साफ़ चेहरा सबकी ख़्वाहिश होता है, लेकिन कई बार झाइयां चेहरे को बेनूर बना देतीं हैं, ऐसे में झाइयों के लिए कुछ बेहतरीन क्रीम्स के बारे में जानिये इस लेख में।
सुंदरता हर किसी को प्रिय होती है। इसे बढ़ाने व बरकरार रखने के लिए हम काफी प्रयास करते हैं, मगर न चाहते हुए भी हमारे चेहरे पर कई तरह के मार्क्स, झाईयां व अन्य समस्याएं हो ही जाती हैं। ऐसे में अपनी खूबसूरती को कायम रखना एक चुनौती-सा हो जाता है और हम कई तरह के उत्पादों को इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे में जानिये ऐसी छह क्रीम्स के बारे में, जो आपके चेहरे से झाइयां हटा दें-
दसबस के पाठक-पाठिकाओं की प्रतिक्रियाओं और अन्य साइटों पर ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए झाई के लिए बेस्ट क्रीम की इस सूची में समय-समय पर बदलाव करते हैं।
Affiliate Disclaimer: नीचे दिये हुए लिंक एफ़्फ़िलिएट लिंक हैं। अर्थात कि जब आप क्लिक कर कोई सामान खरीदेंगे, तो हमें एक कमिसन प्राप्त होगा।
नीचे विडियो में देखिये झाई पर चर्चा और इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ असरदार क्रीम। विडियो में दिखाई गई सभी क्रीम के बारे में आपको विडियो के नीचे विस्तार से जानकारी भी मिल जाएगी।
इस क्रीम में लैवेंडर, अखरोट व रोज़मेरी के गुण होने के कारण यह झाइयों व मार्क्स को नैचुरल तरीकें से दूर करती है। यह मॉइस्चराइज़र का भी काम करती है, जिससे आपकी स्किन को पर्याप्त मात्रा में नमी मिलती है। यह काफी लाईट टेक्चर में है. इसके इस्तेमाल से स्किन साफ व सॉफ्ट होती है।
यह चेहरे से दाग-धब्बे व झाईयों को दूर कर स्किन को गोरा व ग्लोईंग बनाती है। इसमें मौजूद ग्रीन टी व ऑलिव ऑयल जैसे एक्टिव इन्ग्रेडिएन्ट्स त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं। पूर्णत: हर्बल होने से इसके कोइ साईडट इफेक्ट्स भी नहीं है।
इस क्रीम की खासियत है कि इसके निर्माण में ऐसे फोर्मूले का उपयोग किया गया है ताकि यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। आपकी त्वचा, चाहे ओइली है या ड्राई या फिर कोम्बिनेसन स्किन, आप झाई से मुक्ति पाने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रि’एकूईल क्रीम झाई की अन्य कई क्रीम से एक और बात में बेहतर है। बहुत स्किन केयर उत्पाद आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देता है। इससे ब्लेकहैड या मुहांसें हो जाते हैं। इस क्रीम को लगाने से आपको यह परेशानी नहीं आएगी।
एमेज़ोन पर इस क्रीम को ग्राहकों ने खूब सराहा है और 4.5/5 की रेटिंग दी है। एक सत्यापित उपभोक्ता प्रियंका यादव यह कहती है, “इस क्रीम को लगाने से मेरे चेहरे पर से काले धब्बे और बढ़ती उम्र से पड़ने वाले दाग भी गायब हो गए।” एमेज़ोन पर एक-दो ग्राहकों ने नकारात्मक प्रतिक्रियाएँ भी दी हैं। पर वो सब क्रीम की पेकेजिंग को लेकर है।
इस क्रीम को आप इन समस्याओं से निजात पाने के लिए लगा सकते हैं: झाई, रंजकता, काले धब्बे (dark spots) और बढ़ती उम्र के निशान (age spots)।
• Melblok Advanced Home Kit for Pigmentation
• Melblok Advanced Pigmentation Removal Day Cream
➡ मेल्बलोक क्रीम पर विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
यह एक शानदार क्रीम है, जो आपके चेहरे को एक ईवन स्किन टोन प्रदान करती है। इसमें इस्तेमाल स्पेशल फार्मूला झाईयां, डार्क स्पॉट्स के लिए खासतौर पर असरदार है। यह त्वचा के साथ आसानी से मिलकर एक सॉफ्ट एवं स्मूद लुक देती है।
मामा अर्थ (Mama Earth) एक नया स्किन केयर ब्रांड है। पर एक कम अवधि में ही इस ब्रांड ने उपभोक्ताओं से काफी सराहना प्राप्त की है।
इस क्रीम में गुलबहार के फूल और शहतूत के अर्क का प्रयोग हुआ है। यह आपकी त्वचा पर हुई रंजकता / झाई को तो कम करेगा ही, इस क्रीम का नियमित इस्तेमाल आपके चेहरे की खोई रंगत भी वापस लाएगा। यह आपकी त्वचा पर कोमल भी रहेगी।
एमेज़ोन पर ग्राहकों ने इस प्रोडक्ट से संतुष्टि जाहीर की है। एक युवती, आमना जिन्होनें इस क्रीम का हाल ही में इस्तेमाल शुरू किया, उनकी यह राय है: “एक हफ्ते के इस्तेमाल के बाद मुझे 10% सुधार नजर आया।” और एक उपभोक्ता ने ‘काले धब्बों में कमी देखि’।
यह क्रीम चेहरे को बहुत को ही सॉफ्ट, स्मूथी, रिफ्रेशिंग लुक देती है। साथ ही त्वचा को नमी भी प्रदान करती है। इसमें शामिल हल्दी व नींबू के गुणों के कारण यह चेहरे पर मौजूद अशुद्धि को दूर कर चेहरा साफ करती है व झाईयों की समस्या से छुटकारा दिलाती है।
तो अब झाइयां होने पर घबराएं नहीं, इन क्रीम्स को लगाएं और साफ़, खूबसूरत चेहरा पाएं.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Ye product sahi kaam karenge ye kaise man liya jaye mujhe 5 saal se chere per chaiya hai market se or dr se bahut cream use kiye kuch time lagane per thodi saaf hoti hai per cream chodo to dobara kali ho jati hai
Akshay, aapka sawal bilkul jayaz hai. Yeh jhai ki samasya par keval ek general sujhaw wala lekh hai. Hamaari yeh salaah hai ki aap ek Dermatologist (Skin specialist) se salaah karein. Wahi aapko shresth advise denge.
Sir mere chehare par bahut chhaiya Ho rukhi h Iske ilaj liye koi Sandar product bataiye please
चेहरे की छाईयो से बहुत परेशान हूँ कुछ उपाय बतायें
Kya jhaeua mit ge kya
Jo cream 5 no. Par ha mama earth by by, ye cream fayda karega saf kar dega N plz
बहुत सारी कंपनियों की क्रीम ट्राई की पर झाई नहीं नहीं खत्म हुई है कृपया कोई अच्छी क्रीम बताएं और हिमालय आयुर्वेदिक कंपनी के ही क्रीम बातऐं ।
Abhi tak har producat use kiye pr kuch aashr nhi hw
बहुत सारी क्रीम ट्राई की पर फायदा नहीं हुआ कृपया कोई आयुर्वेदिक क्रीम बताएं यह हिमालय कंपनी के ही क्रीम बताएं
chahi ke liye
Bhut cream lagai par koi frak nahi laga ye wali or try karke dekhti hun
Try kar late h
Mughe pigmation or pipmls problem hai bhut kuch try kiya but no better rislut plz help me
नमस्ते मै धर्मेन्द्र पासवान मुझे वैदिक लाईन अल्फा वहाईटनिग क्रीम चाहिए हमरा पता गोपलपुराकलोनी पो-केसरकुलर मुगमा पजिला धनबाद पिन नवंबर 828204
वहुत दिन से क्रीम लगा रहे लेकिन झाई ठीक नही हो रहा आपका
नमस्ते मुझे एक वैदिक लाईन अल्फा वहाईटनिग क्रीम चाहिए हमरा पता गोपलपुराकलोनी पो-केसरकुलर मुगमा जिला धनबाद पिन नंबर 828204 झारखंड राज्य