Most-Popular

इस तरह अपने कान साफ़ करिये सुरक्षित तरीके से: चित्रों सहित

कानों में पानी चला जाने या अन्य बाह्य तत्वों के कान में प्रवेश कर जाने से कान में गंदगी जमा हो जाती है. जिससे कानों में खुजली, दर्द या कम सुनाई देना, कान बंद होना आदि समस्याएँ उत्पन्न हो जाती है.

अधिकतर हम इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए कान में अनेकों घरेलू और बाह्य उपाय करते है, परन्तु हमें लाभ प्राप्त नहीं होता. तो अब परेशान मत होईये हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिन्हें आजमाकर आप कान की गंदगी को समाप्त कर कान को साफ कर सकते है.

कान साफ करने के उचित घरेलू नुस्खे एवं उपाय

• सैलाइन सल्यूशन

एक चम्मच नमक और आधे कप पानी को मिलाकर हल्का गरम करें. अब थोड़ा ठंडा होने पर इसे कान में रुई की सहायता से बूँद-बूँद करके डालें. अब पानी बाहर निकाल दें. इस उपाय से कान की गंदगी पानी के साथ बाहर आ जाएगी और कान का दर्द भी समाप्त हो जाएगा.

• हाइड्रोजन पैराऑक्साइड

कुछ मात्रा में पानी लें और उसका केवल 3 प्रतिशत हाइड्रोजन पैराऑक्साइड पानी में मिलाएँ. अब इसे कान में डालें और थोड़ी देर बाद कान को पलट दें, जिससे पानी और गंदगी दोनों बाहर निकल जाएंगे और कान साफ हो जाएगा.

• बेबी ऑइल या मिनरल ऑइल

थोड़ी सी रुई को बेबी ऑइल या मिनरल आयल में भिगोकर, रुई की सहायता से तेल को कान में डालें. तेल डालने के बाद रुई से कान के छेद को ढक दें. इससे तेल बाहर नहीं निकलेगा और तेल के प्रभाव से कान के वैक्स मुलायम हो जाएँगे. जिससे वह आसानी से नरम होकर कान से बाहर निकल जाएगा.

• वेनिगर और अल्कोहल

निश्चित मात्रा में विनिगर और अल्कोहल को मिलाकर रख लें. जब भी कान में गंदगी या दर्द महसूस हो तब इस मिश्रण की कुछ बूंदों को कान में डाल ले . यह कान की गंदगी को पूर्णतया समाप्त कर देगा.

• ऑलिव ऑइल

रात को सोने से पहले ऑलिव ऑइल या जैतून के तेल की कुछ बूँदें कान में डालकर सोएँ.यह उपाय 3-4 दिन तक निरंतर अपनाएँ. जिससे कान का मेल और गंदगी फूलकर स्वतः ही कान से बाहर निकल जाएगी.

• गरम पानी

सादा पानी को किसी स्वच्छ पात्र में हल्का गुनगुना कर ले. अब इस पानी को थोड़ा-थोड़ा करके कान में डालें और बाहर निकाल दे .इससे गरम पानी के प्रभाव से गंदगी पानी के साथ बाहर आ जाएगी.

• प्याज

प्याज को हल्का सा बफाकर उसका रस निकाल ले .इस रस को कान में रुई की सहायता से थोड़ा-थोड़ा डालें.जिससे गंदगी बाहर निकल जाएगी और कान साफ हो जाएगा.

अतः इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप अपने कान की गंदगी को समाप्त कर सकते है. जिससे आपको कान के रोगों से मुक्ति और राहत प्राप्त हो सकती है.

 

Shalu Mittal

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago