जॉब इंटरव्यू में ड्रेसिंग सेंस होना उतनी ही ज़रूरी है जितना की इंटरव्यू में आपका प्रदर्शन। अक्सर इंटरव्यू के लिए जाते समय लड़कियां कंफ्यूज हो जाती है कि उन्हें क्या पहनना चाहिए ताकि इंप्रेशन अच्छा पड़े। आईये जाने इंटरव्यू के लिए कौन सा परिधान पहनना चाहिए?
सलवार कमीज, साड़ी या फिर वेस्टर्न वियर?
इंटरव्यू के लिए ऐसे परिधान का चयन करें जिसमे आप पूरी तरह से प्रोफेशनल लगे। इसके अलावा आप कौन सी कंपनी या ऑफिस में इंटरव्यू देने जा रही हैं इस बात का भी ध्यान रख कर परिधान चुनें। अगर आप किसी सरकारी दफ्तर में इंटरव्यू देने जा रही है तो पारम्परिक परिधान पहनना बेहतर है। इसमें आप सलवार कमीज या साड़ी पहन कर जा सकती है। ऐसे ऑफिस में यह पहन कर आप प्रोफेशनल भी लगेंगी वहीँ आपका व्यक्तित्व भी निखार कर सामने आएगा। अगर आप किसी मल्टीनेशनल कारपोरेशन में इंटरव्यू देने जा रही हैं तो वेस्टर्न वियर को चुनें। कंपनी के अनुसार यह परिधान उपयुक्त हैं और इससे आपका इम्प्रैशन अच्छा पड़ेगा।
इसके अलावा हमेशा उन्ही कपड़ों को चुने जिन्हे पहन कर आप आरामदायक महसूस कर सकें। अगर आप वेस्टर्न, सलवार कमीज या साड़ी में कम्फर्टेबल नहीं है तो आप इनकी जगह कुर्ती का प्रयोग कर सकती है। अगर आप पहने हुए कपड़ों में कम्फर्टेबल नहीं है तो आप इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही से उत्तर नहीं दे पाएंगी।
इंटरव्यू के लिए काला, सफ़ेद, ग्रे या अन्य पेस्टल कलर्स अच्छे लगते हैं। आपके पहने हुए कपडे अच्छे से धुले और प्रेस किये गए होने चाहिए। आप कौन सी पोजीशन के इंटरव्यू के लिए जा रही है इस बात का ख्याल भी रखें।
• अगर आप वेस्टर्न पहन ही है तो ध्यान रखें कि शर्ट का रंग लाइट/ पस्टेल होना चाहिए।
• अगर आप स्कर्ट पहन रही है तो ठंड के मौसम में स्कर्ट के साथ स्टॉकिंग्स पहननी चाहिए।
• अगर आप ट्रॉउज़र पहन रही हैं तो उसकी लम्बाई हील से थोड़ा ऊपर रखें।
• भड़काऊ कपडे पहन कर इंटरव्यू के लिए न जायें।
आप किसी भी जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रही हों पर यह आपको और आपके व्यक्तित्व को दर्शाता हैं ऐसे में इंटरव्यू में जाते हुए इन कुछ आसान बातों का ख्याल रख कर आप न केवल जॉब बल्कि ज़िन्दगी में सफलता ज़रूर हासिल कर सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…