जयपुर की बाांधनी साड़ियाँ बहुत सी महिलाओं को पसंद आती है, अभी के समय में आपको हर जगह पर इस साडी का चलन देखने को मिल जाएगा, इस साडी की खासियत यह है कि ये साडी काफी ज्यादा हल्की होती है जिससे हर कोई आसानी से संभाल सकता है। इस साडी को आप हर तरह के पार्टी या फंक्शन में पहन सकती हैं।
तो चलिए फिर आज हम आपको स्पेशल जयपुर की बांधनी साड़ी का एक सुंदर सा कलेक्शन दिखाएंगे। जिसे देखने के बाद आप भी अपने आपको बांधनी साड़ी पहनने से रोक नहीं पाएँगी।
लाल रंग की बंधेज चिनों साड़ी पर जरदोजी की कढ़ाई और गोटा पट्टी से बने बॉर्डर वाली ये साड़ी हर महिला पर बहुत ही शानदार लगेगी। आपका स्किन कलर कैसा भी हो आपके ऊपर ये लाल रंग की साड़ी बेहतरीन ही दिखाई देगी। साड़ी के बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज साड़ी की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है।
मस्टर्ड यलो और लाल रंग की कॉटन साड़ी को बांधनी डिजिटल पैटर्न में डिजाइन किया गया है, जो इस साड़ी को शानदार लुक दे रहा है। आप इस साड़ी को शादियों, त्योहारों और कई अन्य किसी भी सामाजिक कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
गुलाबी रंग की इस बनारसी बांधनी साड़ी में प्रीमियम डुपियन रेशम सामग्री का इस्तेमाल करते हुए बढ़िया से काम किया गया है। जरी और चमकीले रंगों से समृद्ध इस बनारसी बांधनी साड़ी को शादियों और अन्य कई त्योहारों पर पहनने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसके पल्लू पर बॉक्स स्टाइल डिज़ाइन बनाया गया है जो इसके लूक में चार चाँद लगा रहा है।
हरे रंग की यह सिल्क साड़ी जिस पर आरी, बंधेज, कटदाना, धागा, और जरदोजी की कढ़ाई की गई है, हर किसी पर खूबसूरत लगेगी। गोटा पट्टी का बॉर्डर इस साड़ी के आकर्षण को दुगना कर रहा है। आप इसे फ्रंट पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल में भी आराम से पहन सकती हैं।
गहरा लाल रंग बहुत से लोगों को पसंद होता है और यह रंग काफी अच्छा भी लगता है। इस गहरे लाल रंग की साड़ी पर जरी बुनाई का बॉर्डर साड़ी को एक यूनिक लुक दे रहा है। इसके अलावा साड़ी के बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज आपको शानदार गेटअप देगा।
नीले रंग की कॉटन साड़ी पर सफेद रंग के बिखरे डॉट्स, ऐसे दिख रहे है, जैसे मानो कि रातों में जगमगाते सितारे। इस साड़ी के संग डिजाइनर ब्लाउज इस बांधनी साड़ी को यूनिक लुक देने का काम करेगा।
नारंगी रंग की कॉटन साड़ी पर नीला कंट्रास्ट रंग और सुंदर पैटर्न में बिखरे सफेद रंग के डॉट्स साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे है। इसके अलावा इस साड़ी का वजन इतना कम है कि इसे पहनने के बाद आपको काफी ज्यादा आरामदायक महसूस होगा।
गुलाबी बांधनी रेशम साड़ी को जरी बॉर्डर, जरदोजी, गोटा, टिकी, डोरी और पील कढ़ाई के संग तैयार किया गया है। यह साड़ी देखने में बेहद खूबसूरत है। इस सिल्क साड़ी का चौड़ा बॉर्डर और आंचल साड़ी को बहुत ही यूनिक लुक दे रहा है।
हरे रंग के खूबसूरत शेड पर गुलाबी और क्रीम कलर का बॉर्डर बहुत ही मनमोहक दिखाई दे रहा है। इसके अलावा साड़ी के आंचल पर बना हरे और गुलाबी रंग का फूल साड़ी के आंचल को डिज़ाइनर लूक दे रहा है।
लाल और गुलाबी रंग का कलर कॉन्बिनेशन तो हमेशा ही हिट रहता है। इस साड़ी को चांदी की गोटापट्टी और आरी वर्क से बनाया गया है। खास अवसर को और भी खास बनाने के लिए कुछ इस तरह की साड़ियों का प्रयोग किया जा सकता है।
मरून रंग की ये जॉर्जेट साड़ी पर बांधनी प्रिंट और जरी की कढ़ाई की गई है। इसके साथ ही इस साड़ी के चारों ओर गोटा, कसाब और मोतियों की कढ़ाई है। पारंपरिक लूक पाने के लिए ये साड़ी एक आदर्श विकल्प साबित हो सकती है।
लाल रंग की बांधनी सिल्क साड़ी पर रेशम और आरी की कारीगरी की गई है। साड़ी के बीच-बीच में रेशम के धागों से डिजाइनिंग की गई है। साड़ी के पल्लू में भी आपको खूबसूरत कढ़ाई देखने को मिलेगी।
पीले रंग की सिल्क साड़ी पर नारंगी और भूरे रंग का कंट्रास्ट कलर है। गहरे और हल्के रंग का यह समन्वय बेहद ही अद्भुत है। साड़ी पर सुंदर सफेद रंग के डॉट्स पेटर्न बनाए गए है। बांधनी डिज़ाइन का यह नया रंग और स्टाइल आपको फ्रेश लूक दे सकता है।
मरून रंग की इस साटन साड़ी को गोटा और मिरर कढ़ाई के साथ तैयार किया गया है। इस साड़ी के पल्लू पर हेवी वर्क किया गया है, और साड़ी के बीचो-बीच आपको शानदार डिज़ाइन देखने को मिलेगा।
इस गुलाबी और नारंगी बंधनी साड़ी पर जैक्वार्ड जरी की बुनाई की गई है। अगर आप एक लाइट वेट और सुंदर बांधनी साड़ी की तलाश में हैं तो हमें पूरा यकीन है कि आपकी यह तलाश इस साड़ी को देखने के बाद समाप्त हो जाएगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…