Most-Popular

कपड़े पर लगे मेकअप के सामान के दाग हटाने के तरीका।

अक्सर हम मेकअप लगाते वक़्त यह परेशानी का सामना करते हैं – कुछ मेकअप का सामान हमारे कपड़ों पर लग जाता है। हम चाहे उसे कितना भी धो लें, रगड़ ले मेकअप का दाग कभी आसानी से उतरता ही नही है।

क्या आप भी इस परेशानी से गुज़र रहे हैं? घबराए नही, हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ ऐसे आसान तरीके जिनसे आप अपने कपड़ों पर लगा मेकअप का दाग आसानी से निकाल पाएंगे। जी नही, हम किसी डिटर्जेंट कंपनी का विज्ञापन नही लेकर आये हैं, हम लाये हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिनको पढ़ कर आपको लगेगा कि आपने यह पहले क्यों नही आज़माया।

शेविंग क्रीम

आपको क्या लगा? यह सिर्फ लङकों की शेविंग में काम आती है? जी नहीं, इसके और भी फायदे हैं।

जिस कपड़े पर मेकअप गिरा है, उसपर थोड़ी सी शेविंग क्रीम लगाएं। उसके बाद उसे ब्रश से एकदम अच्छेे से रगड़ें। उसके बाद उसे गरम पानी से धो लें, रिजल्ट आपके सामने होगा।

 

विनेगर + नीम्बू

आप पहले विनेगर और नीम्बू का घोल बनाये। उसके बाद कपडे के जिस भाग पर मेकअप का सामान गिरा है उसे इसी घोल में डुबो कर रखे। थोड़ी देर में उसे गरम पानी से अच्छे से धोले। आपका कपड़ा एकदम पहले की तरह होगा।

 

टूथपेस्ट

यदी आपके कपड़े पर लिपस्टिक का दाग लग जाता है तो घबराये नहीं। उस निशान लर टूथपेस्ट लगाए और उसे अच्छे से रब करे, अगर ज़रूरत पड़े तो आप एक ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर उसे थोड़ी देर पानी में डिप करके रखें, फिर धो लें। वह साफ हो जाएगा। आप सोचेंगी क्या मैं इतने समय से टूथपेस्ट का गलत इस्तेमाल कर रही थी?!

 

नेल पेंट रिमूवर

क्या आप ऐसा सोचते हैं कि नेलपेंट रिमूवर सिर्फ नाखून पर या फिर सिर्फ नेलपॉलिश रिमूव करने के काम आता है? तो आप गलत सोच रहे हैं। यदि आपके कपड़ों पर काजल या कोई और मेकअप लग जाता है और वह उत्तर नही पा रहा है, तो एक कॉटन बॉल को नेलपेंट रिमूवर में डिप करे और उस दाग पर अच्छे से रब करें। वह साफ हो जाएगा। ऐसा लगेगा कि वह दाग कभी वहाँ था ही नहीं और आप उस रिजल्ट से एकदम संतुष्ट होंगी।

 

बॉडी पाउडर

यदि आपके कपड़ों पर ऐसे मेकअप का दाग लगा है जो आयल बेस्ड हो, जो ज़ाहिर सी बात है सिर्फ साबुन और पानी से नही उतरता है। सिर्फ एक बॉडी पाउडर आपको उससे छुटकारा दिलाएगा। दाग पर उस बॉडी पाउडर को अच्छे से लगा कर उसे अपनी उंगलियों से रब करें, ध्यान रखें कि वह कपड़ा उस पाउडर को अच्छे से सोख ले। उसके बाद में उस वस्त्र को रात भर वैसे ही रहने दें। सुबह होते ही उसे गरम पानी से धोलें। परिणाम आपकी आंखों के सामने होगा।

तो यह थे आसान टिप्स जिनकी मदद से आप कोई भी मेकअप से लगा दाग आसानी से साफ कर पाएंगी और आपको कोई महँगे डिटर्जेंट पर पैसे भी खर्च करने की ज़रूरत नही है।

दसबस स्टाफ

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago