Most-Popular

जूँ हटाने के कुछ कारगार घरेलु नुश्खे

जुएं बालों में होने वाले छोटे छोटे कीड़े है जो खून पी कर ज़िंदा रहते हैं. यह एक दिन में बहुत सारे अंडे देते हैं. यह बालों को जकड़ लेते हैं और सर की स्किन से खून पी कर ज़िंदा रहते हैं जिससे खुजली होती है. सिर्फ जुओं से ही नहीं, बल्कि इनके अंडो से भी परेशानी होती है. यह ज़्यादातर गन्दगी की वजह से होते हैं. बालों को समय पर साफ़ न करना भी जुओं के पैदा होने का कारण बनता है. यह किसी और के ज़रिये भी आपको हो सकते हैं,जैसे की किसी और के बिस्तर पे सोने से, किसी और की कंघी का इस्तेमाल करने से या किसी और के कपड़े पहनने से. यह बहुत जल्दी बढ़ते हैं. जूँ  से  छुटकारा पाने के लिए बहुत ध्यान देना पड़ता है और थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है. लेकिन कुछ घरेलु नुश्खे अपना कर आप आसानी से इनसे निजात पा सकते हैं.

1.लहसुन और निम्बू का रस 

लहसुन और निम्बू दोनों ही जुओं को मरने में कारगर साबित होता है. लहसुन की कलियों को पीस ले और उसमे निम्बू का रस मिलकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को बालों में लगा कर बालों को किसी कपड़े से बाँध लें या शावर कैप पहन लें और २० – ३० मिनट के लिए छोड़ दे. फिर बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें.

2.कपूर और नारियल तेल 

कपूर में एंटी पैरासाइट गुण पाए जाते हैं,जो जुओं को मारने के काम आता है. नारियल तेल में कपूर को मिलाकर कर बालों में लगाने से जुओं से छुटकारा पाया जा सकता है.

3.प्याज का रस 

प्याज भी जुओं से छुटकारा पाने के लिए एक असरदार उपाय है. प्याज के रस को बालों में लगाकर १०-१५ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों को धो लें. ऐसा करने से जुओं का दम घुट जाता है और वे कंघी करने पर आराम से निकल जाते हैं.

4. पेट्रोलियम जेली

पेट्रोलियम जेली भी जुओं से छुटकारा पाने के लिए असरदार साबित होती है. पेट्रोलियम जेली जुओं की बालों पर पकड़ को कमज़ोर कर देती है जिससे वो कंघी करने पर आराम से निकल जाते हैं. इसके लिए वेसिलीन को रात में बालों में लगा कर सो जाएं और सुबह बालों को धोने के बाद अच्छे से कंघी करें. इससे जुएं आराम से निकल जायेंगे.

5. विनेगर 

विनेगर भी जुओं को ख़त्म करने का काम करता है. इसे इस्तेमाल करना आसान होता है और ये आसानी से मिल भी जाता है. इसे रात में बालों में लगाकर सो जाएं और सुबह बालों को अच्छे से शैम्पू से धो लें.

ये सभी नुश्खे आप घर में आराम से अपना सकते है. यह काफी कारगर भी साबित होते हैं और इनमे इस्तेमाल होने वाली सभी चीज़ें घर में  ही मौजूद होती है. बस थोड़ा वक़्त और ध्यान देने की ज़रूरत है, और आप आसानी से जुओं से छुटकारा पा सकते हैं.

नम्रता सिंह

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago