चाहे फैशन ज्वेलरी हो या कीमती सोने-चांदी के गहने, वो कितने लम्बे समय तक टीके रहेंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उनकी स्टोरेज किस प्रकार करती हैं।
ज्वेलरी को किस तरह स्टोर करें?
१) ज्वेलरी को स्टोर करने से पहले अच्छी तरह साफ़ कर लें
पसीना आपकी ज्वेलरी का न केवल रंग फीका कर देगा, बल्कि उसकी नयी चमक को भी खराब कर देगा। इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप ज्वेलरी को स्टोर करने से पहले उसे एक साफ़, मुलायम कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें। पोंछते समय ध्यान रहे कि आप ज्वेलरी को रगड़े नहीं, बल्कि बिल्कुल नरम हाथों से पोंछे।
यदि ज्वेलरी गन्दी हो गयी है तो एक प्याले में थोड़ा-सा शैम्पू लेकर, पानी में घोल लें और इससे ज्वेलरी को साफ़ करें। जब पूरी तरह ज्वेलरी सूख जाए उसके बाद ही उसे स्टोर करें।
२) किसमें करें ज्वेलरी स्टोर?
सोने-चांदी की ज्वेलरी स्टोर करने के लिए एयरटाइट डिब्बे का इस्तेमाल करें। इससे ज्वेलरी की पोलिश लम्बे समय तक बरकरार रहेगी। सबसे अच्छा होगा आप उन ज्वेलरी बॉक्सेस का ही इस्तेमाल करें जो गहने खरीदते समय हमें ज्वेलरी की दूकान से मिलते हैं। इन डिब्बों में कपड़ों की लाइनिंग होती है, जिससे इनमें रखे गहने पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं।
सोने के कंगन स्टोर करने के लिए ऊपर दिया बॉक्स उपयुक्त है। अच्छी क्वालिटी की वेल्वेट वाले इस डब्बे में आपके कंगन बिलकुल सुरक्षित रहेंगे। इसे आप यहाँ क्लिक कर एमेज़ोन से खरीद सकते हैं।
मोतियों की ज्वेलरी या फैशन ज्वेलरी को स्टोर करने के लिए कपड़े की थैली या पाउच (बटुए) का इस्तेमाल उत्तम रहेगा। इससे उनकी चमक फीकी नहीं पड़ेगी और आप लम्बे समय तक उनका इस्तेमाल कर पाएंगी। ज्वेलरी को हमेशा सूखे, अँधेरे वाली जगह में रखे, जहाँ अत्यधिक गर्मी या नमी न हो।
३) अलग-अलग खानों में रखें अपनी कीमती ज्वेलरी
सारी ज्वेलरी को, भूलकर भी, एक साथ एक ही डब्बे में न स्टोर करें। इससे उनकी आपस में टकराने की, घर्षण पड़ने की और टूट-फूट जाने की संभावना बढ़ जाती है।
हार या माला स्टाइल फेंसी आभूषण आपस में उलझ जाएंगे, और फिर उनको अलग-अलग करते वक्त टूटने-फूटने का खतरा रहता है। समझदारी इसीमें है कि इन सबको अलग-अलग रखा जाये।
आपको ऑनलाइन या फिर अपने आस-पास के बाज़ार में ऐसे प्लास्टिक के डिब्बे मिल जायेंगे जिनमें कई छोटे-बड़े खाने बने होते हैं। आप इन डिब्बों का इस्तेमाल अंगूठी, नाक की बाल, कान की बाली या पिन जैसी छोटी-छोटी ज्वेलरी को स्टोर करने के लिए करें। इससे आपकी ज्वेलरी सही-सलामत तो रहेगी ही, साथ ही आपको उन्हें खोजने में भी कोई दिक्कत भी नहीं होगी।
४) रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली ज्वेलरी को करें अलग से स्टोर
यदि आप कामकाजी महिला हों और रोज़ आपको ऑफिस या बाहर जाना पड़ता है, तो अच्छा रहेगा कि आप दैनिक इस्तेमाल की ज्वेलरी को किसी अलग डिब्बे या दराज में रखें। इससे आपको ज्वेलरी को निकालने और खोजने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसका एक और फायदा है – सोने-चाँदी के आभूषण बार-बार हवा के संपर्क में आने से जल्दी अपनी चमक खो देते हैं। अगर डेलि-वियर की जूलरि किसी अलग डिब्बे में रखें, तो आपके महंगे आभूषण वाले बक्से को रोज़ खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
डेली-वियर के आभूषण और सफर के लिए नीचे दिया यह बॉक्स पर्फेक्ट रहेगा।
हैयर स्टाइल या बालों को लेकर इन गलतियों से आप अपनी उम्र से कहीं अधिक की लगती हैं
अपने सोने के आभूषणों का इस तरह से रखें ख़याल – ताकि चमकते रहे सालोंसाल
प्रातिक्रिया दे