सुन्दर एवं कोमल त्वचा हमेशा लोगो का ध्यान आपकी ओर आकर्षित करती है, इसलिए इसे कोमल बनाए रखने क लिए हमे बचपन से ही बाथरूम में नित्य साबुन से नहाने की सलाह दी जाती है. पर क्या आपको ये बात पता है, शरीर से दुर्गन्ध और कीटाणु हटाने वाला साबुन हमारी त्वचा के लिए कितने हानिकारक है.
बचपन से ही हम अपने माता पिता, परिवार वालों से सुनते आ रहे हैं, साबुन को चेहरे पे मत लगाना, पर क्या अपने ये कभी सोचा, कि हमारे बड़े हमें ऐसा ना करने को क्यों कहते हैं? अगर आप अब भी इस सवाल का जवाब नहीं जानते, तो चलिए हम आपको इस सच से रूबरू करवाते हैं.
हाल में आई रिपोर्ट्स में पाया गया है, कि इन साबुनों में ऐसे रसायन हैं, जो हार्मोन में बदलाव करने के लिए ज़िम्मेदार होते हैं। एफडीए के अनुसार इस प्रकार के साबुनों में आमतौर पर ट्रिकलोसन और ट्रिकलोकार्बन जैसे रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनसे सेहत को काफी नुकसान हो सकता है।
इन्ही कारणों से अमेरिका बहुत जल्द ही एंटी बैक्टीरियल साबुनों पर रोक लगाने वाला है.ये साबुन जीवाणुओं को तो मार देते हैं, लेकिन जब आप इन साबुनों का प्रयोग करते हैं, तो शरीर में जमा अच्छे बैक्टीरिया का भी नाश हो जाता है. जो दरअसल त्वचा पर मौजूद घातक बैक्टीरिया का नाश करते हैं।ऐसे नहाने के साबुनों में ट्रिक्लोशन (फिनायल के रूप में प्रयोग किये जाने वाला एक प्रकार का रसायन) अधिक मात्रा में प्रयोग किया जाता है, जो आपकी त्वचा के लिए बेहद हानिकारक होता है। इस प्रकार के साबुन को रोज़ प्रयोग में लाने से त्वचा को भारी नुकसान होता है। डॉक्टरों की माने, तो सूर्य कि किरणों से जो विटामिन -डी हमारा शरीर अवशोषित करता है, उसे हमारे शरीर के अंदर जाने में ४८ घंटे लगते हैं, तब तक वो हमारी त्वचा की सतह पर जमा रहता है. इस तरह के साबुन विटामिन -डी को सोखने से पहले ही त्वचा से हटा देते है.
इन सब के अलावा साबुन को चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपका चेहरा शुष्क और बेजान हो सकता है.
भले ही आपकी त्वचा तैलीय क्यों ना हो , साबुन का इस्तेमाल त्वचा के पी एच बैलेंस को असामान्य कर देता है, जिससे त्वचा का निखार खत्म हो जाता है और असमय झुर्रिया आने लगती है.
अब सवाल ये उठता है, कि क्या हम साबुन का प्रयोग छोड़ दे?
नहीं , ये संभव नहीं. साबुन ख़रीदने से पहले अच्छे से उसकी जांच करें. देखें उसमे पाए जाने वाले केमिकल की मात्रा कितनी है. मेडिकेटिड साबुन ख़रीदने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर करें और उसे ही इस्तेमाल करें, जो आपके त्वचा को सूट करे.
प्रातिक्रिया दे