स्वास्थ्य

जानिये पतंजलि आयुर्वेद के 10 सबसे पॉपुलर उत्पादों के बारे में

बीते कुछ समय में पतंजलि के आयुर्वेदिक उत्पादों ने भारतीय बाज़ार में काफी लोकप्रियता अर्जित की है और आज इसके उत्पादों ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली है. आइये एक नज़र डालते हैं पतंजलि आयुर्वेद के सबसे लोकप्रिय उत्पादों पर.

पतंजलि, बाबा रामदेव द्वारा शुरू किया गया ब्रांड, आज के समय में बेहतरीन आयुर्वेदिक उत्पादनो के लिए जाना जाता है. आइये जानते है पतंजलि के 10 सबसे पॉपुलर उत्पादन और उनकी विशेषताएं:

1. पतंजलि हनी

जब फ्रुक्टोस, विटामिन, खनिज और अन्य पौष्टिक तत्व, शहद के मीठे स्वाद से मिलते हैं, तो आपको पतंजलि शुद्ध हनी मिलता है. इस शहद से आपको अधिकतर स्वास्थ्य लाभ मिलेंगे जैसे प्रतिरक्षा की वृद्धि , वजन घटाना, सुंदर त्वचा, इत्यादि. मूल्य: 1 kg के लिए Rs.260.

 

 

2. पतंजलि दंत कांति टूथपेस्ट

इस टूथपेस्ट के इस्तेमाल से आप बुरी सांस और विच्छेदित दांतों को अलविदा कह सकते हैं लौंग, पुदीना, हल्दी, बबूल और अन्य कई हर्बल सामग्री का एकीकरण, स्वस्थ मुस्कुराहट पाने में आपकी सहायता करेगा. मूल्य: 200 gm  के लिए Rs.75.

 

 

3. पतंजलि आँवला रस

आँवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है. आँवले का रस मुँहासे कम कर देता है, समय से पहले सफ़ेद बाल का इलाज करता है,साथ ही हमारे स्वास्थ्य के काफी लाभदायक भी है. मूल्य: 1 Ltr. के लिए Rs.100.

 

 

4. पतंजलि नूडल्स

पतंजलि नूडल्स गेहूं से बने होते हैं और नियमित नूडल्स की तुलना में इनमें कैलोरी की काफी कम मात्रा होती है. सबसे अच्छी बात यह है कि ये स्वादिष्ट होने के साथ ही हानिकारक अवयवों जैसे – एमएसजी और सीसा से रहित हैं. पतंजलि नूडल्स 70 ग्राम के लिए 15 रुपये.

 

 

5. एलोवेरा जैल

यह आपकी त्वचा और बालों के लिए अच्छा होने के साथ ही आपके बजट में भी आसानी से शामिल हो जाता है. मुसब्बर वेरा (एलोवेरा) विभिन्न त्वचा और स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है और यह काले घेरे और मुँहासे के दागों को कम करने के लिए भी काफी कारगर है. लागत – 80 रुपये के लिए 150 एमएल & 40 एमएल के लिए 40 रुपये.

 

 

6. पतंजलि केश कांति (शैम्पू और बालों का तेल):

केश कांति शैम्पू और बालों का तेल, बाजार में अन्य प्रमुख उत्पादों की तुलना में बहुत कम कीमत पर उपलब्ध है. केश कांति भारतीय बाज़ारों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. लागत- 220 ml शैम्पू के लिए Rs. 75; & 120 ml शैम्पू के लिए Rs. 130.

 

 

7. दिव्य गुलाब जल

पतंजलि का दिव्य गुलाब जल एक बहुत ही उपयोगी उत्पाद है. गुलाब का पानी अपनी टोनिंग गुणों के साथ-साथ सभी फेस पैक में एक प्रमुख घटक के रूप में जाना जाता है. गुलाब के पानी का नियमित प्रयोग एक प्राकृतिक चमक प्रदान करता है. लागत: – 30 एमआर के लिए 120 एमएल.

 

 

8. मुसब्बर वेरा या एलोवेरा शैम्पू

त्वचा लाभ के अलावा, मुसब्बर वेरा भी बालों के झड़ने, रूसी और बालों के सूखापन के इलाज में भी मदद करता है. लागत: – 200 एमएल 75 INR में.

 

 

9. नारियल का तेल

यह मुँहासे और उनके दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है. हालांकि पतंजलि का दावा है कि यह नारियल तेल खाद्य गुणवत्ता का है, फिर भी मैं इसे शरीर और बालों के तेल के रूप में ही उपयोग करती हूं. लागत: – 200 एमएल 65 रुपये पर.

 

 

10. पतंजलि मुसब्बर वेरा या एलोवेरा रस

मुसब्बर वेरा एक बहुत उत्कृष्ट स्वास्थ्य उत्पाद है और इसका उपयोग बाल गिरने, सनबर्न और अन्य स्वस्थ लाभो के लिए किया जाता है. बेहतर परिणामों के लिए इसे पानी के साथ बराबर भागों में मिलाएं और खाली पेट इसका उपयोग करें. मूल्य: 1 Ltr. के लिए Rs.100.

 

इसके उत्पादों की गुणवत्ता का ही कमाल है कि आज पतंजलि के लगभग सभी उत्पाद हर घर में अपनी पैठ बना चुके हैं और दिन पर दिन लोकप्रिय होते जा रहे हैं.

 

वैशाली गर्ग

View Comments

  • मैं बाल गिरने ब सफेद पड़ने की समस्या से काफी परेशान हूँ। मैंने एक साल केश कांति तेल ब मिल्क प्रोटीन शैम्पू भी प्रयोग किया था किंतु कोई प्रभाब नही हुआ।
    कृपया करके मुझे उपयुक्त इलाज बताने का कष्ट करें।

    धन्यबाद।।

  • बालों की समस्या से परेशान हूँ
    बाल गिर रहे हैं और सफेद हो रहे हैं

    • Hum Patanjali Ayurved se directly linked nahin hai. Iske liye aap directly Patanjali Ayurved company se contact kariye - wahin se aapko samoochi information milegi.

  • Hame aapse jud kr utpad nirman krne hetu hamari jameen use krna he jo 5 yekad h pani bhi he aapki help se kheti krna chahte hen mujhe aasha he aap hamari jaroor sunenge...

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago