कहते हैं किसी भी महिला से कभी भी उसकी उम्र नहीं पुछना चाहिए। जाहीर सी बात है कि हम महिलाओं को अपनी उम्र किसी और को बताना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है। और अपनी उम्र को कम दिखाने के लिए हम हर संभव कोशिश करते हैं। लेकिन कई बार जाने-अनजाने में हमसे ऐसी गलतियाँ हो जाती है जिससे हमारी उम्र कम नहीं बल्कि अधिक दिखाई देने लगती है।
आज हम ऐसी ही कुछ जुलरी मिस्टेक पर बात करने वाले हैं जो हम लोग आम तौर पर कर बैठते हैं और नतीजा हम अपनी उम्र से कई अधिक बड़ी दिखाई देती हैं। तो अगली बार अपने लिए गहने खरीदने से पहले और पहनने से पहले इन गलतियों को दिमाग में जरूर रखे, जिससे आप इन गलतियाँ करने से बच जाएंगी।
अगर आप सबकुछ एक ही रंग में पहनना पसंद करती हैं तो आपको जुलरी सिलकेशन में इस नियम को जरूर बदल लेना चाहिए। क्योंकि अब वह ट्रेंड नहीं रहा है जब आप अपने परिधान के रंग से मेल करते हुए जुलरी सेट पहन लें। अब चलन है विपरीत रंग की जुलरी पहनने का। अगर आपके पास एक ही रंग का जुलरी सेट है भी तो आप इसे किसी विपरीत रंग के परिधान के संग पहन लें।
वैसे तो स्टेटमेंट ईयररिंग का चलन बढ़ चुका है, लेकिन एक हद से ज्यादा लंबे ईयररींग्स पहनना आपको अपनी उम्र से कई गुना अधिक बड़ा सकता है। और अगर आपकी उमरे 30+ है तो आपको लंबे ईयररींग्स को लंबे समय तक बिलकुल भी नहीं पहनना चाहिए। इससे आपके कानों में दर्द तो होगा ही इससे आपके कान के छेद और लंबे हो जाएंगे। क्योंकि एक उम्र के बाद हमारी त्वचा ढीली पड़ने लगती हैं और उस पर अतिरिक्त दबाव नहीं डाला जा सकता है।
आपको अपने लिए ऐसे गहने पहचानने होंगे जो आपकी स्किन की अंडर टोन से मेल करते हो। क्योंकि कई बार आपने खुद देखा होगा कि कुछ गहने आप पर बेहद खूबसूरत लगते हैं वहीं कुछ बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते है। अगर आपकी अंडर टोन वार्म है तो आपको गोल्ड टोन या सुनहरे गहनने पहनना चाहिए। वहीं अगर आपकी स्किन अंडर टोन कूल है तो आपको डायमंड और सिल्वर स्टाइल गहनने पहन लेना चाहिए। अपनी अंडर टोन से विपरीत गहने आपके लूक को भी खराब करेंगे और आपको आपकी उम्र से अधिक बड़ा भी दिखाएंगे।
पहले जुलरी आपको कंप्लीट सेट में मिलती थी, जिसमें नेकलेस, ईयररिंग, अंगूठी, माँगटीका सबकुछ होता था। लेकिन आजकल जुलरी ट्रेंड बदल चुका है और अब कंप्लीट सेट नहीं पहनना होता है। अगर आप कोई हेवी नेकलेस पहन रही है तो ईयररींग्स न पहने और अगर पहनना ही है तो बिलकुल छोटे कर्णफूल पहन लें। हेवी ईयररिंगस पहन रही हैं तो अन्य किसी भी प्रकार के गहने को न पहने। हाथ में एक से ज्यादा अंगूठियाँ न पहने। यह आपके स्टाइलिश लूक को बिगाड़ने का काम करेगी।
कई बार हमारे द्वारा खरीदे या बनवाएँ हुए कुछ ऐसे गहने भी होते हैं जो इस वक़्त ट्रेंड में नहीं है और अब उस डिज़ाइन को पहनना लोग बंद कर चुके हैं। अब क्योंकि वह आपके पास है इसलिए आप उनका उपयोग करने के लिए उन्हें जबर्दस्ती ही इस्तेमाल किए जा रही है। तो ऐसा करने से आप बिलकुल बचे। हो सकता है वह गहने आपको प्रिय हो लेकिन आपको फैशन के बदलते हुए दौर के साथ कदम मिलाकर चलना है। इसलिए इस तरह के गहने तब ही इस्तेमाल करें जहां आपको यह लग रहा है कि यह आपके परिधान के संग खूबसूरत दिखाई देंगे। पुराने स्टाइल के गहने पहनने से अच्छा है आप जुलरी न पहने।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…