उन्हें हाल ही में एक प्रॉजेक्ट मिला जोकि एक तस्वीर श्रृंखला थी। इस प्रॉजेक्ट का नाम था “Salt Bride”( नमक दुल्हन)। उन्हें अपने बचपन के प्यार मृत सागर में काम करने का मौका मिला था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया एवं अपनी सारी रचनात्मकता इसमें लगा दी।
इस तस्वीर श्रृंखला को आठ भागों में बाँटा गया और लैंडो समय समय पर पानी के नीचे जाकर उस काले गाउन की फ़ोटो लेती रहीं जो उनकी इस श्रृंखला का मुख्य हिस्सा था। उन्होंने यह तीन महीने की अवधि के दौरान किया। क्या आपने सोचा है कि उस गाउन का क्या होगा जो लम्बे समय से बेहद खारे पानी में डूबा हो? कपड़े का गाढ़ा काला तन्तु खारे पानी की वजह से बर्फीले सफेद कपड़े में बदल गया। आइये इस फोटो श्रृंखला का जो रहस्य और जादू का बोध कराती है उसपर डालते हैं एक नजर
औऱ 2 महीने के लंबे इन्तज़ार के बाद जब ड्रेस बाहर आयी तो भरोसा करना मुश्किल था कि क्या ये वही काली ड्रेस है जिसे 2 महीने पहले मृत सागर के खारे पानी में डाल दिया गया था। सच में भरोसा करना बेहद मुश्किल है पर सच यही है और ये साल्ट ब्राइड तैयार है अपने जादुई अंदाज़ में। किसी परी की सफेद ड्रेस सी लगती हुई ये बर्फीली ड्रेस बेहद खूबसूरत और कला का बेहतरीन नमूना है। लैंडो की ये कला वाकई काबिलेतारीफ है। ये कला उनके महान कलाकार होने का एक अनोखा उदाहरण पेश करती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…