अक्सर सफ़ाई का काम हमारे लिए बेहद थकाने वाला और परेशानी में डालने वाला साबित होता है। सफ़ाई के लिए हमें बहुत सारा समय भी लगाना पड़ता है और कई बार तो काफ़ी समय लगाने और मेहनत करने के बावजूद भी हमारी सफ़ाई पूरी नहीं होती और हमें मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है। ऐसे में हमें उन तरीक़ों और ट्रिक्स को जानने की ज़रूरत होती है जिनसे कम समय में आसानी से घर की सफ़ाई की जा सके।
इस बात पर विचार करें कि आपके पास घर की सफ़ाई करने के लिए कितना समय है। इसी अनुसार सफ़ाई का शिड्यूल बनाकर काम करें। अपने संसाधनों, कार्य क्षमता, और काम के प्रति लगन का सही आकलन करें। रोज़ाना थोड़ी-थोड़ी सफ़ाई करने का नियम बना लें। ऐसा करने से आपको अचानक से बहुत ज़्यादा सफ़ाई करने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। घर में अव्यवस्थित ढंग से फैले सामान को पहले ठीक से रखें, इसके बाद सफ़ाई शुरू करें। संभव हो तो ऊपर की सफ़ाई पहले निपटाएँ। ऐसी जगहें जहाँ धूल-मिट्टी और चिकनाई ज़्यादा जमती हैं, जैसे इग्ज़ॉस्ट फ़ैन, आलमारी के ऊपर की जगह, किचन की कई जगहें इत्यादि, इन जगहों की सफ़ाई पर विशेष ध्यान दें और नियमित रूप से इनकी थोड़ी-बहुत सफ़ाई करते रहें।
सफ़ाई में क्या-क्या काम करने हैं, इसकी एक लिस्ट बना लें और लिस्ट के अनुसार सारे कामों को क्रमानुसार करें। अगर कमरों की सफ़ाई करनी है तो इसकी योजना ऐसे बनाएँ कि सारे कमरों में झाड़ू, पोंछा और वैक्यूम क्लीनिंग आप एकसाथ कर सकें। ऐसा करने से सफ़ाई के लिए तैयार किया गया पानी आपको बार-बार गर्म नहीं करना पड़ेगा।
अगर आप घर में कई लोगों के साथ रहते हैं तो घर के बाक़ी सदस्यों को भी सफ़ाई की ज़िम्मेदारी सौंपें। काम बाँटकर करने से जल्दी और बेहतर तरीक़े से होगा।
घर के निचले हिस्सों से सफ़ाई की शुरुआत करने की बजाय हमेशा ऊपरी हिस्सों से सफ़ाई की शुरुआत करें। पंखों की सफ़ाई से शुरुआत करते हुए लाइटों, जालों की सफ़ाई करें। इसके बाद खिड़की, दरवाज़ों से गंदगी और धूल साफ़ करें। इसके बाद फ़र्श से कुछ ऊँचाई पर रखी चीज़ों जैसे आलमारी, टेबल, कुर्सियाँ, सोफ़ा इत्यादि से धूल और गंदगी साफ़ करें। इस तरह से पहले ऊपरी हिस्सों की सफ़ाई करने से ऊपर जमा सारी गंदगी फ़र्श पर गिर जाएगी और सफ़ाई के दौरान बार-बार फ़र्श गंदा नहीं होगा।
किचन को चमकाने के लिए सफ़ाई के दौरान ब्लीच और डिटर्जेंट का उपयोग करें।
काँच के बर्तनों को सावधानी से साफ़ करें और चिकनाई पूरी तरह हटाने और इन्हें अच्छे से साफ़ करने के लिए गर्म पानी में नमक और डिटर्जेंट घोल लें और बर्तन को इससे साफ़ करें।
टॉयलेट की सफ़ाई जितनी जल्दी कर दी जाए उतना ही अच्छा है। सफ़ाई करते समय हाथों को गंदगी और बैक्टीरिया से सुरक्षित रखने के लिए हाथों में रबड़ के दस्ताने पहनें। हल्के गर्म पानी और स्पंज की सहायता से टॉयलेट सीट को थोड़ा-बहुत साफ़ करें। गंदगी नर्म हो जाने के लिए गर्म पानी को टॉयलेट सीट में थोड़ी देर रहने दें। इस दौरान टॉयलेट सीट के ऊपरी हिस्से को साफ़ कर लें। अब टॉयलेट सीट के बाउल और रिम में टॉयलेट क्लीनर डालकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। अब टॉयलेट ब्रश की सहायता से सफ़ाई करें और पानी फ़्लश करें।
टाइल्स की सफ़ाई के लिए वाइट विनेगर, नींबू का रस और सोडीयम बाईकार्बोनेट से बने घोल का इस्तेमाल करें। इससे टाइल्स पर पड़े धब्बे और इसके किनारों पर बनने वाली लाइनें अच्छी तरह साफ़ हो जाते हैं। दाग अगर ज्यादा जिद्दी हैं तो इस घोल को कुछ समय के लिए टाइल्स पर लगा रहने दें। और फिर थोड़ी देर बाद टाइल को साफ कर लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…