एलर्जी कैसी सी भी, हो हमेशा अनावश्यक परेशानी में डाल देती है और इसके कारण कई बार हम बहुत परेशान भी हो जाते हैं। सबसे अधिक समस्या उस एलर्जी से आती है जिसमें हमें खुजली की शिकायत होती है। यह खुजली कभी- कभी बेहद तीव्र होती है जिसके कारण कई बार खुजलाने पर त्वचा छिल तक जाती है।
आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी ही कष्टदायी एलर्जी को दूर करने के घरेलू नुस्खों के बारे में जो आपकी समस्या को आसानी से दूर कर देंगे:-
1. त्वचा में एलर्जी के लिए आप नारियल के तेल में कपूर मिलाकर त्वचा के एलर्जी वाले हिस्से में लगाएं। इससे आप जल्द ही आराम महसूस करेंगे और एलर्जी से मुक्ति पा लेंगें।
2. अगर आप नाक की एलर्जी से परेशान है तो पानी को हल्का गर्म करके उसमें नमक मिलाये और थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर उसके गरारे करें। इससे आपके गले और नाक के धूल के कण निकल जाते हैं और एलर्जी भी खत्म हो जाती है।
3. आप त्वचा की एलर्जी को एलोवेरा से भी दूर कर सकते हैं। इसके लिए इसके रस को एलर्जी वाली त्वचा पर लगाये और लगा रहने दें। ये आपको ठंडक देगा और खुजलाहट भी खत्म कर देगा।
4. नीम का प्रयोग भी एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है। इसके एंटीबायोटिक गुण एलर्जी को दूर करते हैं। इसके लिए इसके पत्तों को पानी में भिगोकर पीस लें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को त्वचा पर लगाये आप शीघ्र ही असर देखेंगे।
5. आंखों में एलर्जी होने से काफी समस्या हो जाती है और आंखों में जलन होने लगती है। कभी कभी आंखे खोलने में भी दिक्कत होती है और आँख से आँसू भी आने लगते हैं। आंखों को ठंडे पानी से धोने पर इस प्रकार की एलर्जी से आराम मिलता है।
6. त्वचा में अगर एलर्जी के कारण खुजली होती है तो चंदन को पीस कर उसमें अगर नींबू का रस मिलाकर त्वचा में लगाया जाए तो यह बहुत जल्दी आराम पहुंचाता है।
7. एलर्जी वाली त्वचा में कोई भी एंटीबायोटिक क्रीम जैसे कि बोरोप्लस आदि को भी लगाया जा सकता है या बर्फ मलने पर भी आराम मिलता है।
प्रातिक्रिया दे