दूषित पर्यावरण, आसपास के प्रदूषण और मिलावट का असर हमारे शरीर के साथ साथ बालों पर भी पड़ता है। इन समस्याओं के कारण बाल कमजोर होते है और झड़ना शुरू हो जाते है। बाजार में भी ऐसे कई शैम्पू उपलब्ध हैं जो बालों को झड़ने से रोकने में प्रभावशाली है। झड़ते बालों के लिए ५ बेहतरीन शैम्पू इस प्रकार है।
1. हिमालया एंटी हेयरफॉल शैम्पू

हिमालया का यह शैम्पू एक आयुर्वेदिक शैम्पू है। इस शैम्पू का 2 in 1 फार्मूला बालों का जड़ों से पोषण करता है। इस शैम्पू के मुख्य घटक हैं ब्यूटिया फोंडोसा, पोंगामिआ पिन्नाता और एक्लिप्टा अल्बा जो बालों को मजबूत बनाते है और यह सिर की त्वचा को रुखा नहीं होने देते,जिससे बालों में रुसी जैसी समस्या भी नहीं होती। इसके अलावा इस शैम्पू की खुशबु बहुत ही अच्छी है और यह उत्पाद सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त है।
आपने अवश्य यह सुना होगा कि भृंगराज बालों के लिए कितना फायदेमंद है। अब आपको इसी शैम्पू में भृंगराज का फायदा भी मिल सकता है।

2. सनसिल्क हेयर फॉल सोल्युशन शैम्पू

सनसिल्क का यह शैम्पू बालों की जड़ों से सिरों तक गहराई से पोषण करता है और बालों को कंडीशन भी करता है। इस शैम्पू को सोया विटामिन से बनाया गया है जो बालों को मजबूत करता है और हेयर फॉल को कम करने में भी सहायक है। यह शैम्पू लम्बे, सुन्दर और मजबूत बाल प्रदान करने का वादा करता है। अधिक अच्छे परिणामों के लिए उपयुक्त कंडीशनर के साथ इस शैम्पू का प्रयोग करें।
3. पैंटीन हेयरफॉल कण्ट्रोल शैम्पू

यह शैम्पू बालों को झड़ने से रोकने के साथ साथ इनकी सुंदरता और गुणवत्ता को बढ़ाने में भी मदद करता है। यह शैम्पू प्रो – विटामिन B5 से भरपूर है जो सिर की त्वचा का गहराई से पोषण करता है और खराब बालों को सुधारता है। इसके अलावा इस शैम्पू के प्रयोग से रुसी, रूखापन, खुजली जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है।
4. खादी हर्बल शिकाकाई शैम्पू

खादी भारत का एक जाना माना ब्रांड है और यह अपने प्राकृतिक और हर्बल उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है। खादी का यह शैम्पू शिकाकाई, रीठा, आमला और हिना जैसे प्राकृतिक घटको से बनाया गया है। यह शैम्पू न केवल बालों को मजबूत बनाता हैं और बालों को झड़ने से रोकता हैं बल्कि ख़राब बालों को भी सुधारता हैं और बालों के विकास में भी बहुत सहायक है।
5. डव हेयरफॉल रेस्क्यू शैम्पू

डव का यह हेयरफॉल रेस्क्यू शैम्पू बहुत ही अच्छी खुशबु के साथ उपलब्ध है। बालों के ख़राब होने से होने वाले हेयरफॉल को दूर करने में यह शैम्पू बहुत ही सहायक है। इस शैम्पू में मौजूद नुट्रिलॉक एक्टिवस बालों की जड़ों का भी पोषण करता है जिससे हेयरफॉल कम होता है और बाल मजबूत बनते है।इस शैम्पू का किसी भी तरह के बालों पर प्रयोग किया जा सकता है हालाँकि यह शैम्पू रूखे बालों पर ज्यादा असरदार है।
in 5 me se konsa behtar hai plzz bataye
In 5 me se sabse behatar konsa shampoo hai plzz bataye
In 5 me ae sabse behtar konsa shampoo hai please bataye
Inme Himalaya kam Ni krta
इन पांचों से अच्छा मेरे पास है