Fashion & Lifestyle

वी नेकलाइन ब्लाउज़ के संग किस तरह के गहने पहनना चाहिए?

गहने हमारे शृंगार का एक अभिन्न हिसा है। कई सालों से हम अपने रूप को निखारने के लिए गहनों का प्रयोग कर रहे हैं। समय के साथ इनमें थोड़ा परिवर्तन जरूर हुआ है लेकिन आज भी इनके बिना हमारा गेटअप अधूरा ही लगता है। हम अगर गहने परिधान के अनुसार पहने तो ये हमारे लूक को कई गुना अधिक स्टाइलिश बना सकते हैं। और इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि आपको अपने वी नेकलाइन वाले ब्लाउज़ के संग किस तरह के गहनों को पहनना चाहिए और किस तरह के गहनों से दूर रहना चाहिए। जिससे आप जब भी आप वी नेक ब्लाउज़ पहनें तब गहने चुनने में कोई भी गलती न करें।

1. Long Heavy Earrings

अगर आप एक ऐसा लूक चाहती हैं जिसमें सभी आपकी तारीफ करें तो आप अपने ब्लाउज़ के संग लंबे कर्णफूल पहन लें। लेकिन सिर्फ लंबे कर्णफूल पहनने से काम नहीं होगा। अपने हेयर स्टाइल पर भी आपको थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी। वहीं माथे पर एक बिंदी को भी सजाना होगा। अधिक गहराई वाले वी नेकलाइन ब्लाउज़ के संग लॉन्ग ईयररिंग्स जबर्दस्त दिखाई देते है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Choker Necklace

अगरआपके गहनों में एक अच्छा चोकर नेकेलस नहीं है तो आप तुरंत ही इसे खरीद लें क्योंकि ये न सिर्फ आपके वी नेकलाइन ब्लाउज़ के संग बल्कि वेस्टर्न परिधान के संग भी काम आता है। वी नेकलाइन के संग चोकर नेकलेस पहनते हुए आपको अपने ब्लाउज़ के नेक की गहराई का ध्यान रखना है। ब्लाउज़ की गहराई बहुत अधिक होगी तो चोकर नेकलेस उसके संग उतने बेहतर नहीं दिखाई देंगे।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Long Necklace

कई बार ब्लाउज़ के संग लॉन्ग नेकलेस पहनने में इसलिए दिक्कत होती है कि उनकी नेकलाइन बहुत छोटी होती है जिसके कारण लंबे नेकलेस और ब्लाउज़ का तालमेल ठीक से नहीं बन पाता है। वहीं अगर वी नेकलाइन की बात की जाए तो यहाँ आपको ऐसी कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। इसलिए आप बेझिझक वी नेकलाइन ब्लाउज़ के संग लंबे नेकलेस पहनने की अपनी चाहत को आसानी से पूरा कर सकती है। यहाँ आपकी इच्छा भी पूरी होगी और लूक भी कमाल का मिलेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Multiple Chain

वी नेकलाइन होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसमें गले में काफी जगह मिल जाती है जिससे आप अपने गहने विभिन्न तरह से स्टाइल कर पहन सकती हैं। सुपर स्टाइलिश और क्लासी लूक चाहिए तो आप अपने गले में 2-3 चैन पहन लें जिसकी लंबाई अलग हो। इस काम के लिए 2 चैन भी पर्याप्त है। लेकिन ध्यान रहे है ये चैन और पेंडेंट एकदम सिम्पल होना चाहिए। बहुत ही चमकीले और डिज़ाइन वाले पेंडेंट इस पूरे लूक को बर्बाद कर सकते हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Temple Jewellery

भगवान की आकृति वाले गहने इन दिनों खूब पसंद किए जा रहे है। वी नेक लाइन के संग इस तरह के गहने खूब जँचते हैं। खासकर जब आपने कोई सिम्पल डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ पहना हो तो अपने गेटअप में स्टाइल जोड़ने के लिए आपको इस तरह के गहने की जरूरत पड़ेगी। रिच लूक के लिए इस तरह के कॉम्बिनेशन पर आप आँख बंद कर भरोसा कर सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Gold Light Weight Necklace

जब कुछ भी समझ नहीं आ रहा हो तब आपको अपने लिए एक लाइट वेट गोल्ड नेकलेस सिलैक्ट कर लेना चाहिए। लाइट वेट नेकलेस आपके लूक में सादगी जोड़ देते हैं। पति के संग शाम को डिनर करने बाहर जाना हो या किसी करीबी रिश्तेदार के घर कोई प्रसंग हो, आपको अपने साड़ी लूक के लिए एक ऐसा ही लाइट वेट हार पसंद करना चाहिए। कानों में कर्णफूल भी हल्के ही हो।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Single Chain

रोजाना पहनने के लिए भी हम ब्लाउज़ में वी नेकलाइन बनवा लेते हैं। वहीं कुछ अवसर ऐसे भी होते है जहां हमें बहुत अधिक गहने पहनने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में आप वी नेक ब्लाउज़ के संग चैन और पेंडेंट पहन सकती हैं। लेकिन लूक को सोबर रखने के लिए आप पेंडेंट का डिज़ाइन भी सिम्पल ही रखें। गोल पेंडेंट यहाँ आपके लिए एक श्रेष्ठ विकल्प साबित हो सकता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago