Personal Care

झड़ते बाल के लिए ५ बेहतरीन शैम्पू

दूषित पर्यावरण, आसपास के प्रदूषण और मिलावट का असर हमारे शरीर के साथ साथ बालों पर भी पड़ता है। इन समस्याओं के कारण बाल कमजोर होते है और झड़ना शुरू हो जाते है। बाजार में भी ऐसे कई शैम्पू उपलब्ध हैं जो बालों को झड़ने से रोकने में प्रभावशाली है। झड़ते बालों के लिए ५ बेहतरीन शैम्पू इस प्रकार है।

1. हिमालया एंटी हेयरफॉल शैम्पू 

हिमालया का यह शैम्पू एक आयुर्वेदिक शैम्पू है। इस शैम्पू का  2 in 1 फार्मूला बालों का जड़ों से पोषण करता है। इस शैम्पू के मुख्य घटक हैं ब्यूटिया फोंडोसा, पोंगामिआ पिन्नाता और एक्लिप्टा अल्बा जो बालों को मजबूत बनाते है और यह सिर की त्वचा को रुखा नहीं होने देते,जिससे बालों में रुसी जैसी समस्या भी नहीं होती। इसके अलावा  इस शैम्पू की खुशबु बहुत ही अच्छी है और यह उत्पाद सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त है।

आपने अवश्य यह सुना होगा कि भृंगराज बालों के लिए कितना फायदेमंद है। अब आपको इसी शैम्पू में भृंगराज का फायदा भी मिल सकता है।

2. सनसिल्क हेयर फॉल सोल्युशन शैम्पू

सनसिल्क का यह शैम्पू बालों की जड़ों से सिरों तक गहराई से पोषण करता है और बालों को कंडीशन भी करता है। इस शैम्पू को सोया विटामिन से बनाया गया है जो बालों को मजबूत करता है और हेयर फॉल को कम करने में भी सहायक है। यह शैम्पू लम्बे, सुन्दर और मजबूत बाल प्रदान करने का वादा करता है। अधिक अच्छे परिणामों के लिए उपयुक्त कंडीशनर के साथ इस शैम्पू का प्रयोग करें।

3. पैंटीन हेयरफॉल कण्ट्रोल शैम्पू

यह शैम्पू बालों को झड़ने से रोकने के साथ साथ इनकी सुंदरता और गुणवत्ता को बढ़ाने में भी मदद करता है। यह शैम्पू प्रो – विटामिन  B5 से भरपूर है जो सिर की त्वचा का गहराई से पोषण करता है और खराब बालों को सुधारता है। इसके अलावा इस शैम्पू के प्रयोग से रुसी, रूखापन, खुजली जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है।

4. खादी हर्बल शिकाकाई शैम्पू

खादी भारत का एक जाना माना ब्रांड है और यह अपने प्राकृतिक और हर्बल उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है। खादी का यह शैम्पू शिकाकाई, रीठा, आमला और हिना जैसे प्राकृतिक घटको से बनाया गया है।  यह शैम्पू न केवल बालों को मजबूत बनाता हैं और बालों को झड़ने से रोकता हैं बल्कि ख़राब बालों को भी सुधारता हैं और बालों के विकास में भी बहुत सहायक है।

5. डव हेयरफॉल रेस्क्यू शैम्पू

डव का यह हेयरफॉल रेस्क्यू शैम्पू बहुत ही अच्छी खुशबु के साथ उपलब्ध है। बालों के ख़राब होने से होने वाले हेयरफॉल को दूर करने में यह शैम्पू बहुत ही सहायक है। इस शैम्पू में मौजूद नुट्रिलॉक एक्टिवस बालों की जड़ों का भी पोषण करता है जिससे हेयरफॉल कम होता है और बाल मजबूत बनते है।इस शैम्पू  का किसी भी तरह के बालों पर प्रयोग किया जा सकता है हालाँकि यह शैम्पू रूखे बालों पर ज्यादा असरदार है।

Anu Sharma

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago