शैम्पू ठीक तरीके से नहीं करने से आपके बालों को दो तरह के नुकसान होते हैं:
- बाल ज्यादा टूटते हैं।
- आपके बाल किसी एक हिस्से में ज्यादा सुष्क (ड्राई) हो जाते हैं।
यह हम नहीं बोल रहे, हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब साहब बोल रहे हैं। केवल यहीं नहीं, यह बताने के बाद जावेद आपको शैम्पू करने का ठीक तरीका बता भी रहे हैं। विडियो प्ले करिए और खुद सुन लीजिये उन्हीं की जबानी।
वैसे तो विडियो में शैम्पू लगाने का सही तरीका जावेद हबीब आपको खुद दिखा रहे हैं, पर फिर भी हम इन दो बातों को दोहरा देते हैं।
- शैम्पू को सीधे बालों पर न लगाएँ। पहले शैम्पू में थोड़ा सा पानी लेकर दोनों हथेलियों के बीच इसे थोड़ा रगड़ कर मिला लीजिये। इसी बात को समझाने के लिए जावेद ने एक अंग्रेजी शब्द, emulsify (इमलसीफ़ाई) का इस्तेमाल किया है। मिलाने के बाद इस शैम्पू को आप अच्छे से अपने सर पर लगाएँ।
- लगाने के बाद थोड़ी देर तक सर की हल्की मालिश करें, ताकि शैम्पू अच्छे से सर और बालों के हर हिस्से में लग जाये।
Aarti Sharma
Wonderful tips sir
Disha
Mere Baalo ki length Nahi badh rahi hai or dry bhi bahut hai plz bataye kese lambe Ho mere baal