हर किसी की तमन्ना होती है कि उसकी त्वचा हमेशा निखरी रहे। हालांकि एक कड़वा सच ये है कि जैसे जैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा पर एजिंग के साइन दिखने शुरू हो जाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने गौर किया है कि जापानी महिलाएं अपनी जिंदगी के अधिकतर समय जवान ही दिखती हैं। दरअसल उनकी इस सुंदरता के पीछे वो जापानी नुस्खे हैं, जो उनकी त्वचा को बढ़ती उम्र में भी जवान रखने में मदद करते हैं। तो चलिए आज आपको इननुस्खों का सीक्रेट बताते हैं जिसके इस्तेमाल से आप भी अपनी असली उम्र से दस साल कम नजर आएंगे।
दो बड़े चम्मच सफेद चावल ले लें और उसे पानी में अच्छी तरह साफ कर लें। अब चावल को एक सॉस पैन में छान लें और उसमें एक कप पानी डालकर उसे धीमी आंच पर रख दें ताकि चावल अच्छे से पक जाए। जब ये गाढ़े पेस्ट जैसा दिखने लगे तब गैस बंद कर दें।अब इस पके हुए चावल में चार बड़ा चम्मच दूध मिक्स कर लें और उसे मिक्सर में अच्छे से पीस लें।अब एक साफ सूती कपड़े की मदद से इस मिश्रण को छान लें। अब इसमें एक बड़ा चम्मच बादाम का तेल और एक बड़ा चम्मच कॉर्न स्टार्च डालकर तबतक फेंटते रहें जब तक ये पूरी तरह से स्मूद ना हो जाए। जापानी महिलाओं की एंटी एजिंग सीक्रेट क्रीम तैयार हो चुकी है जिसे आप एक ग्लास बॉटल में करीब एक महीने तक फ्रीज में स्टोर करके रख सकती हैं। इस क्रीम को आप रोजाना चेहरे पर करीब 30 मिनट के लिए लगाकर रखें फिर गुनगुने पानी से धो लें। सिर्फ एक हफ्ते में ही फर्क साफ नजर आने लगेगा।
कैमेलिया तेल में ओलिक एसिड के साथ साथ प्रचुर मात्रा में ओमेगा और विटामिन्स पाए जाते हैं जो स्किन के साथ साथ बालों को भी मॉइश्चराइज़ करता है। जापानी महिलाएं मेकअप हटाने, त्वचा को साफ करने और मॉइश्चराइज करने के लिए सदियों से इस तेल का इस्तेमाल करती आ रही हैं। आप भी इस नुस्खे को आजमाएं और एजिंग के निशान को दूर भगा दें।
ग्रीन टी पीने से स्किन डिटॉक्स होती है और आप लंबे समय तक जवां दिखते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि आप इसका फेस मास्क बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए दो बड़े चम्मच ग्रीन टी पाउडर लें। उसे थोड़े से गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद के साथ मिक्स करें और इसे चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर साफ पानी से चेहरा धो लें। ग्रीन टी के एंटीऑक्सिडेंट और एंटीबैक्टेरियल गुण आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखेंगे और बढ़ती उम्र को हावी नहीं होने देंगे।
सीवुड में ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा में कसावट बनाए रखने के साथ साथ उसे हाइड्रेटेड और जवां भी रखते हैं। इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक चौथाई कप सीवुड पाउडर, एक चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच एसेन्शियल ऑयल को गुनगुने पानी में मिक्स कर लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में कम से कम एक बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।आपको बहुत जल्द बेहतरीन फर्क दिखने लगेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…