वो कहते हैं ना “जैसी माँ वैसी बेटी” यह बात जाह्नवी कपूर पर एकदम फिट बैठती है। जाह्नवी कपूर में श्रीदेवी की झलक दिखती है। इतना ही नहीं वह बिलकुल अपनी माँ की तरह या यूं कहें कि अपनी माँ से भी ज्यादा सुंदर दिखाई देती हैं। और उनकी इस सुंदरता के पीछे उनकी माँ श्रीदेवी की मेहनत है।
जाह्नवी कपूर श्रीदेवी के बहुत करीब थीं। वह उनसे कई मेकअप और ब्युटि के गुण सीखा करती थीं। और जाह्नवी की त्वचा और बालों की देखभाल के लिए श्री देवी ने अपनी बेटी को कुछ खास सुझाव दिए हैं। चलिए जानते हैं उस खास सलाह के बारे में।
➡ https://dusbus.com/hi/movie-single-hot-celebrity-mothers-inspiration/
हाल ही में धड़क मूवी की अभिनेत्री “जाह्नवी कपूर” ने “वोग ब्युटि अवार्ड्स” में शिरकत दी थी। जहां उन्होंने ने अपने माँ के बताए कुछ ब्युटि टिप्स शेयर किए। तो चलिये जानते हैं जाह्नवी कपूर के सुंदरता का राज़।
श्रीदेवी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के लिए घर में आम्ला और गुड़हल के फूल को सूखा कर उसे तेल में भिगो देती थीं। उसी तेल से वह हर तीसरे दिन उनकी चंपी कर देती थीं और इसी वजह से उनके बाल इतने खूबसूरत हैं।
जाह्नवी कपूर बताती हैं कि “वह चेहरे पर नाश्ते से बचे हुए फलों का फ़ेसपैक लगाती थीं। इसके लिए वह स्ट्रॉबेरी या अन्य किसी भी फल का इस्तेमाल करती थीं। ताजे फलों का फ़ेस पैक त्वचा को सुंदर भी बनाता है और उसकी चमक को बरकरार रखता है। इस फ़ेस पैक के इस्तेमाल से त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता। क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल की मीलावट नहीं की जाती है।
वाकई जाह्नवी कपूर की त्वचा और बाल का जवाब नहीं। धड़क मूवी में जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत लगी हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…