Most-Popular

जानिये कैसे लोगों ने अभी से शुरु कर दी है दिवाली की तैयारियां

दिवाली या जिसे दीपावली भी कहते है, हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है. इस दिन लोग दिये जलाकर अपने घर में फैले अंधकार को मिटाते है. दिवाली से पूर्व ही दिवाली की तैयारी शुरू हो जाती है. घर की साफ़ सफाई , घर को नए रंग में रंगना , बाजार तैयारी लोग पहले से ही शुरू कर देते है, ताकि आखिरी समय में कोई चीज़ अधूरी न रह जाए.

इस साल दिवाली १७ अक्टूबर को है. डेट देखकर आप सोच रहे होंगे, अभी तो बहुत टाइम है, लेकिन बाज़ार में अभी से रौनक शुरू हो गयी है.

दिवाली को लेकर बहुत सी मान्यताएं है. उत्तर भारत में ये मान्यता है, अयोध्या के राजा दशरत के पुत्र श्री राम जी १४ साल के वनवास के बाद अपने राज्य लौटे थे.

राज्य के लोगों ने उनके आगमन पर घी के दिये जलाकर उनका स्वागत किया और इस तरह दिवाली का ये त्योहार मनाया जाने लगा. वही दक्षिण भारत में दिवाली एक दिन पहले मनाई जाती है, नरकासुर राक्षस की वध की ख़ुशी में.

भगवान श्रीकृष्ण द्वारा नरकासुर का वध हुआ और अंधकार से जूझ रहे राज्य में खुशहाली आई. दिवाली से एक दिन पहले धनतेरस मनाई जाती है और अगले दिन गोवर्धन पूजा और भाईदूज.

दिवाली वाले दिन घर की साफ सफाई करने के बाद दिये और तरह तरह की रंग बिरंगी लाइटों से घर को सजाया जाता है. गणेशजी और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है, ताकि घर में सुख समृद्धि बनी रहे. इसके बाद अपने परोसी और रिश्तेदारों में मिठाई बाटी जाती है और तोहफे भी.

अब बाज़ार में फेस्टिव कलेक्शन आने के साथ दिवाली की तैयारी शुरू हो गयी है. लोग अपने परिवार के साथ बाज़ार और मॉल्स में शॉपिंग करने जा रहे है. अपने और अपने परिवार वालों के लिए तोहफे लेने के लिए बाजार में लोगो की धूम लगी है. कपड़ों की शॉपिंग के साथ साथ घर सजाने की भी शॉपिंग हो रही है. लाइट ,कंडेल सब मार्किट आ चुके हैं.

चीन के साथ हो रहे उतार चढ़ाव का नज़र मार्किट में भी दिख रहा है. लोगो में चीनी सामान के प्रति रुझान कम और दूसरे प्रोडक्ट्स पे ज़्यादा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा, कि मार्किट अब का नया आता है.

अगर अपने तैयारी शुरू नहीं की है, आलस के कारण तो देर न करें | कम से कम कपड़ों की खरीदारी शुरू करें,क्योंकि अभी का कलेक्शंस और शुरुवाती ऑफर्स आपको बाद में नहीं मिलेंगे. देर न करें जल्दी अपने फॅमिली के साथ शॉपिंग करनी शुरू कर दें.

श्रेया सिन्हा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago