में बन जाने वाली यह मेहँदी उन महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प है जो मेहँदी बनाने के लिए अधिक समय नहीं दे सकती हैं।
आजकल अपनी तस्वीर वाली मेहँदी का ट्रेंड भी सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसे में आप मेहँदी में अपनी तस्वीर को दुल्हन के रूप में बनवाने का विचार कर सकती हैं। तस्वीर के संग ही आसपास फूलों की कारीगरी कूर चेक्स लाइन बनाई गई है।
अगर आप अपने हाथों पर कम समय में कोई सुंदर डिज़ाइन बनवाना चाहती हैं तो यह डिज़ाइन सिर्फ आपके लिए है। जिस प्रकार फूलों की महक वातावरण को सुंदर बना देती है, उसी प्रकार से यह फूलों की आकृति आपकी मेहँदी को शानदार बना देगी।
अगर आपको हाथों में भरी-भरी मेहँदी डिज़ाइन लगाना पसंद है तो ये डिज़ाइन एक अच्छा ऑप्शन है। लेकिन इस डिज़ाइन को बनाने के लिए आपको मेहँदी के लिए थोड़ा अधिक समय जरूर देना पड़ सकता है।
इस सुंदर मेहँदी डिज़ाइन में हाथों को दो हिस्सों में विभाजित कर दोनों तरफ अलग ढंग से डिज़ाइन किया गया है। एक तरफ राजस्थानी स्टाइल महनदी और दूसरी तरफ फूल और पत्ती का सुंदर और आकर्षक आकार।
हाथों के पीछे तरफ अगर आप कुछ नया और ट्रेंडिंग डिज़ाइन ट्राय करने का सोच रही हैं तो यह डिज़ाइन आपको पसंद आ ही जाएगा। चौकोर आकार के संग चेक्स पैटर्न इस मेहँदी का मुख्य आकर्षण है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
कड़कड़ाती सर्दियों का दौर शुरू होने में बस कुछ ही समय बाकी है जिसमें हैवी…