हर शादीशुदा महिला के लिए करवा चौथ किसी भी उत्सव से अधिक महत्वपूर्ण होता है। इस दिन महिलाएं अपने पतिदेव की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर पूजा करती हैं। इस पूजा के लिए वह अपने लिए बेस्ट परिधान का चुनाव करती हैं। परिधान के संग ही सोलह-शृंगार भी किया जाता है। लेकिन महिलाओं का सोलह-शृंगार मंगलसूत्र के बिना तो अधूरा ही माना जाता है।
अब जब मौका इतना खास है तो मंगलसूत्र का डिज़ाइन भला क्यों आम हो? आइए आज आपको दिखाएँ कुछ स्पेशल मंगलसूत्र के डिज़ाइन जो आपके करवा चौथ को और भी अधिक स्पेशल बना देंगे।
काले मोतियों से भरपूर इस मंगलसूत्र में फूल की अद्भुत आकृति बनाई गई है। ढेर सारे काले मोती का प्रयोग होने के कारण यह मंगलसूत्र आपको सभी बुरी नजरों से बचाने में मदद करेगा। इसका सिर्फ पेंडेंट ही नहीं बल्कि बल्कि चैन डिज़ाइन भी आलीशान है।
डबल वटी वाला यह मंगलसूत्र आपको मंगलसूत्र और नेकलेस दोनों का लूक देगा। मुझसे पूछा जाए तो इस मंगलसूत्र के पेंडेंट से अधिक आकर्षित इसका चैन डिज़ाइन है। छोटी-छोटी सोने की चैन और उसमें पिरोएँ हुए काले मोती बहुत ही खूबसूरत हैं।
चार चैन से तैयार किए गए इस लॉन्ग मंगलसूत्र की शोभा आपके पहनने से और अधिक हो जाएगी। लॉन्ग लेंथ में होने के कारण इसको बंद करने के लिए हुक का नहीं बल्कि चैन का ही प्रयोग हुआ है जिससे इससे पहनना बेहद ही आसान है। शॉर्ट पेंडेंट इसके लूक को और भी सुंदर बना रहा है।
मीनाकारी किए हुए इस मंगलसूत्र को एक बार देखने के बाद पहनने से मना कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। काले मोती और सोने की चैन का यह अद्भुत संगम आपके मन को प्रफुल्लित कर देगा। इस मंगलसूत्र को पहनने के बाद अपने गले में दूसरा नेकलेस भी पहन सकती हैं।
यह मंगलसूत्र चैन स्टाइल में डिज़ाइन किया गया हैं। इसका पेंडेंट जाल डिज़ाइन में बना हुआ जो बेहद ही आकर्षक है। अपने सौन्दर्य में चार चांद लगाने के लिए आप इस तरह के मंगलसूत्र को एक बार अवशय ही ट्राय कीजिए।
इस खूबसूरत मंगलसूत्र के पेंडेंट में ही नहीं बल्कि चैन में भी आपको अद्भुत मीनाकारी डिज़ाइन देखने को मिलेगा। लॉन्ग मंगलसूत्र आपके साड़ी और सूट दोनों के संग मेच हो जाता है। खासकर आपकी साड़ी के संग तो यह और अधिक खूबसूरत दिखाई देगा।
अगर आप किसी अच्छे ब्रॉड पेंडेंट वाले मंगलसूत्र की तलाश में हैं तो अपनी इस तलाश को यही समाप्त कर दीजिए। क्योंकि ऐसा सुंदर और आकर्षक ब्रॉड पेंडेंट मंगलसूत्र आपको और कहाँ मिलेगा। इस मंगलसूत्र में गुलाबी रंग के स्टोन प्रयोग हुए है। इस मंगलसूत्र की असली शान है इसका फ्लोरल ब्रॉड चैन।
स्वर्णिम मंगलसूत्र में अगर हीरे लगा दिए जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है। और इस मंगलसूत्र डिज़ाइन में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इसका सिर्फ पेंडेंट डिज़ाइन ही नहीं बल्कि चैन का डिज़ाइन भी देखने लायक है।
अगर आप नेकलेस और मंगलसूत्र का शानदार कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो ये रहा आपका नेकेल्स स्टाइल मंगलसूत्र। इसे करवा चौथ वाले दिन पहन लीजिए आपके पति की नजर आप से हटेगी ही नहीं।
दिल आकार में बनाए गए इस सुंदर मंगलसूत्र को आप अपनी प्यार की निशानी के तौर पर आराम से पहन सकती हैं। इसका चैन डिज़ाइन भी पहले काले मोती और बाद में गोल्डन चैन को जोड़ कर बनाया गया है जो इस मंगलसूत्र को न्यू लूक देता है।
ब्रॉड चैन और लॉन्ग लेंथ मंगलसूत्र का यह डिज़ाइन भी काफी शानदार है। इस एक मंगलसूत्र में आपको काले और सुनहरे मोती भी देखने को मिलेगी। इसकी शोभा बढ़ाने के लिए लगाए गए कुन्दन अपना काम बखूबी निभा रहे हैं।
मन का मयूर प्रसन्न करने के लिए आप इस मयूर वाले मंगलसूत्र को चुन सकती हैं। इस मंगलसूत्र सिर्फ पेंडेंट ही नहीं बल्कि चैन डिज़ाइन भी मयूर की आकृति से सजाया गया है। काले मोती और गोल्ड चैन का यह संगम लाजवाब है।
डबल वटी मंगलसूत्र का एक और बेहद ही प्यारा और खूबसूरत डिज़ाइन। अगर आप अपने पारंपरिक लूक को और अधिक आकर्षक बनाना चाहती हैं तो इस मंगलसूत्र डिज़ाइन को आप आँख बंद कर पसंद कर लीजिए।
चन्द्र देवता की पूजा करने से पहले आप इस अर्ध चन्द्र आकर के मंगलसूत्र की ओर ध्यान दीजिए। यह डिज़ाइन भव्य आभूषण का एक बेहद ही खास उदाहरण है। इसे आप अपनी किसी भी फ़ैन्सी साड़ी के संग आसानी से मेच कर सकती हैं।
करवा चौथ के लिए अगर आप लाल, गुलाबी या फिर पीली रंग की साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो आपके लिए ये मंगलसूत्र डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट रहेगा। इस सेट में आपको मंगलसूत्र के संग कर्णफूल भी मिलने वाले हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…