Personal Care

झाई की समस्या के लिए 6 क्रीम: त्वचा बनाइये साफ़ और खूबसूरत

साफ़ चेहरा सबकी ख़्वाहिश होता है, लेकिन कई बार झाइयां चेहरे को बेनूर बना देतीं हैं, ऐसे में झाइयों के लिए कुछ बेहतरीन क्रीम्स के बारे में जानिये इस लेख में

सुंदरता हर किसी को प्रिय होती है। इसे बढ़ाने व बरकरार रखने के लिए हम काफी प्रयास करते हैं, मगर न चाहते हुए भी हमारे चेहरे पर कई तरह के मार्क्स, झाईयां व अन्य समस्याएं हो ही जाती हैं। ऐसे में अपनी खूबसूरती को कायम रखना एक चुनौती-सा हो जाता है और हम कई तरह के उत्पादों को इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे में जानिये ऐसी छह क्रीम्स के बारे में, जो आपके चेहरे से झाइयां हटा दें-

दसबस के पाठक-पाठिकाओं की प्रतिक्रियाओं और अन्य साइटों पर ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए झाई के लिए बेस्ट क्रीम की इस सूची में समय-समय पर बदलाव करते हैं।

Affiliate Disclaimer: नीचे दिये हुए लिंक एफ़्फ़िलिएट लिंक हैं। अर्थात कि जब आप क्लिक कर कोई सामान खरीदेंगे, तो हमें एक कमिसन प्राप्त होगा।

नीचे विडियो में देखिये झाई पर चर्चा और इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ असरदार क्रीम। विडियो में दिखाई गई सभी क्रीम के बारे में आपको विडियो के नीचे विस्तार से जानकारी भी मिल जाएगी।

1. जोवीस आयुर्वेद एंटी-ब्लेमिश पिगमेंटेशन क्रीम

इस क्रीम में लैवेंडर, अखरोट व रोज़मेरी के गुण होने के कारण यह झाइयों व मार्क्स को नैचुरल तरीकें से दूर करती है। यह मॉइस्चराइज़र का भी काम करती है, जिससे आपकी स्किन को पर्याप्त मात्रा में नमी मिलती है। यह काफी लाईट टेक्चर में है. इसके इस्तेमाल से स्किन साफ व सॉफ्ट होती है।

2. वेदिक लाईन अल्फा व्हाईटनिंग क्रीम

यह चेहरे से दाग-धब्बे व झाईयों को दूर कर स्किन को गोरा व ग्लोईंग बनाती है। इसमें मौजूद ग्रीन टी व ऑलिव ऑयल जैसे एक्टिव इन्ग्रेडिएन्ट्स त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं। पूर्णत: हर्बल होने से इसके कोइ साईडट इफेक्ट्स भी नहीं है।

3. रि’एकूईल स्किन रेडिएन्स क्रीम

इस क्रीम की खासियत है कि इसके निर्माण में ऐसे फोर्मूले का उपयोग किया गया है ताकि यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। आपकी त्वचा, चाहे ओइली है या ड्राई या फिर कोम्बिनेसन स्किन, आप झाई से मुक्ति पाने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रि’एकूईल क्रीम झाई की अन्य कई क्रीम से एक और बात में बेहतर है। बहुत स्किन केयर उत्पाद आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देता है। इससे ब्लेकहैड या मुहांसें हो जाते हैं। इस क्रीम को लगाने से आपको यह परेशानी नहीं आएगी।

एमेज़ोन पर इस क्रीम को ग्राहकों ने खूब सराहा है और 4.5/5 की रेटिंग दी है। एक सत्यापित उपभोक्ता प्रियंका यादव यह कहती है, “इस क्रीम को लगाने से मेरे चेहरे पर से काले धब्बे और बढ़ती उम्र से पड़ने वाले दाग भी गायब हो गए।” एमेज़ोन पर एक-दो ग्राहकों ने नकारात्मक प्रतिक्रियाएँ भी दी हैं। पर वो सब क्रीम की पेकेजिंग को लेकर है।

इस क्रीम को आप इन समस्याओं से निजात पाने के लिए लगा सकते हैं: झाई, रंजकता, काले धब्बे (dark spots) और बढ़ती उम्र के निशान (age spots)।

 • Melblok Advanced Home Kit for Pigmentation

Melblok Advanced Pigmentation Removal Day Cream

मेल्बलोक क्रीम पर विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

4. फेब इंडिया विटामिन ई डीपिगमेंटेशन क्रीम

यह एक शानदार क्रीम है, जो आपके चेहरे को एक ईवन स्किन टोन प्रदान करती है। इसमें इस्तेमाल स्पेशल फार्मूला झाईयां, डार्क स्पॉट्स के लिए खासतौर पर असरदार है। यह त्वचा के साथ आसानी से मिलकर एक सॉफ्ट एवं स्मूद लुक देती है।

5. मामा अर्थ बाय-बाय ब्लेमिशेस (झाई के लिए क्रीम)

मामा अर्थ (Mama Earth) एक नया स्किन केयर ब्रांड है। पर एक कम अवधि में ही इस ब्रांड ने उपभोक्ताओं से काफी सराहना प्राप्त की है।

इस क्रीम में गुलबहार के फूल और शहतूत के अर्क का प्रयोग हुआ है। यह आपकी त्वचा पर हुई रंजकता / झाई को तो कम करेगा ही, इस क्रीम का नियमित इस्तेमाल आपके चेहरे की खोई रंगत भी वापस लाएगा। यह आपकी त्वचा पर कोमल भी रहेगी।

एमेज़ोन पर ग्राहकों ने इस प्रोडक्ट से संतुष्टि जाहीर की है। एक युवती, आमना जिन्होनें इस क्रीम का हाल ही में इस्तेमाल शुरू किया, उनकी यह राय है: “एक हफ्ते के इस्तेमाल के बाद मुझे 10% सुधार नजर आया।” और एक उपभोक्ता ने ‘काले धब्बों में कमी देखि’।

6. इन्वेडा व्हाईटनिंग एंड डी- पिगमेंटेशन क्रीम 

यह क्रीम चेहरे को बहुत को ही सॉफ्ट, स्मूथी, रिफ्रेशिंग लुक देती है। साथ ही त्वचा को नमी भी प्रदान करती है। इसमें शामिल हल्दी व नींबू के गुणों के कारण यह चेहरे पर मौजूद अशुद्धि को दूर कर चेहरा साफ करती है व झाईयों की समस्या से छुटकारा दिलाती है।

तो अब झाइयां होने पर घबराएं नहीं, इन क्रीम्स को लगाएं और साफ़, खूबसूरत चेहरा पाएं.

शिखा जैन

View Comments

  • Ye product sahi kaam karenge ye kaise man liya jaye mujhe 5 saal se chere per chaiya hai market se or dr se bahut cream use kiye kuch time lagane per thodi saaf hoti hai per cream chodo to dobara kali ho jati hai

  • बहुत सारी कंपनियों की क्रीम ट्राई की पर झाई नहीं नहीं खत्म हुई है कृपया कोई अच्छी क्रीम बताएं और हिमालय आयुर्वेदिक कंपनी के ही क्रीम बातऐं ।

  • बहुत सारी क्रीम ट्राई की पर फायदा नहीं हुआ कृपया कोई आयुर्वेदिक क्रीम बताएं यह हिमालय कंपनी के ही क्रीम बताएं

  • नमस्ते मै धर्मेन्द्र पासवान मुझे वैदिक लाईन अल्फा वहाईटनिग क्रीम चाहिए हमरा पता गोपलपुराकलोनी पो-केसरकुलर मुगमा पजिला धनबाद पिन नवंबर 828204

  • वहुत दिन से क्रीम लगा रहे लेकिन झाई ठीक नही हो रहा आपका

  • नमस्ते मुझे एक वैदिक लाईन अल्फा वहाईटनिग क्रीम चाहिए हमरा पता गोपलपुराकलोनी पो-केसरकुलर मुगमा जिला धनबाद पिन नंबर 828204 झारखंड राज्य

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

1 year ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 years ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 years ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 years ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 years ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 years ago